News-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 22 नवम्बर को सागवाड़ा जिला डूंगरपुर में निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि हैलीपेड स्थल के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गलियाकोट ईश्वरलाल खटीक, सभा स्थल (दायां भाग) के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, चिखली अमित चौधरी, सभा स्थल पर (बायां भाग) के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, साबला सुनील कुमार, सभा स्थल के बाहरी क्षेत्र तथा आमजन के मूवमेंट क्षेत्र के लिए तहसीलदार, सागवाड़ा आस्थारानी बामणिया, सेफ हाउस (ग्रीन रूम) के लिए तहसीलदार, गलियाकोट पंकज कलासुआ, मंच स्थल के लिए नायब तहसीलदार मोहनलाल त्रिवेदी एवं पायलटध्क्रू मेम्बर्स के लिए नायब तहसीलदार सरोदा उमाकान्त पण्ड्या नियुक्त किए गए हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डूंगरपुर गितेश श्री मालवीय वीवीआईपी यात्रा के ओवर ऑल इन्चार्ज रहेंगे।
News-विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी आज डालेंगे वोट
जिला निर्वाचन कार्यालय और चारों विधानसभा मुख्यालयों पर विभिन्न प्रकोष्ठों में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ आदि जिन्होंने पूर्व में फॉर्म 12 भरा है उनका पोस्टल बैलेट से मतदान 22 और 23 नवम्बर को होगा। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पर स्थापित सुविधा केंद्र में मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने ऐसे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से सुविधा केंद्र पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान करने और यथासंभव 22 नवम्बर, बुधवार ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
News-आमजन प्रेक्षकों से कर सकते हैं संपर्क
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डूंगरपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर एवं आवास की जानकारी सार्वजनिक की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के संदर्भ में आमजन अपनी परिवेदना के लिए प्रेक्षकों से सुबह 10ः30 से 11ः30 बजे तक सर्किट हाउस, डूंगरपुर में एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। डूंगरपुर और आसपुर के सामान्य प्रेक्षक डॉ. विजय नामदेव सूर्यवंशी के मोबाइल नंबर 8209039509, सागवाड़ा और चौरासी के सामान्य प्रेक्षक श्री लिंगराज पांडा 7357528996, पुलिस प्रेक्षक सुश्री वर्तिका कटियार 7737600329 और व्यय प्रेक्षक श्री असावा मनोज राजगोपाल से 8764466170 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रेक्षकों के अतिरिक्त आमजन निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 02964-232262 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
News-मतदान दलों की रवानगी सहज और सुलभ हो- जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा
विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने मंगलवार को श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतदान दल रवानगी स्थल और चारों विधानसभावार पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान रवानगी स्थल का जायजा लेते हुए मतदान दलों को चुनाव सामग्री तथा ईवीएम उपलब्ध करवाने के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दलों की रवानगी के लिए निकास एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रखी जाएं। मतदान दलों को रवानगी के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसके लिए समुचित मात्रा में संकेतक और सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाए और प्रवेश से लेकर निकास तक का मार्ग स्पष्ट हो इसके लिए आवश्यकतानुसार नक्शे, संकेतक और फ्लैक्स-बोर्ड आदि पर सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थलों का जायजा लिया। वे सबसे पहले आसपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे और मतदान दलों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री के काउंटर व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अन्य काउंटरों के साथ एक हेल्प डेस्क और प्रशिक्षण समाधान काउंटर स्थापित कर मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग ऑन डिमांड उपलब्ध करवाने, पोलिंग पार्टीज, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वाहन आवंटन, लॉग शीट, चुनाव सामग्री वितरण, चिकित्सा सहायता, पुलिस बल आवंटन, यात्रा भत्ता, पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई, पार्किंग, कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह, एईएन तन्वी कलाल, दीपिका पाटीदार, डीटीओ अनिल माथुर, सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा, जिला सांख्यिकी अधिकारी भरत जोशी, मास्टर ट्रेनर रमेश चंद्र जोशी, निर्वाचन प्रकोष्ठ प्रभारी धर्मेश पण्ड्या सहित अन्य व्यवस्थाओं से जुडे़ अधिकारी उपस्थित रहे।
News-सप्तरंगी सप्ताह के छठे दिन लक्ष्मण मैदान पर छाया लोकतंत्र के पर्व का उत्साह
वोट करूंगी तभी तो बढूंगी की थीम पर महिलाओं ने किया गरबा, चौराहों पर सजाई रंगोली
विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत स्तर पर सप्तरंगी सप्ताह के अंतर्गत छठे दिन लक्षित समूह महिला मतदाता र्को केंद्र में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग आदेश अनुसार महिला अधिकारिता, राजीविका एवं चिकित्सा विभाग के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले से सभी महिला कार्मिको द्वारा लक्ष्मण मैदान, प्रताप सर्कल डूंगरपुर, गैप सागर, तहसील चौराहा पर मतदाता जागरुकता रंगोली बनाई। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम की निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त थीम कलर ‘‘नारंगी,‘‘ स्लोगन ‘‘वोट करूंगी तभी तो बढूंगी‘‘ पर महिलाओं ने नारंगी परिधान पहनकर लक्ष्मण ग्राउंड से नए बस स्टैंड तक महिला मार्च निकालकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
सीईओ ने दिलवाई शपथ
जिला स्वीप प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गितेश श्री मालवीय और उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर ने सभी मतदाताओं को 25 नवम्बर को सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य मतदान करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मोतीलाल मीणा, सीडीपीओ संगीता, शंकर रोत, लक्ष्मी भगोरा, राजीविका से जिला परियोजना प्रबंधक हितेश चौबीसा, विजय, अनीता, कोकिल, डूंगरपुर विकास अधिकारी हितेंद्र त्रिवेदी, चिकित्सा विभाग से डॉ. विपिन मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर हेमन्त पंड्या और जिला स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal