News बरोठी में चौपाल में सुनी परिवेदनाएं, दिए निर्देश
डूंगरपुर 17 जनवरी। बुधवार को ग्राम पंचायत बरोठी में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिन परिवेदनाओं का निस्तारण ब्लॉक एवं जिला स्तर पर संभव है, उसका शीघ्रता से निस्तारण करने तथा राज्य स्तर से संबंधित परिवेदनाओं को संबंधित स्तर तक अग्रेषित कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत बरोठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों ने खेल मैदान चाहने, विद्यालय में शौचालय की स्वीकृति, फेज विद्युत कनेक्शन केबल नही मिलने, डामरीकरण रोड बनाने, एनएच48 से नवाघरा सीमा तक सार्वजनिक निर्माण विभाग डामरीकरण सडक बनाने,प्रधानमंत्री आवास, ग्राम पंचायत बरोठी निचली को ग्राम पंचायत बनवाने, पट्टे जारी करने, जमा बंदी ओनलाईन नकल से नाम हटाने, नाम सुधीकरण कराने, खसरा नम्बर सही कराने, रिको के द्वारा अधिग्रहित की गई काश्तकारों की खातेदारी हक दिलाने, छात्रवृती नही मिलने,नवीन पंचायत सृजित करने सहित अन्य परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी ली तथा ग्राम वासियों को भी अवगत करवाया। रात्रि चौपाल में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर प्रोत्साहित भी किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
News-जिला स्तरीय जनसुनवाई में अनीता को मौके पर मिली राहत
जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, निस्तारण के लिए निर्देश
डूंगरपुर,17 जनवरी। जिला कलक्टर अंकित सिंह ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादी अनीता की परिवेदना का मौके पर ही निस्तारण करवा कर राहत प्रदान की। गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में तिजवड निवासी अनीता ने पीएम किसान आईडी बंद होने की परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार डूंगरपुर को तत्काल ही जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार डूंगरपुर जियाउर्रहमान द्वारा पूरे मामले की तस्दीक करने पर परिवादी की आईडी तकनीकी कारणों से निष्क्रिय होना पाया। इस पर तकनीकी कार्यवाही करते हुए आईडी को पुनः सक्रिय करवाते हुए अनीता को मौके पर राहत प्रदान की गई।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 36 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर सिंह बारी-बारी से प्रत्येक परिवादी की परिवेदना को गंभीरता से सुना। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में प्राकृतिक नाले पर अतिक्रमण की परिवेदना पर नगर परिषद व तहसीलदार को जांच कर मौके का पर्चा बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये वहीं नालियों की साफ सफाई, अतिक्रमण हटवाने, कचरे का ढेर हटवाने, स्ट्रीट लाइट शुरू करवाने की परिवेदनाओं का तत्काल ही निस्तारण करवाने हेतु नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने की परिवेदनाओं पर संबंधित तहसीलदारों को मौके पर से जाकर जांच का रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत अतिरिक्त दिवस का काम दिलवाने, स्वामित्व योजना में पट्टा दिलवाने, जमाबंदी में नाम जुड़वाने, अधिकार पत्र में नाम जुड़वाने की परिवेदनाओं पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबंधित विकास अधिकारियों को नियमानुसार निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।
जनसुनवाई में एडीएम दिनेश धाकड़, उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक स्तर से वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहें।
यह आई परिवेदनाएं
जनसुनवाई में सीमांकन कराने, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलवाने, अतिक्रमण हटवाने, सड़क पर अतिक्रमण हटवाने, गार्डन की सफाई करवाने, टावर हटाने, पट्टा जारी करवाने, राजस्व नक्शा पैमाना सुधार करवाने, वार्डो का पुनर्गठन करवाने, दुर्घटना बीमा का लाभ दिलवाने, रास्ता खुलवाने, वनाधिकार पत्र में सुधार करवाने सहित अन्य परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करते हुए राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal