News-रक्तदान शिविर का आयोजन 15 दिसम्बर को
डूंगरपुर, 12 दिसम्बर। राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 15 दिसम्बर को जिले में आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान से राज्य में कुल 60 हजार या इससे अधिक रक्त यूनिट्स का संग्रहण करने का लक्ष्य है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि जिले में प्रत्येक ब्लड सेंटर को 250 रक्त यूनिट्स का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन जनकल्याण कार्य के लिए अधिकाधिक भागीदारी आवश्यक है। जिले में स्थित विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कराया जाना है। ब्लड बैंक प्रभारी मय स्टॉफ आवश्यक उपकरण के साथ 15 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक शिविर स्थल विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम के मैरिज हॉल में रक्त एकत्रित करने एवं समय पर उपस्थिति देने के निर्देश दिए है। इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए संयुक्त सचिव एवं प्रांतीय सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के पदमेश गांधी को इस रक्तदान शिविर का सदस्य मनोनित करते हुए शिविर संबंधित समस्त व्यवस्थाएं एवं शिविर संचालन का दायित्व सौपा गया है। उपरोक्त रक्तदान शिविर की व्यवस्थाएं नगरपरिषद डूंगरपुर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी डूंगरपुर द्वारा की जाएगी।
News-'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन
चित्तौड़गढ़ 12 दिसंबर। राज्य सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार प्रातः इंदिरा गांधी स्टेडियम से कलेक्ट्रेट होते हुए सुभाष चौक तक रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। रन फॉर विकसित राजस्थान को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें छात्र वर्ग मे प्रथम स्थान कीर्श सेन, द्वितीय स्थान सूरज सिंह एवं तृतीय स्थान सावंत सुखवाल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग मे प्रथम स्थान अर्पिता जाट, द्वितीय स्थान मोनिका कुमावत, तृतीय स्थान मंजू रेगर ने प्राप्त किया। इन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम रामचंद्र खटीक, एएसपी सरिता सिंह, जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर, सीडीइओ प्रमोद कुमार दशोरा एवं हिंदुस्तान जिंक के हेड सहित अधिकारी कर्मचारी पुलिस जवान छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
News--प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की कार्यशाला आयोजित
डूंगरपुर, 12 दिसम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति, डूंगरपुर के सभागार में संजीव कुमार पण्ड्या क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग उदयपुर के निर्देशों में पीएमएफएमई-एसजीएमयू कार्यशाला व स्पॉट पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। एसपीएमयू टीम सदस्य रिंकु गोयल ने योजना संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को देते हुए बताया कि योजना के तहत नए उद्योग लगाने तथा पुराने उद्योग का विस्तार करने पर उद्यम लागत की 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपए तक पूंजी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। योजना के तहत उद्यमियों व किसानों द्वारा मसला चक्की, आटा चक्की, ब्रेड बिस्किट, फ्रुट बटर खोया, मावा, अचार, सौस, ज्यूस संबंधित उद्योग स्थापित किए जा सकते है। कार्यशाला में मण्डी समिति के सहायक सचिव जी.एस.नरूका ने उपस्थित उद्यमियों किसानों को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिए सुझाव दिए। कार्यशाला में राम प्रकाश, प्रितम लौहार, दीप कुमार सुथार, प्रवीण तिलोत, तेजकरण पाटीदार, कुशाल शाह, प्रवीण कुमार जैन, रईस अहमद तथा जिले के अनाज, किराणा, फल-सब्जी व्यापार किसानों ने भाग लिया।
News-580 पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट तथा कुल 7528 वोकेशनल किट प्रदान किए गए है।
रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज़
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रातः 8.00 बजे शहीद पार्क से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो प्रमुख मार्गो से होती हुई लक्ष्मण मैदान में जाकर समापन हुआ। रन फॉर विकसित राजस्थान में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर एडीएम, एडीशनल एसपी, सीईओ, नगरपरिषद आयुक्त, सीडीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
आज रहेंगे ये कार्यक्रम
News-जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी 13 दिसम्बर को नगरपरिषद ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे।
जिला परिषद सीईओ श्री राठौड़ मेप के माध्यम से मनरेगा कार्य स्थल पर
ब्लाकों में दिए गए निर्देशों के बाद भी पालना नहीं
डूंगरपुर, 12 दिसम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हनुमान सिंह राठौड़ बुधवार को ग्राम पंचायत साबला पंचायत समिति साबला के लाईन विभाग जल संसाधन के वर्तमान पखवाडे में प्रगतिरत कार्य जंगल सील्ड सफाई कार्य एबीसी 980 से 1150 पर गुगल मेप के माध्यम से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 01 मस्टररोल पर कुल 10 श्रमिक नियोजित थे। एनएमएमएस एप के माध्यम से 10 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की हुई थी। लेकिन वक्त निरीक्षण कार्य स्थल पर केवल 02 श्रमिक ही उपस्थित मिले। एनएमएमएस फोटो में दो नाबालिग श्रमिको का फोटू एवजी श्रमिको के रूप मे लिया गया था। कार्यस्थल पर मेट से श्रमिको के बारे मे पुछने पर मेट द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। जिस पर जिला परिषद सीईओ ने कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति साबला को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के बाद जिला परिषद सीईओ श्री राठौड़ ने ग्राम पंचायत साबला के ग्राम विकास अधिकारी मधुसूधन पारीख को उनके कनिष्ठ सहायक के साथ महात्मा गांधी नरेगा रिकोर्ड को लेकर पंचायत समिति कार्यालय अविलम्ब उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए। जिला परिषद सीईओ श्री राठौड़ ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ग्राम पंचायतों मोवाई पूंजपुर मेन रोड़ के आसपास बहुत ज्यादा पोलीथीन बिखरी हुई थी, जिसके लिए अधिकारी आसपुर को 2 दिवस में साफ करने के निर्देश दिए गए। जिला परिषद सीईओ ने निरीक्षण किया और नाली निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने के साथ-साथ आस पास बिखरी पोलीथीन को राजसमंद की तर्ज पर प्लास्टिक की बोतल में भरने ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय की सफाई करने और रोड पर आ रहे पानी का निस्तारण करने के आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी, सरपंच एवं सचिव को समस्त साफ सफाई को 2 दिवस पूरा करने के लिए निर्देशित किया। पूर्व में किए गए निरीक्षण में पाई गई कमियों पर संबन्धितों के विरूद्व हुई कार्यवाही। जिला परिषद सीईओ श्री राठौड़ ने पूर्व में किए गए ग्राम पंचायत देवल खास के ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाते हुए नोटिस जारी की है। साथ ही श्याम सुन्दर पाटीदार सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति डूंगरपुर को ग्राम पंचायत देवल खास के समस्त प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत द्वारा संधारित किए जाने वाले रिकॉर्ड का अवलोकन कर पालना रिपोर्ट जिला परिषद सीईओ को 3 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
अब होगी विकास अधिकारी पर कार्यवाही
जिला परिषद सीईओ श्री राठौड़ ने बताया की सभी ब्लॉकों में चल रहे कार्यो को लेकर समय-समय पर प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिये जा रहे है लेकिन क्षैत्र में चल रहे प्रगतिरत कार्यो पर जिला स्तर से और अन्य माध्यम से निरीक्षण में कई प्रकार की अनियमितिता सामने आ रही है। सीईओ श्री राठौड़ ने इस संबंध में समस्त कार्यक्रम अधिकारी सह विकास अधिकारियों को पुनः निर्देश दिए है की आप द्वारा प्रगतिरत कार्यो की सधन पर्यवेक्षण किया जाए। जिला स्तर से या अन्य माध्यम से कोई अनियमितिता सामने आने पर संबंधित कार्यक्रम अधिकारी सहायक विकास अधिकारी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal