Dungarpur-14 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-14 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-हर चुनाव नया चुनाव होता है, प्रशिक्षण में न बरतें लापरवाही- जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

डूंगरपुर 14 अक्टूबर। विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को वीरबाला कालीबाई महाविद्यालय में आयोजित मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने निर्वाचन से जुड़े कार्य करते समय अपने कर्तव्यों का पालन करने और ईवीएम के प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियुक्त मतदान अधिकारी टीम की भावना के अनुरूप एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें और किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित मतदान अधिकारियों से ईवीएम और वीवीपेट के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम की कमीशनिंग तैयारी और रवानगी की तैयारी को लेकर निर्धारित एसओपी की अक्षरशः पालना होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों से मतदान दिवस से पूर्व मतदान दिवस और मतदान के बाद एसओपी को लेकर सवाल करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने मतदान प्रारम्भ से लेकर मतदान की समाप्ति तक सम्पूर्ण कार्य करने की प्रणाली के बारे में जानकारी दी और मतदान अधिकारियों को सजगतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक वैभव पाठक सहित समस्त मतदान अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

News-साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

डूंगरपुर 14 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्ट्रेट परिसर के डीओआईटी सभागार में आयोजित बैठक में विभाग वार समीक्षा करते हुए पीएचईडी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की 7 अक्टूबर को संयुक्त बैठक आयोजित करने, एडवर्ड संमंद प्रस्ताव बनाकर भेजने की जानकारी दी। वहीं, नगर परिषद आयुक्त ने झील संरक्षण अधिसूचित के संबंध में लोधेश्वर बांध एवं एडवर्ड संमंद के सर्वे होने, पार्कों में फॉगिंग करवाने संबंधी जानकारी प्रदान की। बैठक में एडीएम ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर आयोजित बैठकों की रिपोर्ट भेजने तथा सीएटी परीक्षा आयोजन की तैयारी के संबंध में निर्देश प्रदान किए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक ने क्रॉप कटिंग प्रथम भाग पूर्ण होने, द्वितीय भाग शुरू होने खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी प्रदान की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मौसमी बीमारियों, त्योहारों के सीजन में की जाने वाली खाद्य सामग्रियों की जांच के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी प्रदान की। एडीएम ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उप निदेशक को पेंशन वेरिफिकेशन में शेष रहे प्रकरणों में भी संबंधित एसडीएम को सूचित करने के निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा उप चुनाव के दौरान दिव्यांगजन मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए पंचायत वार सूची उपलब्ध कराने एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उप निदेशक में बताया कि इस संबंध में सीमलवाड़ा, झाैंथरी व चिखली में बैठक आयोजित कर ली गई है तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं। बैठक में समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए संपर्क पोर्टल प्रकरणों के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

News-आश्रयहीन, असहाय बीमार एवं लावारिस के तहत अभियान 13 से 19 अक्टूबर तक

डूंगरपुर, 14 अक्टूबर। जिले में कोई भी व्यक्ति आश्रयहीन, असहाय, बीमार एवं लावारिस के रूप में सार्वजनिक स्थलों पर अपना व्यतीन न करे। इसके लिए इनके पुनर्वास के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन, अपना घर संस्था भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर 13 से 19 अक्टूबर 2024 तक एक अभियान चलाया जा रहा है।

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर पाए जाने वाले आश्रयहीन, असहायक, बीमार, व्यक्तियों को निःशुल्क आश्रम, चिकित्सा, भोजन एवं जीवनयापन की समस्त सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान में अपना घर संस्था के मुख्य प्रभारी वीरपाल सिंह होंगे। जिनके सम्पर्क नंबर 9414714470 एवं पिंकी मीणा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके मोबाइल नंबर 7568483481 है। वहीं, नगरपालिका सागवाड़ा क्षेत्र सागवाड़ा के नोडल अधिकारी यज्ञ नारायण सिंह होंगे। जिनके मोबाइल नंबर 7727913572 है। जिला मुख्यालय पर फील्ड में कार्यरत निकाय कार्मिकों को अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए अभियान से एक दिन पूर्व ऐसे आश्रयहीन, असहायक, बीमार एवं लावारिस व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर आवश्यकतानुसार पुलिस कार्यवाही पूर्ण करवाते हुए संस्था की एम्बुलेस द्वारा इन्हें आश्रय भिजवाने के निर्देश दिए है। अभियान कार्यक्रम के अनुसार डूंगरपुर जिले में चिन्हित व्यक्तियों को 16 अक्टूबर को अपना घर आश्रम उदयपुर में भर्ती करवाया जाएगा।

News-सिंगल सुपर फॉस्फेट एसएसपी उर्वरक कृषि के लिए वरदान

डूंगरपुर, 14 अक्टूबर। वर्तमान रबी सीजन में डीएपी उर्वरक की संभावित कमी के मद्देनजर जिले के समस्त कृषकों को सलाह दी गई है कि वे बुवाई के समय डीएपी के वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) का प्रयोग करे।
कृषक सिंगल सुपर फॉस्फेट एसएसपी क्यों खरीदे

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक परेश कुमार पण्ड्या ने बताया कि एसएसपी एक फॉरफोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 16 प्रतिशत फॉस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पाई जाती है। इसके उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहनी एवं दलहनों फसलों के लिए डीएपी उर्वरक की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है। एसएसपी उर्वरक का उत्पादन राज्य में होने के कारण आसानी से उपलब्ध है। एक बैग डीएपी की कीमत में तीन बैग एसएसपी खरीदे जा सकते है। तीन बैग एसएसपी से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य लगभग 1900 रूपए होता है जो एक बैग डीएपी में मिलने वाले पोषक तत्वों के मूल्य 1350 रूपए से अधिक है। एसएसपी के साथ यूरिया का उपयोग कर फसल बुवाई के समय आवश्यक नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर पोषक तत्वों की पूर्ति कम लागत में ही आसानी से की जा सकती है।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal