डूंगरपुर- 20 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर- 20 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-मतदाता सूची में 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वा सकते हैं पात्र वंचित मतदाता
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है आवेदन

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी  27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट  https://voters-eci-gov-in/  (मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। 27 अक्टूबर के बाद नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6। के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं। आगामी 7 दिनों में मतदाता पहचान पत्र बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, मतदाता आयोग की ही वेबसाइट से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

News-‘वोट वारे हामरजो, वोट आपडो अधिकार है...’
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लॉन्च किया मतदाता जागरुकता वागड़ी गीत
फर्स्ट टाइम वोटर्स को दिलवाई मतदान की शपथ

विधानसभा आम चुनाव-2023 स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाता जागरुकता के लिए वोट गरबा उत्सव के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने चुनाव मतदाता जागरुकता गीत लॉन्च किया। वागड़ी में गीत के बोल हैं- वोट वारे हामरजो, वोट आपडो अधिकार है। 

एक संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनजाति बाहुल्य डूंगरपुर जिले में स्थानीय बोली और संस्कृति से ओतप्रोत मतदान जागरुकता गीत की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में हर नागरिक को मतदान का  अधिकार है और यह हर नागरिक की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने मतदान जागरुकता के लिए नवाचार अपनाने पर जोर दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नव पंजीकृत 704 मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलवाई।

जिला स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए सी-विजील ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वोटर हेल्पलाईन नंबर 1950, एनवीएसपी पोर्टल, वीएचए पोर्टल, दिव्यांगजन के लिए सक्षम पोर्टल, केवाईसी आदि ऐप की विस्तृत जानकारी दी। 

मतदान जागरुकता गीत को कंपोज मेघा शर्मा ने किया, जबकि गीतकार बाबूलाल भचडि़या व म्यूजिक कंपोजर डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह देवला है। मतदाता जागरुकता गीत पर स्कूली शिक्षक और विद्यार्थियों ने गरबा किया। स्वीप प्रकोष्ठ से हरिश पांडे, चन्दूलाल कटारा, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र, गोविन्द सिंह, भाविक जैन, भूमिका जैन, विरल रावल उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal