Dungarpur-13 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-13 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-न्यायाधिपति दिनेश मेहता के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल के निर्देश

डूंगरपुर, 13 सितम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति दिनेश मेहता 14 सितम्बर को उदयपुर से बांसवाड़ा जाएंगे और 16 सितम्बर को बांसवाड़ा से उदयपुर जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने न्यायाधिपति के दौरे के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी आसपुर एवं साबला अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए न्यायाधिपति के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

News-राजस्थान जल महोत्सव-2024 का कार्यक्रम 14 सितम्बर को
कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर सौंपी जिम्मेदारी

डूंगरपुर, 13 सितम्बर। मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी के दिन प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं सर्व मंगल की कामना हेतु राज्य के पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल सोम कमला आम्बा बांध आसपुर एवं डूंगरपुर ब्लॉक को छोडकर शेष ब्लॉक के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग डूंगरपुर होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल सोम कमला आम्बा बांध पर 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

शोभायात्रा एवं झांकी, पूजा, नुक्कड़ नाटक व शपथ के लिए उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग डूंगरपुर व जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डूंगरपुर प्रभारी अधिकारी होंगे। वहीं, टेन्ट, माईक, स्टेज, जनप्रतिनिधि का स्वागत, कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम स्थल के निमंत्रण एवं जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित करने के लिए अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग डूंगरपुर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर होंगे। नियुक्त प्रभारी अधिकारी नियत समय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं इसी प्रकार का कार्यक्रम समस्त ब्लॉक स्तर पर भी किया जाने के निर्देश दिए है। डूंगरपुर पंचायत समिति क्षेत्र में कार्यक्रम एडवर्ड समंद पाटडी पर आयोजित किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग डूंगरपुर रहेंगे एवं सहायक नोडल अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति डूंगरपुर रहेंगे।

News-द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 17 सितम्बर को

डूंगरपुर, 13 सितम्बर। राज्य स्तर पर द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 17 सितम्बर, मंगलवार को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नव नियुक्त कार्मिकों को उपस्थिति प्रमाण पत्र तथा वेलकम किट दिया जाएगा और उनसे संवाद भी किया जाएगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के  निर्देश दिए हैं।

News-पादरडी बड़ी में जिला कलक्टर सिंह ने रात्रि चौपाल में गंभीरता से सुनी परिवेदनाएं
आयुर्वेद भवन नव-निर्माण, बेणेश्वर धाम से अहमदाबाद तक रोडवेज बस शुरू करवाने की परिवेदना को प्रमुखता से रखा ग्रामवासियों ने

डूंगरपुर, 13 सितंबर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार पादरडी बड़ी रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना तथा निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किए। पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत पादरडी बड़ी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने आयुर्वेद औषधालय के भवन का नव निर्माण, बेणेश्वर धाम से अहमदाबाद तक रोडवेज बस शुरू करवाने आदि परिवेदनाओं को प्रमुखता से रखा। जिला कलक्टर सिंह ने एक-एक कर परिवादी को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागाध्यक्ष से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को जिन परिवेदनाओं का समाधान जिला स्तर पर ही संभव है, उन्हें त्वरित गति से निस्तारित करने तथा जिन परिवेदनाओं में उच्च एवं सक्षम स्तर से निस्तारणध्स्वीकृति स्वीकृति आवश्यक है उस पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।

रात्रि चौपाल का उद्देश्य प्रशासन पहुंचे आमजन तक

इस अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने रात्रि चौपाल में मौजूद समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम वासियों से मौका उपस्थिति परिचय करवाते हुए कहा कि पूरे जिले का प्रशासन दुरुस्थ गांव क्षेत्र में रात्रि चौपाल के माध्यम से मौजूद रहता है। इसका उद्देश्य यही है कि जो लोग प्रशासन तक अपनी परिवेदनाएं नहीं पहुंचा पाते है उन तक प्रशासन रात्रि चौपाल के माध्यम से रूबरू होता है ताकि उनकी परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर ही उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी से वस्तुस्थिति जानकर नियमानुसार निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने लोगों से रात्रि चौपाल में पहुंच कर अपनी परिवेदनों को प्रस्तुत करने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

यह आई परिवेदनाएं

रात्रि चौपाल में आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, फ्लोराइड पानी की अधिकता होने से सोलर फिल्टर लगवाने, जीर्ण शीर्ण आयुर्वेदिक औषधालय भवन का नव-निर्माण करवाने, ग्राम पंचायत वमासा के गांव पाटिया को राजस्व गांव घोषित करवाने, पेमुदगी में सुधार करवाने, आवासीय मकानों का पट्टा जारी करवाने, बेणेश्वर धाम से अहमदाबाद तक रोडवेज बस शुरू करवाने, पीने के पानी की समस्या का समाधान करवाने, घुमक्कड़ पशुओं से किसानों की फसल बचाने, प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने, सीसी सड़क निर्माण आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

अच्छे कार्यो की हुई सराहना

इस अवसर पर ग्रामवासी कमल किशोर व्यास ने आभार प्रदर्शन करते हुए शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन, महात्मा गांधी नरेगा तथा विद्युत विभाग में ग्राम पंचायत में अच्छा कार्य होने से विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही पीएचसी भवन निर्माण की द्वितीय किस्त जारी करवाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान सरपंच लीला देवी, उपखंड अधिकारी सागवाड़ा श्रवण सिंह राठौड़ विकास अधिकारी भरत कलाल, नायब तहसीलदार उमाकांत पंडया, उप सरपंच कमलेश मकवाना, पूर्व सरपंच राजेन्द्र परमार, महेन्द्र जोशी, नंदलाल मीणा, अंबालाल पुरोहित, गजानंद मोर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal