डूंगरपुर-22 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-22 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर  

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-डूंगरपुर जिले में धातु मिश्रित मांझे पर प्रतिबंध, सुबह-शाम पतंगबाजी पर भी रोक

डूंगरपुर जिले में मकर सक्रान्ती पर्व पर पतंगबाजी के लिए धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा प्रयुक्त किए जाने की आशंका को देखते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने धातु निर्मित मांझा (पतंग उड़ाने के लिए पक्का धागा, नायलोन, प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक, टोक्सीक मेटेरियल यथा आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर का बना हो) उसके उपयोग एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। 

जिला कलक्टर ने बताया कि डूंगरपुर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जन स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं मानव, पशु पक्षियों की जान के खतरे तथा विद्युत प्रसारण को बाधा रहित बनाए रखने के लिए धातु निर्मित मांझा (पतंग उड़ाने के लिए पक्का धांगा, नायलोन, प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक, टोक्सीक मेटेरियल यथा आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर का बना हो) उसकी थोक एवं खुदरा ब्रिक्री तथा उपयोग डूंगरपुर जिले में प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश दिए हैं। कोई भी व्यक्ति यदि उपरोक्त प्रकार के मांझों का भण्डारण, विक्रय या परिवहन करेगा तो उसके विरूद्व कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी। पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक तथा शाम 5 बजे से 7 बजे की अवधि में पतंगबाजी पर भी प्रतिबंध रहेगा।

News-फोर्टिफाइड रेसिपी की देंगे जानकारी, घर-घर जाकर कुपोषण दूर करने के बताएंगे नुस्खे

जिले में कुपोषण मिटाने, मातृत्व एवं शिशु पोषण में सुधार लाने के लिए पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत डूंगरपुर जिला स्तरीय फोर्टिफाइड बालाहर प्रीमिक्स व्यंजन वीडियो कार्यक्रम 5 जनवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल, डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारीयों को  निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के आयोजन के लिए उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास डूंगरपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 5 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में  जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाओं का स्टॉल लगाए जाएगा और फोर्टिफाइड बालाहार प्रीमिक्स व्यंजन तैयार करवाकर प्रदर्शित किए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी तथा गणमान्य व जनप्रतिनिगण उपस्थित होंगे।

8 जनवरी से जिले के हर ब्लॉक पर होंगे कार्यक्रम

जिला कलक्टर ने बताया कि 8 से 15 जनवरी तक जिले के समस्त ब्लॉक स्तर पर फोर्टिफाइड बालाहार प्रीमिक्स व्यंजन वीडियो कार्यक्रम का आयोजन संबंधित पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा। इसमें सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिभागी के रूप में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएम पोषण योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, आईजीएमपीवॉय योजना का प्रचार करवाकर एवं लक्ष्य पूरा किया जाएगा। लाभार्थियों को पोषण परामर्श दिया जाएगा। आंगनवाड़ी स्तर तक लाभार्थियों को सीधे जोड़कर व्यंजन बनाकर प्रदर्शित करेंगे।

16 जनवरी से ग्राम पंचायत पर प्रदर्शित करेंगे फोर्टिफाइड रेसिपी

16 से 30 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर न्यूनतम 40 लाभार्थी महिलाओं फोर्टिफाइड बालाहार प्रीमिक्स व्यंजन वीडियो एवं व्यंजन को बनाकर प्रदर्शित करेंगे। जिसमें गर्भवती, धात्री एवं 0-5 वर्ष तक के बच्चों की माताएं एवं परिवार की सदस्य उपस्थित होगी। महिलाओं एवं लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवं पोषण की सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जो बच्चे पोषण कुपोषण की श्रेणी में आते हैं, उनके घर वीडियो एवं व्यंजन बनाकर प्रदर्शित करेंगे। आंगनवाड़ी केन्द्रों में लाभार्थियों को बुलाकर वीडियो तथा पोषाहार व्यंजन बनाकर दिखाएंगे।

News-जिले में शनिवार को यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 23 दिसम्बर शनिवार को पंचायत समिति डंूगरपुर की ग्राम पंचायत सिदरड़ी खेरवाड़ा व उपरगांव, पंचायत समिति झौंथरी की ग्राम पंचायत करावाड़ा व पोहरी पटेलान, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत चाड़ोली व मेवड़ा, पंचायत समिति नादली अहाड़ा व मुगेंड़ तथा पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत अम्बाड़ा एवं डैयाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।

News-राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को

डूंगरपुर, 22 दिसम्बर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को जिला स्तर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आयोजित किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम ई-कॉमर्स और डिजिटल व्यापार के युग में उपभोक्ता संरक्षण उपभोक्ता आयोगों में मामलों का प्रभावी निपटान निर्धारित की गई हैं। जिला स्तरीय समारोह प्रातः 11 बजे ईडीपी हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal