Dungarpur: गणतंत्र दिवस के दिन शहर में भारी वाहनो का प्रवेश निषेध


Dungarpur: गणतंत्र दिवस के दिन शहर में भारी वाहनो का प्रवेश निषेध

डूंगरपुर ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-गणतंत्र दिवस पर शहर में भारी वाहनो का प्रवेश निषेध

डूंगरपुर 23 जनवरी। लक्षमण मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी दर्शकगणों एवं आमजन से अनुरोध है कि सुरक्षा की दृष्टि से अस्त्र-शस्त्र ज्वलनशील पदार्थ, अटैची, बैग आदि सामान (अन्य संदिग्ध सामान)समारोह स्थल पर लेकर नहीं आवे किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु व्यक्ति के बारे में यदि आपको कोई जानकारी मिले तो निकटतम पुलिस थाने, पुलिस कन्ट्रोल रूम डूंगरपुर के टेलीफोन नम्बर 02964-230344, 100 पर अविलंब सूचना देवें ।

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सेन ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को डूंगरपुर शहर में यातायात व्यवस्था आसपुर एवं सागवाड़ा से आने वाले भारी वाहन नया बस स्टेण्ड़ बाय पास सड़क मार्ग से गुजरेंगे, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा एवं खेरवाड़ा मार्ग से आने वाले भारी वाहन साबेला बाय-पास व हॉस्पीटल होते हुए नया बस स्टेण्ड बाय-पास सड़क मार्ग से गुजरेंगे। भारी वाहनो का शहर डूंगरपुर के अन्दर प्रवेश निषेध रहेगा।

News-चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चों को दी 1098 नंबर की जानकारी

डूंगरपुर 23 जनवरी। डूंगरपुर शहर में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन ने शहर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जाकर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के निर्देशन में केश सुपरवाइजर नारायणलाल बरण्डा, अनिता भील व हिमांशु जैन ने महात्मा गांधी राजकीय प्राथमिक विद्यालय खापरडा में जाकर बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि बेबस, बेसहारा, बाल श्रमिक, लावारिस, बीमार घायल, शोषित-पीडित और किसी भी प्रकार के मुसीबत में फंसे बच्चों को कही भी देखे तो तुरन्त 1098 पर कॉल करे। 

चाइल्ड हेल्पलाइन ऐसे बच्चों की मदद के लिए दिन रात (24 घंटा) तत्पर रहती है। यह एक कॉल टॉल फ्री नंबर है। इस पर कॉल करने का कोई पैसा नहीं लगता है व इस पर कॉल करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक रमा कलासुआ, अध्यापिका रीना चौबीसा, अनिल मीणा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal