Dungarpur-12 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-12 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Dungarpur

News-13 सितम्बर को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

डूंगरपुर, 12 सितम्बर। 33/11 केवी देवल जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते देवल जीएसएस पर स्थित 33/11 केवी फिडर देवल खास, बटका फला, गामड़ी देवल, पाल गामड़ी, घोघरा फला, बारो का शेर, पालवड़ा, श्री नाथ कॉलोनी, मनात फला, पाल देवल आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति 13 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। यह जानरकारी एवीवीएनएल पालदेवल के सहायक अभियंता ने दी।

News-राज्य मानवाधिकार आयोग एकल पीठ ने मृतक दीपक के परिवाद में राज्य सरकार को अनुतोष
राशि एक लाख रुपए की अनुशंषा की

डूंगरपुर, 12 सितम्बर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग एकल पीठ माननीय सदस्य जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने डूंगरपुर के मृतक दीपक मीणा परिवाद प्रकरण में राज्य सरकार को संबंधित के निकटतम परिजन को अनुतोष राशि में एक लाख रुपए की अनुशंषा की है। जारी राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग आदेशिका अनुसार राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अंतर्गत संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय छात्रावास खेडा आसपुर में कक्षा 11 में अध्यनरत(वर्ष 2023) मृतक दीपक के परिवाद प्रकरण के संदर्भ में राजस्थान राज्य आयोग एकल पीठ द्वारा समस्त तथ्यों पर विचारोंपरान्त न्याय हित में राज्य सरकार से मृतक छात्र दीपक मीणा पुत्र रमेश चंद्र मीणा निवासी नयाटापरा तहसील साबला जिला डूंगरपुर के निकटतम परिजन को अनुतोष हेतु राशि रुपए अक्षरे एक लाख रुपये मात्र का भुगतान आदेश की प्राप्ति से तीन माह की अवधि में करने की अनुशंषा की है। साथ ही राज्य में संचालित समस्त आवासीय विद्यालयों में आवासीत छात्र-छात्राओं के उचित खान-पान, रहवास, सुरक्षा एवं देखभाल हेतु उचित दिशा निर्देश जारी किए जाने, छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन कम से कम दो बार सुबह-शाम उपस्थित ले जाकर रिकॉर्ड का संधारण करने एवं बिना सूचना के अनुपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं की सूचना से छात्र-छात्रा के परिजन एवं वरिष्ठ अधिकारी गण को तत्काल सूचना भेजना सुनिश्चित कर उचित कार्यवाही किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने एवं दिशा निर्देशों की प्रतिलिपि राज्य आयोग को प्रेषित करने की अनुशंसा भी की है।

News-जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने पदभार ग्रहण किया

डूंगरपुर, 12 सितम्बर। संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-4) विभाग राजस्थान जयपुर की अनुपालना में नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक हनुमान सिंह राठौड़ गुरूवार को मध्यान्ह् पश्चात् पदभार कर लिया हैं। 

पदभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने जिला परिषद कार्यालय कार्यालय का अवलोकन किया और सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके बाद उन्होंने जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह से भेंट की। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, निजी सहायक महेश पंवार सहित सभी जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

News-मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिए दिशा निर्देश

डूंगरपुर, 12 सितम्बर। मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने गुरुवार को प्रदेश के समस्त जिला कलक्टर्स की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली तथा राजस्व एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्त से जिलेवार प्रगति की जानकारी ली। साथ ही क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वीसी में मोबाइल एप एवं डेश बोर्ड पर आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान, गिरदावरी, सर्वेयर चिन्हीकरण, एक्शन प्लान, किसान गिरदावरी, मॉनिटरिंग, ई-आईसी एवं प्रशिक्षण, विशेष गिरदावरी, ई-गिरदावरी, राज किसान साथी एप, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना तथा बजट घोषणाओं के संबंध में भूमि चिन्हीकरण, आवंटन, प्रस्ताव, डीपीआर एवं क्रियान्वयन आदि के संबंध में जिलेवार प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रभावी एवं त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस दौरान डूंगरपुर डीओ आईटी कक्ष में जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह, एडीएम दिनेश धाकड़, तहसीलदार डूंगरपुर बाबूसिंह राजपुरोहित सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

News-टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 18 को

डूंगरपुर, 12 सितम्बर। आगामी विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत डूंगरपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी-161 में संचार विहीन मतदान केन्द्रों की पहचान किए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने गठित कमेटी एवं संचार विभाग की कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 18 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलक्टर कार्यालय के बैठक हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी।

News-राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन 14 सितम्बर को
जिला कलक्टर ने ली बैठक, नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सफल आयोजन के निर्देश

डूंगरपुर, 12 सितम्बर। प्रदेश के सुख-समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास के लिए राजस्थान जल महोत्सव-2024 का आयोजन 14 सितम्बर जल झूलनी एकादशी पर किया जाएगा। राजस्थान ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग से जारी निर्देशानुसार पूर्ण भरे जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रम का क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समन्वय, भागीदारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए गतिविधियों के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल विभाग जल संसाधन को बडे तालाबों की सूची उपलब्ध करवाने तथा आयोजन में सभी के साथ समन्वय एवं मॉनिटरिंग करते हुए सुचारू आयोजन के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान शोभायात्रा, पूजन-अर्चन, शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने, जल संरक्षण विषयक प्रतियोगिताएं आयोजित करने, नुक्कड नाटक, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने,सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंधन करने सहित अन्य निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिला स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थान, समय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की तथा निर्देश दिए। बैठक में नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड ने बताया कि जिले में सभी विभागों के तालाबों में से पूर्ण से भरे हुए तालाब, जलाशय, बांधो पर कार्यक्रम होना है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्याप्त वर्षा जल उपलब्ध होने के लिए प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना है। कार्यक्रम के लिए सुश्री अश्विनी अहारी अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड प्रथम डूंगरपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं तथा महिला एवं बाल विकास, राजीविका, शिक्षा तथा अन्य विभागों से समन्वय के साथ सफल आयोजन के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, जल संसाधन अधिकारी, पीएचईडी अधिक्षण अभियंता, आईसीडीएस उप निदेशक, राजीविका अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal