News-जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
डूंगरपुर 22 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, रविवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय लक्ष्मण मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर लक्ष्मण मैदान मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्रगान, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, स्वतंत्रता सेनानी और विरांगनाओं का सम्मान, मुख्य अतिथि उदबोधन, प्रशस्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम, विद्यार्थियों एवं स्काउट द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
News-घर घर राजीविका की गूंज के साथ झोंथरी क्लस्टर फेडरेशन की आम सभा आयोजित
डूंगरपुर, 22 जनवरी। घर घर राजीविका के उद्घोष से झोंथरी क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। उक्त कार्यक्रम बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के के सोनी के मुख्य अतिथ्य एवं जिला परियोजना प्रबंधक मोतीलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वाधान में चिखली ब्लॉक के झोंथरी क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें के के सोनी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए वित्तीय अनुशासन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई एवं महिलाओं को अधिक से अधिक पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक की कुआं शाखा के द्वारा 165 समूहो को 3.51 करोड का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका मोतीलाल मीणा के द्वारा क्लस्टर फेडरेशन के द्वारा गतिविधियो एवं नवाचारो के बारें में समस्त महिलाओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रोहित दास के द्वारा ब्लॉक की प्रगति से अवगत कराया गया एवं क्लस्टर का वित्तीय ब्यौरा एवं प्रगति के बारें में क्लस्टर मेनेजर सुनिता रोत एवं गंगा परमार ने रखा। कार्यक्रम में पंकज दवे एवं विकास नाईक द्वारा ग्राम सभा के आम सभा की गतिविधियों का संचालन किया एवं राजस्थान सोसाईटी अधिनियम 2001 के बारें मेे जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में झोंथरी प्रधान अनिता देवी के द्वारा महिलाओं संबोधित करते हुए कहा कि राजीविका से मिलने वाले आर्थिक सहयोग का उपयोग आय बढाने वाली गतिविधियो में करें। झोंथरी ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मण लाल रोत पोहरी खातुरात .सरपंच हरिश कटारा द्वारा भी महिलाओ को संबोधित किया गया। राकेश वैष्णव महिला अधिकारिता एवं शाखा प्रबंधक चंन्द्रकांत रेगर उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुष्पेन्द्र शर्मा, असलम शाह, सुनिल शर्मा, बबलकेश मीणा, देवि सिह लोधा, जीगर पाटीदार एवं समस्त क्लसटर कार्मिको का सहयोग रहा । कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह से जुडी लगभग 2000 महिलाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 615 महिलाओं की एनिमिया एवं शुगर जॉच की गई एवं स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित किये जा रहें उत्पादों का स्टाल लगाया गया।
News-पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डूंगरपुर 22 जनवरी। हरिश मेहता उद्यान भूवनेश्वर महादेव कालोनी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंगलवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ के मुख्य आतिथ्य व उप सभापति सुदर्शन जैन, स्थानीय पार्षद अशोक चौबीसा, प्रकाश महावर के विशिष्ठ आतिथ्य में पौधारोपण कर आमजन को पौधे लगाने तथा उनका संरक्षण कर देखभाल करने एवं स्वस्थ पर्यावरण हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र निवासियों को संबोधित करते हुए सभापति अमृतलाल कलासुआ ने कहा कि नगरपरिषद शहर के विकास में निरन्तर प्रयासरत है तथा उपलब्ध संसाधन से हर संभव हर क्षेत्र में जनहित के कार्य किये जा रहें। इस अवसर पर वार्ड निवासियों से क्षेत्र के अभाव अभियोग को भी सुना और त्वरित निस्तारण हेतु निकाय कर्मियों को निर्देशित किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद नानुलाल दर्जी, वीरभद्र सिंह माण्डव, प्रवीण पंड्या, धनेश्वर पंड्या, सतीश अग्रवाल, अम्बालाल दर्जी, मुकेश कलाल, रजनीकांत पंचाल, कैलाश सुथार आदि मौजूद रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal