Dungarpur-11 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-11 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-डाकघर व उप डाकघरों में आधार अपडेशन का कार्य शुरू

डूंगरपुर, 11 सितम्बर। भारतीय डाक विभाग डूंगरपुर मंडल के प्रधान डाकघर डूंगरपुर, सागवाड़ा, बिछीवाड़ा, आसपुर एवं साबला उप डाकघर में नए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में सुधार करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधान डाकघर डूंगरपुर में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एवं सागवाड़ा, बिछीवाड़ा, आसपुर एवं साबला उप डाकघर में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है। डाकघर डूंगरपुर के अधीक्षक ने बताया कि आधार का नया पंजीकरण निःशुल्क है तथा अन्य बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क 100 रूपए एवं अन्य अपडेट (नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल, लिंग एवं ई-मेल) का शुल्क 50 रूपए है। इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के माध्यम से सीईएलसी के तहत शाखा डाकपाल द्वारा शाखा डाकघरों में 5 वर्ष तक के बच्चों का नया आधार बनाने व मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा है जो घर बैठे ही प्राप्त की जा सकती है। अपने गांव के शाखा डाकपाल या डाकिए से सम्पर्क कर घर बैठे 5 वर्ष से काम आयु के बच्चों के आधार कार्ड बना सकते हैं।  

News-डूंगरपुर का थाणा गांव का राउमावि हो रहा मंजिल प्रोजेक्ट में लाभांवित

डूंगरपुर, 11 सितंबर। चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन  (सीआईएफएफ) के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सर क्रिस्टोफर एंथनी होन, कार्यकारी निदेशक मंजुला सिंह, कार्तिक श्रीनिवासन,वंदना बाहरी और पद्मा कुमार,आशीष मुखर्जी, श्रीजिता मजूमदार,स्मृति चावला और आईपीई ग्लोबल की अरिमा सिंह ने डूंगरपुर जिले के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाना स्थित मंजिल इंटरवेंशन स्कूल का दौरा किया। जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्राओं से मंजिल प्रोजेक्ट द्वारा स्कूल मे आयोजित सभी गतिविधियों और व्यावसायिक शिक्षा के संचालन के बारे में चर्चा की। स्कूल के संस्थाप्रधान कल्पना गर्ग,व्यावसायिक प्रभारी, सभी स्टाफ और छात्राओं ने प्रोजेक्ट मंजिल द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

संस्था प्रधान ने यह भी कहा कि मंजिल द्वारा स्कूल में चलाई जा रही सभी गतिविधियों से छात्र, स्कूल स्टाफ और व्यावसायिक प्रशिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। छात्रों द्वारा दी गई सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की सीआईएफएफ के संस्थापक और प्रबंध निदेशक क्रिस होन और कार्यकारी निदेशक मंजुला सिंह ने सराहना की।

इस अवसर पर मंज़िल परियोजना से रत्ननाभ पाठक, राहुल उपाध्याय और देवेन्द्र दर्जी एवं विद्यालय परिवार से संस्थाप्रधान कल्पना गर्ग, उपप्रधानाचार्य बसंत गर्ग,प्रथम सहायक सुभाष कलाल, व्यावसायिक प्रभारी विजयता यादव, स्वाति शुक्ला, सुनीता यादव, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह आज़ाद एवं अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

News-असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए हर क्षेत्र में सिविल ड्रेस में भी हो मॉनिटरिंग: प्रभारी मंत्री खराड़ी
टीएडी एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए बैठक, दिए दिशा निर्देश

डूंगरपुर, 11 सितम्बर। जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री खराड़ी ने असामाजिक गतिविधियों को रोकने तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिन्हित क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में भी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश बुधवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभाग वार कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए।

उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पत्थर बाजी की घटनाओं को रोकने के लिए किए गए प्रयासों तथा उसके फल स्वरुप ऐसी घटनाओं में कमी आने के सकारात्मक परिणाम की सराहना करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में गणमान्य लोगों को भी संपर्क नंबर देने, थाना सर्किल बार प्रभारी की जवाबदेही तय करने की बात कही, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल दी जा सके।

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को भी रात्रि के समय प्रभावी पेट्रोलिंग करने, स्कूल एवं महाविद्यालय में प्रार्थना सभा में पुलिस के माध्यम से संवाद एवं विधिक जानकारी कार्यशाला आयोजित करवाने, और असामाजिक गतिविधियों में पकड़े गए लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करने की जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए एरिया डोमिनेशन, गांव का संवाद कार्यक्रम, तेज रफ्तार वाहनों की विरुद्ध कार्यवाही, सोशल मीडिया पर प्रभावी मॉनिटरिंग सहित अन्य जानकारी प्रदान की।

बैठक में बजट घोषणा में स्वीकृत हुए कार्यों की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि सभी में भूमि चिन्हीकरण कर लिया गया है वही शिल्पग्राम हेतु भूमि चिन्हीकरण किया जा रहा है। बैठक विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता ने विद्युत सप्लाई की जानकारी देते हुए बताया कि बारिश में खराब हुई उपकरणों को बदला जा रहा है साथ ही जिले में सोलर ऊर्जा के 11 प्लांट स्वीकृत करने की जानकारी दी। इस मौके पर जिला प्रमुख सुर्या अहारी, सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, समाजसेवी हरीश पाटीदार ने शहरी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई में आ रही बाधा, सीवरेज एवं अन्य कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों से आवागमन में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित कंपनी को कार्य पूर्ण होने के साथ ही सड़कों को सही करवाने हेतु पाबंद करने निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री खराड़ी ने आईसीडीएस विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारी को पोषाहार वितरण की प्रभावी जांच व निरीक्षण के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या ने छात्रावास से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि बालिका छात्रावास में संबंधित कार्मिकों पर कार्यवाही की गई है वहीं सभी बालिका छात्रावास में पुलिस गश्त करवाई जा रही हैं। उन्होंने मेस कमेटी के गठन आकस्मिक निरीक्षण आदि की जानकारी दी। हॉस्टल के सितारे के नवाचार के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि आज ही प्रधानमंत्री आवास के 9148 नए लक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिसमें से 2500 की स्वीकृति आज ही जारी करने का कार्य किया गया है तथा अन्य प्रगति रत है। उन्होंने घुमंतु परिवारों के लिए की गई सर्वे की जानकारी भी दी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले में आज ही 11 नवीन पशु चिकित्सक की नियुक्ति हुई है साथ ही 14 सितंबर से शुरू होने वाले टोल फ्री 1962 नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि इससे एक कॉल पर मोबाइल वैन पहुंचकर उपचार दे सकेगी।

बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा में वर्षा से अतिवृष्टि के कारण प्राप्त प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री खराड़ी ने कृषि विभाग से संबंधित जानकारी लेते हुए कृषि के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों, कृषि योजनाएं सहित अन्य राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने नवनिर्मित भवनों के विभिन्न विभागों में उद्घाटन के लिए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथा नियमानुसार शिलान्यास कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारी को जहां खम्भो पर विद्युत लाइन सही नहीं तथा विद्युत से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी से सड़क मरम्मत, टूटे पुलियो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के तहत जो सड़के खोदी गई हैं, उनको शीघ्र ही ठीक करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला प्रमुख सुर्या अहारी, नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, उप सभापति सुदर्शन जैन, समाजसेवी हरिश पाटीदार, बंशीलाल कटारा, उपवन संरक्षक रंगास्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

News-किसान आयोग के अध्यक्ष चौधरी कृषक संवाद कार्यक्रम में सीधे रूबरू हुए किसानों से
किसानों ने भी मुखरता से रखे सुझाव

डूंगरपुर, 11 सितम्बर। किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी ने कहा कि किसानों का आर्थिक रूप से उन्नयन करना सरकार की पहली प्राथमिकता है और इस हेतु ही किसान संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सीधे उनके बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। यह बात उन्होंने बुधवार को राजमाता विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम डूंगरपुर में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की महत्ता समझकर किसान भाईयों ने यहां आकर मुखरता के साथ अपने सुझाव रखें तथा यहां की भौगोलिकता के अनुसार समस्याओं को बताया है, एक-एक विचार को अंकित किया गया है तथा सक्षम स्तर तक पहुंचाकर समधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जिले में डेयरी प्लान्ट लगवाने के सुझाव को गंभीरता के साथ पूर्ण करने हेतु प्रयास करने की बात कही वहीं जैविक खेती को बढ़ावा देने, जैविक खेती हुए सरकार द्वारा मार्किंटिंग एवं अलग से मंडी चलने की भी जानकारी दी। उन्होंने भीखा भाई नहर परियोजना विस्तार, चारदिवारी, अनुदान, फसल बीमा, मुआवजा सहित अन्य सुझावों को भी सक्षम स्तर तक पहुंचाकर समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण पं्रयास करने की बात कही। उन्होंने बतौर किसान आयोग अध्यक्ष राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि में दो हजार का अतिरिक्त सहयोग देने की पहल की सराहना कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में छोटे एवं सीमांत कृषकों को अपनी आय बढ़ाने के लिए फलदार वृक्ष लगाने, पोल्ट्री फार्म, दुग्ध उत्पादक पशु पालन, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन का भी सुझाव दिया।
इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबुलाल खराडी ने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उन्नति के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने फसल बीमा, गिरदावरी, जैविक खेती तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा किसानों के हितों में लिए गये निर्णयों की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक सागवाडा शंकर डेचा ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे किसानों को अपनी बात रखने का सीधा मंच मिला है और जो समस्याएं तथा उनके संदर्भ आयें सुझाव पर अमल करते हुए निश्चित रूप से उनका समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने बतौर किसान आने वाली समस्याओं को बताते हुए उनके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से किये जा रहें प्रयासों के बारें में बताते हुए कहा कि किसान को भी जागरूक होकर योजनाओं से लाभ उठाना होगा। उन्होंने जनजाति क्षेत्र में सभी वर्ग के किसानों को कृषि बिजली निःशुल्क, गिरदावरी क्षेत्रवार सर्वे कराने जैसे सुझाव दिए। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा ने कहा कि हमें ऐसे समन्वित प्रयास करने होंगे तथा क्षेत्र अनुसार ऐसी योजनाएं बनानी होंगी जिससे बदलाव आए। समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने जिले की भौगोलिकता बताते हुए पंचायत समिति स्तर तक दुग्ध संग्रहण सेंटर खोलने, बारह क्षेत्र अनुसार अनुकुलित बीज हेतु प्रोसेसिंग युनिट खोलने तथा उचित दाम पर उपलब्धता की बात कही। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले में चल रही कृषि और उद्यानिकी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ये अतिथि रहें मंचासीन

कार्यक्रम जनजाति क्षेत्रीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य, किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, विधायक सागवाड़ा शंकर डेचा, नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, समाजसेवी हरीश पाटीदार, प्रभु पंडया, बंसीलाल कटारा, उप सभापति सुदर्शन जैन, धान बिछीवाड़ा देवराम रोत, प्रधान सागवाड़ा ईश्वर सरपोटा, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, किसान संगठन के जिला अध्यक्ष गोविंद पाटीदार, भूरालाल पाटीदार अतिरिक्त निदेशक कृषि उदयपुर, पार्षद अशोक चौबीसा तथा गणमान्य अतिथियों के विशिष्ट आतिथ्य में कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस मौके पर परंपरागत तरीके से अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संयुक्त निदेशक कृषि परेश पण्डया ने कृषक सवांद कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में कृषक एवं पशुपालक मौजूद रहे।  कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन हार्टीकल्चर उपनिदेशक दलसिंग गरासिया ने किया तथा संचालन धनेश्वर पण्डया ने किया। इस अवसर पर पुनमचंद लबाना, प्रगतिशील पशुपालक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहें।

सुझाव पत्रक में किसानों ने दिए सुझाव कृषक संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कृषकों को जनकल्याणकारी किसान योजना पुस्तिका के साथ ही सुझाव पत्रक विपरीत किए गए हैं जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों के बारें में अंकित किया है।

इन्होंने रखे सुझाव

संवाद कार्यक्रम के तहत नाथुलाल पाटीदार, नटवर सिंह चौहान, लल्लू राम पाटीदार, खातुराम रोत, ईश्वर सिंह, भरत परमार, प्रभु पटेल, प्रकाश चंद्र ननोमा, खेमराज डेडोर, यशपाल, गौरीशंक कटारा, राकेश सहित अन्य प्रगतिशील किसानों ने सुझाव रखे।

यह रखे प्रमुख सुझाव

वन्य जीव से सुरक्षा हेतु तारबंदी की जगह चारदिवारी की योजना बने, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बड़े डेयरी प्लांट को लगाया जाए, बागवानी को बढ़ावा देने के लिए आम की फसल बीमा को जनवरी से जून तक किया जाए, खरीफ फसल 2023 के फसल खराबा में जो वंचित रहे  उन्हें मुआवजा दिलाया जाए, सिंचाई के लिए भीखा भाई नहर को चिखली-चौरासी क्षेत्र तक बढ़ाया जाए, फसल बीमा का पूरा लाभ दिलवाया जाए, सहकारी समिति पर समय पर खाद उपलब्ध करवाया जाए, ट्रैक्टर की जगह गाय पर अनुदान दिया जाए ताकि जैविक खेती को बढ़ावा मिले, गोबर संयंत्र की स्थापना हो, जैविक खेती को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए, नवीन बीज एवं फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाएं, बीमा ऐच्छिक किया जाए, सोयाबीन का दाम निर्धारित किया जाए, कुओं का गहरीकरण किया जाए, बकरी एवं भैंसों का भी बीमा किया, मनरेगा के तहत बबुल की झाडियां कटवाई जाए, जल जीवन मिशन में पानी की सप्लाई का समय निर्धारित हो आदि सुझाव प्रमुखता से दिए गए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal