News-दिल्ली में आयोजित 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में डूंगरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे राजेश यादव
डूंगरपुर, 12 अगस्त। 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजेश यादव को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा राजस्थान के 50 जिलों में से समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डूंगरपुर के राजेश यादव का चयन हुआ हैं। जिन्हें भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह आईडीसी 2024 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर जिले के युवाओं में खुशी का माहौल बना हैं। राजेश यादव अभी वर्तमान में मास्टर ऑफ राजनीतिक विज्ञान द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के साथ युवाओं के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। राजेश ने जिले के युवा साथियों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने एवं सेल्फी विद हर घर तिरंगा के अन्तर्गत सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करने एवं शपथ लेने का आह्वान किया। राजेश सिर्फ एक प्रतिभागी नहीं हैं बल्कि राजस्थान की शान है जो दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार रखेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए बधाई देने वालों में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अमृतलाल सालवी, रमेशचन्द्र मीणा, सुरेश कुमार, बाबुलाल यादव, निलेश यादव शामिल हैं।
News-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
तेज रफ्तार वाहनों पर हो सख्त कार्यवाही
डूंगरपुर, 12 अगस्त। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौधरी ने निर्देशित किया कि यातायात नियमों के विरुद्ध तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएं जिससे तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें।
बैठक में यातायात प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों के अंतर्गत वाहन चलाते हुए हेलमेट का उपयोग नहीं करने पर एक हजार तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर भी एक हजार रुपए का जुर्माना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि माह जुलाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 1142 प्रकरणों को दर्ज करते हुए 3 लाख 59 हजार 600 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही करते हुए 482 ओवरलोड वाहनों, 270 नो पार्किंग, 198 हेलमेट नहीं पहनने, 28 सीट बेल्ट नहीं लगाने, 22 प्रकरण वाहन चलाते हुए मोबाइल उपयोग करने तथा 142 प्रकरण अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। बैठक के प्रारंभ में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट विभागवार प्रस्तुत की।
बैठक में सीईओ चौधरी ने नगर परिषद् को गड्ढों की मरम्मत हेतु वार्ड वाइज रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए वहीं चिकित्सा विभाग को एंबुलेंस के लोकेशन की रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों द्वारा जहां-जहां कार्य चल रहे हैं वहां सुरक्षा दृष्टिकोण से संकेतक लगवाने की जानकारी दी वहीं पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता ने सड़कों पर किए जा रहें मरम्मत कार्यों की सूची प्रस्तुत की।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी अनिल माथुर ने बताया कि बाल वाहिनी तथा निजी वाहन चालकों के साथ बैठक आयोजित कर यातायात नियमों को बताते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया है। बैठक में सीईओ ने विद्यालयों, महाविद्यालय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ सहभागिता में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
News-स्वतंत्रता दिवस समारोह में अस्त्र, शस्त, ज्वलनशील पदार्थ नहीं लाने के निर्देश
डूंगरपुर, 12 अगस्त। लक्ष्मण मैदान, डूंगरपुर में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी दर्शकगणों एवं आम जनता को सुरक्षा की दृृष्टि से अस्त्र, शस्त, ज्वलनशील पदार्थ, अटैची, बैग आदि सामान (अन्य संदिग्ध सामान) समारोह स्थल पर नहीं लेकर आने के निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति के बारे में यदि आपको कोई जानकारी मिले तो निकटतम पुलिस थाने, पुलिस कंट्रोल रूम, डूंगरपुर के टेलीफोन नंबर 02964-230344 अथवा 100 नंबर पर अविलम्ब सूचना देने की अपील की गई हैं।
News-महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी बैठक 20 अगस्त को
डूंगरपुर, 12 अगस्त। महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी अपराधिक प्रकरणों के शीघ्र एवं सफल निस्तारण विचार विमर्श के लिए बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 20 अगस्त को सायं 3.30 बजे आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कुलराज मीणा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक संबंधी सूचना एवं गत बैठक की पालना प्रतिवेदन 17 अगस्त से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।
News-जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक 20 अगस्त को
डूंगरपुर, 12 अगस्त। जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कुलराज मीणा ने दी।
News-नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत
डूंगरपुर, 12 अगस्त। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वार नशे के दुष्परिणाम, जागरूकता, रोकथाम के लिए चलाए जा रहे भियान के तहत सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास नवाडेरा में छात्रावास अधीक्षक मोहन मीणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्रावास में आवासीय छात्रों एवं कर्मचारी गण छात्रावास अधीक्षक ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों व परिवार को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में इसकी जागरूकता नहीं लाई गई तो भावी पीढ़ी को इसके दुष्परिणामों से कोई नहीं बचा पाएगा। हम सब का कर्तव्य है कि जागरूकता से भविष्य में होने वाली गंभीर परिस्थितियों व नशे से होने वाली बीमारियों को बताते हुए सभी को नशे से दूर रहने का आह्वान करना होगा। उन्होंने छात्रों, कर्मचारियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्रावास में उपस्थित छात्र तथा छात्रों के परिजन अनुतोष रोत, कमलेश परमार व योगेश बरंडा सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal