News-मतदान दिवस के दिन रहेगा मनरेगा श्रमिकों का अवकाश
डूंगरपुर, 23 अक्टूबर। विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों को मतदान अधिकार के लिए मतदान दिवस में संवैतानिक अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत 13 नवम्बर को महात्मा गांधी महानरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत श्रमिकों का संवैतानिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए समस्त विकास अधिकारियों को मनरेगा श्रमिकों का संवैतानिक अवकाश रखने के निर्देश दिए है।
News-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) 2024 आयोजित
दूसरे दिन तृतीय चरण में 92.23 तथा चतुर्थ चरण में 94.28 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुई
डूंगरपुर, 23 अक्टूबरं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर ) 2024 द्वितीय दिवस बुधवार, 23 अक्टूबर को डूंगरपुर जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि तीन दिवसीय परीक्षा के दुसरे दिन का तृतीय चरण प्रातः 9 बजे से 12.00 आयोजित किया गया। जिसमें पंजीकृत 10464 परीक्षार्थी में से 9651 उपस्थित तथा 813 अनुपस्थित रहे। वहीं, अपराह्न 3.00 बजे से सायं 6.00 तक चतुर्थ चरण में पंजीकृत 10464 परीक्षार्थियों में से 9866 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 598 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार द्वितीय दिवस के तृतीय चरण में उपस्थिति प्रतिशत 92.23 तथा चतुर्थ चरण में 94.28 उपस्थित प्रतिशत रहा।
News-मतदाताओं के मददगार साबित हो रहे हैं ऐप्स
भारत निर्वाचन आयोग ने शिकायत, सुविधा और आवेदन के लिए बनाए ऐप्स
डूंगरपुर, 23 अक्टूबर। लोकतंत्र के उत्सव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भूमिका सुनिश्चित करने, मतदाताओं की सुविधा एवं सहायता में के लिए भारत निर्वाचन आयोग के ऐप्स कारगर साबित हो रहे हैं। निर्भीक व निष्पक्ष मतदान, मतदाताओं की शिकायतों के निवारण, मतदाताओं को मतदान सम्बंधी जानकारी उपलब्ध कराने और मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न एप्स तैयार किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल बेहद आसान है। इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
सी-विजिल
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया सी-विजिल ऐप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया है। सी-विजिल ऐप किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस ऐप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना भेज सकता है। रिकॉर्ड 100 मिनट की समयसीमा में अधिकारीगण समाचार का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का विकल्प भी है। सी-विजिल ऐप की मदद से मतदान केन्द्र पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और गड़बडी की सूचना दी जा सकती है। उम्मीदवार अगर किसी को प्रलोभन दे रहा है तो सूचना दी जा सकती है। इसमें वीडियो और ऑडियो अटैच करने की सुविधा भी है।
वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए)
वोटर हेल्पलाइन ऐप में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केन्द्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा है। मतदाता इस ऐप की मदद से अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है, वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है।
सक्षम
विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए सक्षम ऐप बनाया गया है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन करा सकते हैं। व्हील चेयर के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम खोजने, बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
केवाईसी
‘नो योर कंडिडेट‘ ऐप यानी केवाईसी ऐप की मदद से मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की साक्षरता, प्रोपर्टी कितनी और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है।
News-चौरासी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए स्वप्रिल शरद व्यय प्रेक्षक नियुक्त
डूंगरपुर, 23 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी स्वप्रिल शरद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक स्वप्रिल शरद गुरुवार को डूंगरपुर आएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने व्यय प्रेक्षक के लिए कृषि विभाग, डूंगरपुर के संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या को लाइजन ऑफिसर नियुक्त किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal