News-चाइल्ड हेल्पलाइन ने तीन बाल श्रमिक को बालश्रम से मुक्त करवाया
डूंगरपुर 18 जनवरी। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने डूंगरपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र में 15 से 16 साल के बालश्रम कर रहे बच्चो को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के निर्देशन में सुपरवाइजर कमलेश जैन शहर में बालश्रम कर रहे बच्चों का चिन्हिकरण कर इसकी सूचना पुलिस व संबंधित विभाग को दी।
जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन, एएसटीयू पुलिस व सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरपुर शहर के नया बस स्टेण्ड चाय की हॉटल से बालक, महावीर पेकिंग स्टोर रेती स्टेण्ड से 1 बालक को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। इन बच्चों को अग्रिम सहायता के लिए इन्हें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश जैन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बच्चों को अग्रिम आदेश तक राजकीय किशोर गृह में अस्थाई आश्रय प्रदान किया गया। साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा नियोक्ता के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर एएसआई अशोक मीणा, बलदेव सिंह, हर्षवर्धन सिंह, कृष्णगोपाल, अनिता भील, महेन्द्र कलाल, सुरेन्द्र ढोली सहित अन्य मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal