News-प्रशिक्षण से अनुपस्थित 23 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थिति को लिया गंभीरता से
जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने 11 और 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारियों की प्रशिक्षण से अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित 23 कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। इन कर्मचारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे संस्था प्रधान, जिन्होंने अपने कर्मचारियों की सूची में बीएलओ अथवा दिव्यांगजन सहित अन्य श्रेणियों को मार्क किए बिना कर्मचारियों की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी, उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी करने के निर्देश दिए हैं।
मतदान दल प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में 11 एवं 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 11 अक्टूबर को 913 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा प्रथम मतदान अधिकारियों में 858 ने उपस्थिति दी। वहीं, 12 अक्टूबर को 387 पीठासीन अधिकारी उपस्थित हुए व 7 अनुपस्थित रहे। प्रथम मतदान अधिकारी में 441 उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को महिला पीठासीन अधिकारी आमंत्रित 60 उपस्थित हुई एवं प्रथम मतदान अधिकारी 59 उपस्थित रही।
मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत डूंगरपुर जिले में कुल 1017 मतदान केन्द्रों में से 509 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (ऑनलाइन प्रसारण) की जाएगी। इन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी और संपूर्ण मतदान प्रकिया की वेबकास्टिंग होगी। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 121, आसपुर विधानसभा में 137, सागवाड़ा विधानसभा में 129, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 122 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी।
इसके लिए डीओआईटी में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां से जिले के 509 मतदान केंद्रों पर होने वाली हर गतिविधि पर जिला प्रशासन, राज्य निर्वाचन विभाग और भारत निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी। इससे निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी मतदान में मदद मिलेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर ने मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। नोडल अधिकारी (एडमिन) तहसीलदार, दोवड़ा अनिल पण्ड्या एवं नोडल अधिकारी (आईटी) संयुक्त निदेशक डीओआईटी सुनील डामोर को नियुक्त किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal