News-जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
डूंगरपुर, 13 जुलाई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 17 जुलाई को मोहर्रम (ताजिया) (चांद से) एवं 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के त्यौहार पर्व आयोजित होने हैं। जिसके कारण सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ होने की संभावना को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र डूंगरपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, उपखण्ड क्षेत्र सागवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सागवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र आसपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, आसपुर, उपखण्ड क्षेत्र बिछीवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बिछीवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र सीमलवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सीमलवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र गलियाकोट के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गलियाकोट, उपखण्ड क्षेत्र चिखली के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, चिखली, उपखण्ड क्षेत्र साबला के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, साबला, तहसील क्षेत्र झौंथरीपाल के लिए तहसीलदार झौंथरीपाल, तहसील क्षेत्र दोवड़ा के लिए तहसीलदार दोवड़ा, तहसील क्षेत्र गामड़ी अहाड़ा के लिए तहसीलदार गामड़ी अहाड़ा तथा तहसील क्षेत्र पाल देवल के लिए तहसीलदार पाल देवल नियुक्त किए गए हैं।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूर्ण सतर्कता के साथ निगरानी रखेंगे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने हुए किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरन्त उच्चाधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिले के अन्य स्थानों के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर जिले की कानून व्यवस्था के लिए समग्र प्रभारी (ओवर इंचार्ज) रहेंगे तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे एवं समय-समय पर जिला कलक्टर को कानून व्यवस्था की रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।
News-जिला प्रभारी सचिव राजेन्द्र विजय ने ब्लॉक बिछीवाड़ा में लेम्पस का किया औचक निरीक्षण
डूंगरपुर, 13 जुलाई। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र विजय ने शनिवार को डूंगरपुर ब्लॉक की लेम्पस बिछीवाड़ा एवं लेम्पस चुण्डावाड़ा के अधीन सेन्टर मोदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव श्री विजय ने राशन डीलर के गेहूं के स्टॉक का गहन निरीक्षण किया। साथ ही ई-केवाईसी एवं आयरिस मशीन की उपयोगिता साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन की गहनता से जांच की गई एवं राशन डीलर्स एवं जिला रसद अधिकारी तथा संबंधित प्रवर्तन निरीक्षकों को इसके संबंध में कार्यवाही विस्तृत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal