News-टीएडी उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार 4 व 5 मार्च को
डूंगरपुर 2 मार्च 2024। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित उपायुक्त कार्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (पुरुष, महिला), आवासीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ सहायक, महिला वार्डन (बालिका छात्रावास), महिला कोच एवं पुरुष खेल कोच के रिक्त पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 4 मार्च को होंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, डूंगरपुर के उपायुक्त जीवन प्रकाश दामा ने बताया कि पुरुष वार्डन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 5 मार्च को परियोजना अधिकारी कार्यालय, स्वच्छ परियोजना साबेला बाईपास में प्रातः 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।
News-कुल 177.32 लाख के विभिन्न कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुंदली, सुवानाके नए विद्यालय भवन का लोकार्पण। जिसमें पांच कक्षा कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष, एक कंप्यूटर कक्ष, एक प्रयोगशाला का सहित कुल आठ कक्ष का लोकार्पण डीएमएफटी मद से कुल राशि 67. 73 लाख।
2. ग्राम गुंदली में पाइपलाइन का शिलान्यास, डीएमएफटी मद, कुल राशि 85.59 लाख।
3. पनघट स्थापना, रा. उ. मा. वि., गुंदली लोकार्पण,योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 2 लाख।
4. विश्रांति ग्रह इंदोकडा, देवनारायण भगवान के पास,योजना एसएफसी जिला परिषद, कुल राशि 3 लाख।
5. सीसी रोड व नाली निर्माण, देवनारायण मंदिर से देवा हजारी के मकान तक, योजना सांसद मद, कुल राशि 5 लाख।
6. सीसी रोड व नाली निर्माण, मजरा डूगारड़ा(गुंदली), योजना एसएफसी जिला परिषद, स्वीकृत राशि 5 लाख
7. कीचड़ निस्तारण हेतु सीसी रोड मय नाली निर्माण, देवनारायण के रास्ते पर गुंदली, योजना एसएफसी जिला परिषद स्वीकृत राशि 5 लाख।
8. पनघट स्थापना श्मशान घाट के पास गुंदली, योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 4 लाख
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal