डूंगरपुर -19 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर -19 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-पालनहार योजना का वार्षिक सत्यापन 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश

डूंगरपुर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना पालनहार योजना में बच्चों के वार्षिक सत्यापन या नवीनीकरण से लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण करने के लिए 31 दिसम्बर तक समय सीमा निर्धारित की गई है। 

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने पालनहार योजनान्तर्गत पात्र बच्चों का वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार योजना में शाला दर्पण पोर्टल से लाभान्वित बच्चों का आधार, जनआधार, मेंबर आईडी, विद्यालय आईडी व विद्यार्थी आईडी मैच करवाकर विद्यालय में अध्ययनरत रहने का प्रमाणन करवाने के निर्देश दिए हैं। 

वहीं, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को पालनहार योजना में 0 से 6 आयु वर्ग के लाभान्वित हो रहे बच्चे जो आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत हैं, उनके प्रमाणन के लिए संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा आंगनवाड़ी में पंजीकृत होने संबंधित प्रमाण पत्र जारी कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। 

सभी उपखण्ड अधिकारियों को वार्षिक सत्यापन से शेष रहे बच्चों या पालनहारों को 31 दिसम्बर से पूर्व सत्यापन करवाने के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों और पटवारियों के माध्यम से सूचित कराने निर्देश प्रदान किए हैं। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार योजनान्तर्गत नवीनीकरण से शेष लाभार्थियों की सूचियां शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग को उपलब्ध करवाने तथा संबंधित विभागों समन्वय स्थापित करने एवं स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए हैं।

किस ब्लॉक में कितने सत्यापन शेष

ब्लॉक आसपुर में पात्र बच्चों की संख्या 1011 में से 553 का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 458 शेष हैं। ब्लॉक बिछीवाड़ा में 1561 में से 921 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो चुका है एवं 640 शेष हैं। ब्लॉक चिखली में 960 में से 606 बच्चों का वार्षिक बच्चों का सत्यापन हो चुका हैं एवं 354 शेष हैं। ब्लॉक दोवड़ा में 1257 में से 721 बच्चों का सत्यापन हो चुका हैं एवं 536 शेष हैं। ब्लॉक डंूगरपुर में 1696 में से 977 का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 719 शेष हैं। 

इसी प्रकार ब्लॉक गलियाकोट में 1227 में से 813 का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 413 शेष हैं। ब्लॉक झौंथरी में 1157 में से 704 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 453 शेष हैं। ब्लॉक साबला में 1163 में से 917 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 246 शेष हैं। 

ब्लॉक सागवाड़ा में 2344 में से 1880 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 464 शेष हैं तथा ब्लॉक सीमलवाड़ा में 862 में से 455 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 407 शेष हैं। इसी प्रकार जिले में कुल 13238 में से 8547 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो चुका हैं एवं 4690 शेष हैं। पालनहार योजना में पालनहार बच्चों का पालनहार स्कीम ऐप में फेस रेकाग्निशन के माध्यम से वार्षिक नवीनीकरण करवाया जा सकता है।
 

News-जिले में बुधवार को यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

डूंगरपुर, 19 दिसम्बर 2023 । मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 20 दिसम्बर बुधवार को पंचायत समिति दोवड़ा की ग्राम पंचायत डोजा व कहारी, पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत गलन्दर व पांच महुड़ी, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत अम्बाडा व बडगामा, पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत लीलवासा व पूंजपुर तथा पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत गामड़ा बामणिया एवं पीपलागूंज  में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।

News-विशेष साधारण सभा की बैठक 22 दिसम्बर को

डूंगरपुर, 19 दिसम्बर 2023 । पंचायत समिति डूंगरपुर की विशेष साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती कांता देवी कोटेड की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार डूंगरपुर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी विकास अधिकारी, पंचायत समिति डूंगरपुर ने दी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal