Dungarpur-19 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-19 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-डूंगरपुर जिले में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ आज से

डूंगरपुर 19 दिसंबर 2024 संवेदनशील प्रशासन सुशासन का आधार होता है और जब प्रशासन संवेदनशील होता है तो आमजन की मुसीबतों को मुस्कुराहट में बदलते देर नहीं लगती। इसी भाव के साथ डूंगरपुर जिले में गुरुवार से सुशासन सप्ताह की शुरुआत होगी। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक  शिकायत विभाग के निर्देशानुसार 19 से 24 दिसम्बर तक चलने वाले सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर सुबह 11 से 2 बजे तक शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

राजस्थान सम्पर्क सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए प्रशासन गांव की ओर पोर्टल बनाया गया है, जिस पर शिविरों के दौरान की जाने वाली गतिविधियों का लेखा-जोखा रखा जाएगा और इसी आधार पर 24 दिसम्बर के बाद जिलों की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को वीसी के माध्यम से सुशासन सप्ताह की रूपरेखा, गुड गवर्नेंस, अभियान की मॉनीटरिंग, जिलों की रैंकिंग निर्धारण सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी वीसी में उपस्थित रहे। वीसी के पश्चात जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन सप्ताह के तहत लगाए जाने शिविरों की गतिविधियों, शिविर स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सुशासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आम दिनों में तो जनता के काम करते ही हैं, सुशासन सप्ताह में मिशन मोड में अधिक से अधिक आमजन की समस्याओं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना है। उन्होंने शिविर में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं।  

ये काम होंगे शिविर में

प्रशासन गांव की ओर शिविर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से पूर्व में प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण करने के साथ ही नई परिवेदनाओं को भी दर्ज कर निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने और प्राप्त होने वाले सभी परिवादों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न विभागों की 317 ऑनलाइन सर्विसेज की भी सुविधा दी जाएगी। राजस्व विभाग से संबंधित सीमा ज्ञान, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के साथ ही अन्य कार्य भी किए जाएंगे।

News-23 दिसम्बर को जिला कलक्टर करेंगे सुशासन पर कार्यशाला को सम्बोधित

सुशासन सप्ताह के तहत 23 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर सुशासन पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह सम्बोधित करेंगे। वहीं, कार्यशाला की शुरुआत में डूंगरपुर जिले में सेवाएं देने वाले एक सेवानिवृत्त आईएएस भी अपने अनुभव बताएंगे। इस दौरान विभिन्न सत्रों में जिले में सुशासन के लिए किए गए नवाचारों से भी आमजन को अवगत करवाया जाएगा।

News-न्यायाधिपति बी.आर. गवई की यात्रा को लेकर प्रोटोकॉल के दिए निर्देश

डूंगरपुर, 18 दिसम्बर। सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधिपति बी.आर. गवई 20 और 21 दिसम्बर को उदयपुर से बांसवाड़ा जा रहे है। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने उपखण्ड अधिकारी आसपुर एवं साबला अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए न्यायाधिपति बी.आर. गवई के डूंगरपुर जिले की सीमा में प्रवेश से लेकर वापसी तक प्रोटोकॉल का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं। वही, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

News-माह जनवरी, 2025 में की जाने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 18 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने माह जनवरी, 2025 में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जाने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 जनवरी को ग्राम पंचायत डूंगरसारण की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, डूंगरसारण, 9 जनवरी को ग्राम पंचायत खुदरड़ा की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, खुदरड़ा में, 16 जनवरी को ग्राम पंचायत सिलोही की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, सिलोही में, 23 जनवरी को ग्राम पंचायत पालवड़ा की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, पालवड़ा में तथा 30 जनवरी को ग्राम पंचायत सांकरसी की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, सांकरसी में आयोजित की जाएगी। संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति यदि चौपाल स्थल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय गांव से दूर अथवा असुविधाजनक हो तो अपने स्तर से उचित स्थल का चयन कर जिला कलक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित विकास अधिकारी अपने ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य माध्यमों से संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में रात्रि चौपाल का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश प्रदान किए है।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal