News-पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के उप चुनाव कराए जाने के लिए कार्यक्रम जारी
डूंगरपुर, 13 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में 31 दिसम्बर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराए जाने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं।
पंचायत समिति सदस्य के लिए
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुलराज मीणा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की तिथि 15 फरवरी (गुरूवार), नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 20 फरवरी (मंगलवार) प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि एवं समय 21 फरवरी (गुरूवार) प्रातः 11 बजे, नाम वापसी की तिथि एवं समय 22 फरवरी (गुरूवार) अपरान्ह् 3 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 22 फरवरी (गुरूवार) नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात, मतदान की तिथि एवं समय 1 मार्च (शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक एवं मतगणना (पंचायत समिति मुख्यालय पर) 2 मार्च (शनिवार) प्रातः 9 बजे की जाएगी।
पंच के लिए
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी करने की तिथि 15 फरवरी (गुरूवार), नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि एवं समय 20 फरवरी (मंगलवार) प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि एवं समय 21 फरवरी (बुधवार) प्रातः 10 बजे से, नाम वापसी की अंतिम तारीख एवं समय 21 फरवरी (बुधवार) अपरान्ह् 3 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 21 फरवरी (बुधवार) को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात, मतदान की तिथि एवं समय 1 मार्च (शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक एवं मतगणना (पंचायत मुख्यालय पर) 1 मार्च (शुक्रवार) मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जाएगी।
नगरपालिका/नगरपरिषद सदस्य के लिए
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सूचना जारी करने की तिथि 15 फरवरी (गुरूवार), नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी (सोमवार) प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक (दिनांक 16 फरवरी एवं 18 फरवरी को छोडकर), नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि एवं समय 20 फरवरी (मंगलवार) प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 22 फरवरी (गुरूवार) अपरान्ह् 3 बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन 24 फरवरी (शनिवार), मतदान की तिथि एवं समय 1 मार्च (शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक तथा मतगणना की तिथि एवं समय 2 मार्च (शनिवार) प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
News-मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप टीम गठन करने, ग्राम सभाओं में सूची का वाचन करने के निर्देश
डूंगरपुर, 13 फरवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप टीम का गठन करने एवं बीएलओ द्वारा ग्राम सभाओं में सूची का वाचन करने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर विधानसभा क्षेत्र आसपुर, चौरासी, सागवाड़ा एवं डूंगरपुर से मतदाताओं के पलायन एवं नगरीय निकाय, कस्बो में मतदान के प्रति उदासीनता के कारण मतदान प्रतिशत कम रहता है, उसको लेकर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए ईआरओ स्तर पर समाजजनों के पदाधिकारियों, धर्मगुरूओं एवं व्यापारी संगठनों की कार्यशाला आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
विधानसभाओं में स्वीप टीम का गठन
जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 मतदाताओं में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करने एवं मतदान प्रतिशत में बढोतरी के लिए व्यापक रूप से स्वीप गतिविधियों को बढाया जाना हैं। मतदान बढ़ाने को लेकर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप टीम का गठन किया जाकर समस्त ब्लॉक, मुख्यालय, ग्राम पंचायत स्तर एवं मतदान केन्द्रों पर व्यापक जागरूकता मतदाताओं में करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर विधानसभा क्षेत्र के अनुसार स्वीप टीम के सदस्य, प्रभार, दायित्व एवं मोबाइल नंबर सहित स्वीप गतिविधियों को प्राथमिकता देते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 फरवरी को
जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का 15 फरवरी को जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभाओं में सूचियों का वाचन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में भावी मतदाता 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त युवा वोटर हेल्पलाइन ऐप, ईसीआई सक्षम, वोटर पोर्टल पर अथवा बीएलओं के माध्यम से पंजीकरण किया जाकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा वर्ष में चार बार 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को अवसर प्रदान किए गए हैं, जिनकी आयु 17 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा आगामी अर्हता तिथि को 18 वर्ष पूर्ण कर लेगें इसे युवा वोटर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 फरवरी को आयोजित होने वाली जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभाओं में 8 फरवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वाचन संबंधित मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ई-मेल आईडी स्वीपडीपीआरएडरेटजीमेलडॉटकॉम पर भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
News -जल जीवन मिशन की ग्राम सभा 15 फरवरी को
डूंगरपुर, 13 फरवरी। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाई गई जलापूर्ति योजनाओं के निरन्तर संचालन एवं रख-रखाव के लिए 15 फरवरी को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक नल जल मित्र चयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा एक-एक जल मित्र का चयन अविलम्बकर जिला स्तरीय अधिकारी जल जीवन मिशन एवं विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
News-जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की जिला स्तरीय बैठक 19 फरवरी को
डूंगरपुर, 13 फरवरी। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति (बालश्रम बीटी कॉटन) की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी श्रम कल्याण अधिकारी निलेश कुमार कलाल ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal