News-महामहिम राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
डूंगरपुर, 12 फरवरी। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 14 फरवरी को जिले के बेणेश्वर धाम साबला में प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बेणेश्वर धाम सभा स्थल के पीछे (ब्लॉक )में तहसीलदार चिखली सुंदरलाल मीणा, बेणेश्वर धाम में सभा स्थल पर स्टॉल के पास तहसीलदार गलियाकोट पंकज कलासुआ, हरि मंदिर गेस्ट हाउस बेणेश्वर धाम तहसीलदार सीमलवाड़ा राजकुमार सारेल, तहसीलदार झौंथरी बाबूसिंह राजपुरोहित, ब्रह्मा मंदिर गेस्ट हाउस बेणेश्वर धाम साबला तहसीलदार डूंगरपुर नरेंद्र कुमार, तहसीलदार पालदेवल ईश्वरलाल पडवाल को कार्यपाल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डूंगरपुर जिले के लिए एडीएम कुलराज मीणा प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।
News-मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 14 फरवरी को बेणेश्वर धाम आएंगे
डूंगरपुर, 12 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का 14 फरवरी को जिले के बेणेश्वर धाम में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा, कारकेड, सेफ हाउस, समन्वय और प्रोटोकॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों और विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री महोदय के बेणेश्वर आगमन से प्रस्थान तक उपखण्ड अधिकारी गढ़ी जिला बांसवाड़ा अंजू शर्मा समन्वय और प्रोटोकॉल कार्य करेंगी। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
राजस्व विभाग मंत्री हेमंत मीणा 14 फरवरी को बेणेश्वर धाम आएंगे
डूंगरपुर, 12 फरवरी। राजस्व विभाग के मंत्री श्री हेमंत मीणा का 14 फरवरी जिले में बेणेश्वर धाम यात्रा प्रस्तावित है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी अरनोद अंभिषेक चारण जिला प्रतापगढ आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे, तथा जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा 14 फरवरी को बेणेश्वर धाम आएंगे
डूंगरपुर, 12 फरवरी। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री किरोड़ीलाल मीणा का 14 फरवरी जिले में बेणेश्वर धाम यात्रा प्रस्तावित है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री किरोड़ीलाल मीणा के आगमन से प्रस्थान तक उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर आनन्दपुरी जिला बांसवाड़ा प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे, वही जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी 14 फरवरी को बेणेश्वर धाम आएंगे
डूंगरपुर, 12 फरवरी। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का 14 फरवरी जिले में बेणेश्वर धाम यात्रा प्रस्तावित है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी के आगमन से प्रस्थान तक उपखण्ड अधिकारी कुशलगढ जिला बांसवाड़ा रामलाल मीणा प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे, वही जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
असम के राज्यपाल 14 फरवरी को बेणेश्वर धाम आएंगे
डूंगरपुर, 12 फरवरी। असम के माननीय राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया की 14 फरवरी को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम में यात्रा प्रस्तावित है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने श्री कटारिया की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर विभागवार जिम्मेदारी तय की है। जिला कलक्टर के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वहींए उपखण्ड अधिकारी धरियावद जिला प्रतापगढ़ कपिल कोठारी समन्वयए प्रोटोकॉल कार्य करेंगे।
टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी 14 को बेणेश्वर धाम आएंगे
डूंगरपुर, 12 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) एवं गृह रक्षा मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी का 14 फरवरी को बेणेश्वर धाम में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। मंत्री श्री खराड़ी के आगमन से प्रस्थान तक उपखण्ड अधिकारी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ प्रवीण कुमार मीणा प्रोटोकॉल एवं लाइजनिंग अधिकारी का कार्य संपादित करेंगे। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
जिला टास्क फोर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक 19 फरवरी को
डूंगरपुर, 12 फरवरी। बेटी पढाओं-बेटी पढाओं जिला टास्क फोर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक 19 फरवरी को प्रातः11 बजे जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक
News-संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सुनिश्चित- एडीएम कुलराज मीणा
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 12 फरवरी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशानुसार विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों से विभागवार प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने जल विभाग से जल जीवन मिशन सहित अन्य प्रोजेक्ट कार्यों एवं शहरी जल वितरण व्यवस्था की जानकारी ली और कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पीएचईडी, पंचायती राज सहित अन्य विभागों से संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बिजली विभाग से विद्युत वितरण एवं विद्युत रख-रखाव की जानकारी ली और आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से ही समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग से ब्लॉक वार वार्षिक सत्यापन एवं अपूर्ण कार्यों का समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, कोपरेटिव सोसायटी, पीडब्ल्युडी विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा कर समय पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
News-जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 फरवरी को
डूंगरपुर, 12 फरवरी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 फरवरी को प्रातः11 बजे जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। सहायक निदेशक लोक सेवाएं विभाग के नीरज मिश्र ने बताया कि आमजन जनसुनवाई में अपनी परिवेदनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal