News-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम 13 मार्च को
डूंगरपुर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में होगा सीधा प्रसारण
डूंगरपुर, 11 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 मार्च को शाम 4 बजे वर्चुअल माध्यम से देश के 523 जिलों के लगभग 1 लाख लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं की ऋण राशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और लाभार्थियों से संवाद, वंचित समूहों को ऋण की मंजूरी, सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को नमस्ते आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट का वितरण करेंगे। शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार जिम्मेदारी तय की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक अशोक शर्मा से कार्यक्रम की रूपरेखा, लाभार्थियों, बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, मंच संचालन, कार्यक्रम स्थल, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी, वेब कास्टिंग, मेडिकल टीम की तैनाती, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में एडिशनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सुनील डामोर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी बी.एल. पीतलिया, जिला रसद अधिकारी विपिन जैन, नगरपरिषद आयुक्त प्रभुलाल भाभोर, भक्तेश पाटीदार उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal