Dungarpur- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर होंगे आयोजन


Dungarpur- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर होंगे आयोजन

Dungar- 24 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-एसबीपी कॉलेज भवन निर्माण और विभिन्न मार्गों पर बस सेवा शुरू करने की मांग

डूंगरपुर। समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने राज्य के उप- मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। कटारा ने डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन के पुनर्निर्माण सहित डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की। डूंगरपुर से मेवाड़ा, वीरपुर होते हुए गुजरात और डूंगरपुर से रतनपुर और डूंगरपुर  से बिछीवाड़ा चुंडावाड़ा मोदर पालीसोडा बस सेवा शुरू करने की मांग की। इस पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने इन मार्गों पर जल्द बस सेवा शुरू करने के लिए आश्वस्त किया।

News-  वागड़ क्षेत्र के विकास और जनजातीय अस्मिता के लिए राज्यपाल से मिले बंशीलाल कटारा

डूंगरपुर, 24 दिसम्बर। राजस्थान के राज्यपाल श्री हरी भाऊ बागड़े से समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने वागड़ क्षेत्र के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। विशेषकर दक्षिणी राजस्थान के लिए प्रशासनिक सेवाओं में अलग से आरक्षण के मुद्दे को उठाया गया। माननीय राज्यपाल ने मंडल आयोग की सिफारिशों का गहन अध्ययन कर इस विषय पर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। कटारा ने राज्यपाल को बताया कि वागड़ क्षेत्र, संत सती सुरमालदास खराड़ी, गोविंद गुरु महाराज, मावजी महाराज और वीर कालीबाई कलासुआ जैसे महान संतों और वीरों की धरती है। इस क्षेत्र की धूणी धाम परंपरा को संरक्षित और संवर्धित करने की आवश्यकता है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि कुछ सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संगठन और राजनीतिक दल इस क्षेत्र के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने राज्यपाल से इस विषय पर गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह कियामुख्य बिंदु बंशीलाल कटारा ने राज्यपाल से वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। दक्षिणी राजस्थान के लिए प्रशासनिक सेवाओं में अलग से आरक्षण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। वागड़ क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और धूणी धाम परंपरा के संरक्षण पर जोर दिया गया। क्षेत्र में शांति भंग करने वाले तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की गई।

News- जिला स्तरीय कृषक सेमीनार का आयोजन सम्पन्न

डूंगरपुर, 24 दिसम्बर। जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषक सेमीनार का आयोजन मंगलवार को किया गया। उप निदेशक उद्यान डूंगरपुर के प्रशिक्षण हॉल में राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम) योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का उद्घाटन संयुक्त निदेशक उद्यान उदयपुर डॉं. रविन्द्र कुमार वर्मा एवं सेवानिवृत संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद डूंगरपुर गोरीशंकर कटारा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सेमीनार में किसानो को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन विपणन की विपणन की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्यानिकी योजनाओ राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम) पर ड्रोप मोर क्रोप पीडीएमसी एमआईएस योजनान्तर्गत ड्रीप, मिनि स्प्रीकंलर व स्प्रीकलर सेट की जानकारी दी गई।

राजस्थान संरक्षित खेती मिशन आरपीसीएम व प्रधानमंत्री कुसुम कम्पोनेंट बी योजनान्तर्गत सोलर पम्प सेट की विस्तृत जानकारी दी गई। जिले से 100 प्रगतिशील कृषको ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र फलोज डूंगरपुर से कार्यक्रम समन्वयक डॉं. सीएम बलाई, प्रोफसर डॉं. बाबुलाल, राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर से विभागध्यक्ष एवं प्रोफेसर असिस्टेंट उद्यान विभाग डॉ. एचएल बैरवा, डॉं. शालिनी, प्रोफेसर कृषि अर्थशास्त्र डॉं. हरिशंकर एवं परेश कुमार पण्ड्या संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद डूंगरपुर ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आभार प्रदर्शनी दलसिंह गरासिया उप निदेशक उद्यान डूंगरपर एवं कार्यक्रम का संचालन हर्षद पण्ड्या ने किया। कार्यक्रम में गीता रोत सहायक निदेशक कृषि विस्तार (मुख्यालय), छिद्दा सिंह सहायक निदेशक कृषि डूंगरपुर, विनोद पटेल, सोहनलाल मीणा कृषि अधिकारी एवं उद्यान विभाग के समस्त कृषि पर्यवेक्षक ने भी भाग लिया। 

सुशासन दिवस कल

News- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर होंगे आयोजन

डूंगरपुर, 24 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर, बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालय, नगर निकायों, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर ईडीपी सभागार में पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। अटल विचार गोष्ठी एवं अटल कविता पाठ, सुशासन रैली सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

News- स्वच्छता सप्ताह 25 से 31 दिसम्बर तक

25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण को निर्देश दिए गए हैं। पंचायत समिति मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में गतिविधियों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही नगरीय निकाय, नगरपालिका सागवाड़ा स्तर पर संबंधित अधिशाषी अधिकारी, नोडल अधिकारी के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश प्रदान किए है। कार्यक्रम स्थल पर जाप्ता उपलब्ध कराने के लिए अति. जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर को निर्देश दिए हैं। शिविर में ही बायोमेट्रिक सत्यापन, हाथोंहाथ शुरू हुई पेंशन

News- प्रशासन गांव की ओर शिविर में साकार हुई सुशासन की तस्वीर

डूंगरपुर, 24 दिसम्बर। आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजपुर निवासी श्रीमती निर्मला पण्ड्या की पेंशन बंद थी। वे मंगलवार को प्रशासन गांव की ओर शिविर में पहुंची। शिविर में ही निर्मला का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाकर हाथोंहाथ पेंशन शुरू करवाई गई। इसी प्रकार साबला पंचायत समिति के पिंडावल निवासी श्रीमती गंगा ने शिविर में अपनी बंद पेंशन शुरू करवाने के लिए आवेदन किया। दस्तावेज का सत्यापन करने के उपरांत ओटीपी द्वारा वार्षिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के पश्चात शिविर में ही उनकी पेंशन चालू कर दी गई।
अनुदान से बढ़ी आमदनी वहीं, महुआला ग्राम पंचायत बड़ौदा निवासी तुलसीराम और करवा खास ग्राम पंचायत पारडा इटीवार निवासी देवा ने बताया कि अपनी जमीन पर सब्जी उगाता हूं। इससे सालाना 50 हजार से 1 लाख रूपये तक की आय होती है। कृषि विभाग की फव्वारा संयंत्र, गोवर्द्धन जैविक उर्वरक योजना में 10 हजार रूपये का अनुदान मिला। वहीं, पूंजपुर निवासी श्री रमेश प्रजापत ने पंचायत समिति आसपुर में आवासीय मकान का पट्टा लेने के लिए परिवाद प्रस्तुत किया। इस पर आवासीय मकान का पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा मंगलवार को जारी कर शिविर में सौंपा गया। श्री पृथ्वी सिंह निवासी गडा एकलिंग जी ग्राम पंचायत खेड़ा आसपुर ने जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में जॉब कार्ड मिलने पर उन्होंने खुशी जताई।

News- घर-घर पहुंचा ’सुशासन’ का उजाला

गलियाकोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरियाटी में गांव सोहनवडली में श्री वागा के कृषि कनेक्शन में लगी हुई पुरानी केबल खराब होने के कारण बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी। उन्होंने शिविर में अपनी समस्या बताई, तो कनिष्ठ अभियंता ने तुरंत टीम भेजकर थ्री फेज की नई केबल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। इसी प्रकार चिखली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरमाता में गांव गडिट निवासी मानशंकर बामनिया ने नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। सहायक अभियंता श्रवण कुमार ने कनिष्ठ अभियंता से तकमीना लेकर नया विद्युत कनेक्शन जारी किया गया। चिखली पंचायत समिति के साकोदरा निवासी श्रीमती चम्पा देवी ने बताया कि अचानक उनकी भैंस बीमार हो गई। पशु चिकित्सालय चिखली में सम्पर्क किया। पशु चिकित्सालय चिखली की टीम घर आई और बीमार भैंस का निःशुल्क इलाज किया। वहीं, शिशोट निवासी ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में हैण्डपंप खराब होने से पेयजल की समस्या आ रही है। इस पर हैण्डपम्प की मरम्मत करवाई गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal