News-उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह
डूंगरपुर 24 जुलाई 2024। स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए पूर्व तैयारी बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी गई।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने लक्ष्मण मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09ः05 बजे ध्वजारोण किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 8 बजे कार्यालय एवं विद्यालयों में ध्वजारोण सम्पन्न किया जाएगा। ध्वजारोपण की सम्पूर्ण व्यवस्था उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर एवं आरआई पुलिस लाइन द्वारा की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा राष्ट्रगान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट तथा मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोण के समय उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपाधीक्षक डूंगरपुर एस्कोर्ट ड्यूटी, आमंत्रण पत्र, प्रशस्ति पत्र, व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था को लेकर विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए सभी प्रारंभिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक, अधिकारी और गैर-सरकारी संस्था योग्यता पुरस्कार के लिए अपने विभाग कार्यालय अध्यक्ष, नियोक्ता की टिप्पणी सहित प्रस्ताव 5 अगस्त तक जिला कलक्टर कार्यालय को प्रेषित करेंगे। 5 अगस्त के बाद आने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
News-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक 12 अगस्त को
डूंगरपुर, 24 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजना, आवास योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 12 अगस्त (सोमवार) को सायं 3 बजे जिला परिषद के ईडीपी हॉल में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर समस्त सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
News-संपूर्णता अभियान आकांक्षी ब्लॉक झौंथरी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 24 जुलाई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने संपूर्णता अभियान आकाशी ब्लॉक झौंथरी में दिए गए इंडिकेटर एस के आधार पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, जन्म के समय कम वजन के शिशु, क्षय रोग सहित अन्य दिए गए इंडिकेटर एस पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव पर फोकस करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आईसीडीएस विभाग की बिंदुवार समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं के पोषण प्रति ध्यान देने तथा गर्भवती महिलाओं की सूची सीएमएचओ को भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, जिससे कि सही मॉनिटरिंग की जा सकें। उन्होंने आईसीडीएस विभाग को गर्भवती महिलाओ पर विशेष ध्यान देते हुए काउंसलिंग करवाने, आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय नहीं हैं वहां एसबीएम में सिक्योरिटी जारी करवाने, गर्भवती महिलाओं के आहार आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापने 5 वर्ष से कम बच्चन के आहार आदि की भी जानकारी ली तथा कम वजन एवं कुपोषित अथवा अति-कुपोषित बच्चों की लिस्ट एएनएम को भी देने के निर्देश दिए, जिससे कि सही फॉलो किया जा सके।
बैठक में शिक्षा विभाग की अपर प्राइमरी से सैकेंडरी लेवल, सेकेंडरी से हायर सेकेंडरी लेवल पर प्रवेश, दसवीं तथा 12वीं बोर्ड में गत वर्ष रहे परीक्षा परिणाम रिक्त पदों छात्रों के लिए शौचालय की स्थिति की प्रगति की समीक्षा की तथा सीबीईओ झौंथरी को 10वीं एवं 12वीं में परीक्षा परिणाम पर विशेष कार्य योजना बनाते हुए परीक्षा परिणाम के सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि विभाग के सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, पशुपालन विभाग के वैक्सीनेशन, राजीविका के एसएचजी, बीएसएनएल के भारत नेट कनेक्शन तथा लाइव भारत नेट, पीएचइडी विभाग के एफएसटी कनेक्शन सहित अन्य इंडिकेटर पर समीक्षा करते हुए सभी विभागों को गंभीरता के साथ निर्धारित लक्ष्य हेतु कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, आईसीडीएस अधिकारी, राजीविका, पीएचईडी, पशुपालन, कृषि सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal