डूंगरपुर-20 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-20 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी आज बेणेश्वर धाम आएंगे

डूंगरपुर 20 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृह रक्षा विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी बुधवार, 21 फरवरी को बेणेश्वर धाम में मेला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री बाबूलाल खराड़ी बुधवार सुबह 9 बजे कोटड़ा से प्रस्थान सोम, खेरवाड़ा होते हुए सुबह 11 बजे बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां वे एक मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर, उपखण्ड अधिकारी आसपुर और उपखण्ड अधिकारी साबला अपने क्षेत्र में प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

News-राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

डूंगरपुर 20 फरवरी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर सिंह ने समस्त राजस्व संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लंबित मामलों की 100 प्रतिशत केवाईसी करने के निर्देश दिए। 

राजकीय विभागों, संस्थाओं के बकाया भूमि आवंटन के मामलों में शीघ्र नियमानुसार आवंटन करने, खातेदारी अधिकार, संपर्क पोर्टल, एफ.आर.ए. प्रकरण, धारा 251 के प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालय में पांच एवं 10 वर्ष से अधिक पुराने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वारित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क एवं अन्य समस्त ब्लॉक स्तरीय समस्याओं का निराकरण करने व कानून व्यवस्था पर भी समग्र निगरानी रखने के निर्देश दिए। आगामी बैठक से पूर्व समस्त बकाया मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने आगामी लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी करते हुए समस्त चुनाव संबंधी निर्देशों का पालन करने के साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन करने एवं उनकी नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित जिला कार्यालय अनुभाग के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
 

News-पैरोल समिति की बैठक 27 फरवरी को

डूंगरपुर, 20 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक 27 फरवरी को शाम 4 बजे कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। एडीएम कुलराज मीणा ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को नियत समय और स्थान पर उपस्थित होने और 23 फरवरी 2024 से पूर्व अपने अभिमत प्रभारी अधिकारी, न्याय अनुभाग कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, डूंगरपुर को भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

News-बैठक 27 फरवरी को

डूंगरपुर 20 फरवरी। महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी आपराधिक प्रकरणों के शीघ्र एवं सफल निस्तारण बाबत विचार विमर्श के लिए बैठक 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने बैठक संबंधी सूचना एवं गत बैठक  पालना प्रतिवेदन 23 फरवरी से पूर्व प्रस्तुत करने और बैठक में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal