Dungarpur-18 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-18 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-बालक को दत्तक ग्रहण में दिए जाने के लिए बैठक आयोजित
अपनो ने छोड़ा तो पराए ने गले लगाया

डूंगरपुर, 18 जुलाई। राजकीय शिशु गृह में आवासीत बालक को दत्तक ग्रहण में दिए जाने के लिए दत्तक ग्रहण समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि बालक को दत्तक ग्रहण में लेने के लिए केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चयनति दम्पत्ति गुजरात से आए। दत्तक ग्रहण समिति सदस्य भावेश जैन तथा डॉक्टर कल्पेश जैन ने दम्पत्ति के दस्तावेजों की जांच की गई। 

दस्तावेजों के आधार पर दम्पत्ति बालक के दत्तक ग्रहण के लिए उपयुक्त पाए गए। दत्तक ग्रहण समिति ने सर्वसम्मति से बालक को दम्पत्ति को दत्तक ग्रहण में दिए जाने का निर्णय लिया। तत्पश्चात् दम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला मजिस्ट्रेट सिंह ने दत्तक दम्पत्ति से वार्ता कर बालक की अच्छी परवरिश करने तथा अच्छी शिक्षा देने के निर्देश प्रदान किए।

राजकीय शिशु गृह के प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 में बाल कल्याण समिति के आदेश से कुल 5 बच्चें प्रवेशित हुए हैं, जिसमें 2 बालिका तथा 3 बालक हैं। 1 बालिका को 10 जुलाई को दत्तक ग्रहण किया गया हैं तथा 1 बालिका का 16 जुलाई को दत्तक ग्रहण किया गया हैं। अन्य बच्चों का प्रक्रियाधीन हैं। सभी आमजनों से बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने अपील की है कि अनचाहे बच्चों को असुरक्षित स्थान पर परित्याग ना कर जिला चिकित्सालय में तथा राजकीय शिशु गृह में लगे पालना गृह में परित्याग करें। इसमें परित्याग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती हैं एवं उसकी पहचान को गोपनीय रखा जाता हैं। दत्तक ग्रहण बैठक में शिशु गृह से जिमिका भावसार, आशा भोई तथा बाल अधिकारिता विभाग के लेखाधिकारी खुशवीर सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

News-स्वाधीनता दिवस की पूर्व तैयारी बैठक 23 जुलाई को

डूंगरपुर, 18 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह, 2024 (15 अगस्त 2024) का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 23 जुलाई को प्रातः 11 बजे ईडीपी सभागार, जिला कलक्टर कार्यालय परिसर डूंगरपुर में पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं

News-राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में पौधारोपण किया

डूंगरपुर, 18 जुलाई। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, डूंगरपुर में प्रधान मजिस्ट्रेट देवागिनी औदिच्य, किशोर न्याय बोर्ड डूंगरपुर द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा, लेखाधिकारी खुशवीर सिंह चौहान एवं समस्त किशोर न्याय बोर्ड सदस्य एवं कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal