डूंगरपुर-25 अगस्त 2023 की खास खबरे


डूंगरपुर-25 अगस्त 2023 की खास खबरे 

ज़िले से सम्बंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
 
UT

डूंगरपुर 25 अगस्त 2023 । डूंगरपुर शहर और ज़िले की प्रशासनिक, सामाजिक और क्राइम से जुडी लेटेस्ट खबरे उदयपुर टाइम्स पर पढ़े  

News: जनहित में काम पर लौटें कर्मचारी, आमजन से सहयोग की अपील-एवीवीएनएल

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियन्ता और तकनीकी कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश और अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिले में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है।

अधीक्षण अभियंता आर. आर. खटीक ने हड़ताल और सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों से जनहित में काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य सरकार और प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। 

वहीं, अधीक्षण अभियंता ने डूंगरपुर वृत्त के सभी उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की स्थिति में धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति हर हाल में सुचारू रखने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम प्रतिबद्ध है। हड़ताल की वजह से तकनीकी खामी दुरुस्त करने में कुछ वक्त लग सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें।

News - डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश की आवेदन तिथि 29 तक बढ़ाई

तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग सीधे पार्श्व प्रवेश द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 29 अगस्त कर दी हैं।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवल के प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम के तहत गुरूवार को आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित थी, जिसे पांच दिन और बढ़ा दी गई है। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, देवल डूंगरपुर में द्वितीय वर्ष में रिक्त रही सीटे सिविल इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर साइन्स इंजीनियरिंग पर 29 अगस्त तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक प्रतिदिन प्रवेश चालू हैै। इस के लिए योग्यता 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय गणित के साथ या दो वर्ष आईटीआई उत्तीर्ण प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

News - आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को मिलेंगी 2-2 सेट यूनीफॉर्म

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए यूनीफॉर्म खरीद हेतु 125.80 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत की इस स्वीकृति से आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यूनीफॉर्म उपलब्ध हो सकेगी।

गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार प्रत्येक बच्चे को 2 सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म (2 टी-शर्ट एवं 2 पेन्ट) उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य में 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इनके लगभग 16.89 लाख बच्चों को यूनीफॉर्म उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सम्बन्ध में ई-बिड जारी कर क्रय प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

News - माह सितम्बर, 2023 की प्रस्तावित बैठको का कार्यक्रम जारी

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने माह सितम्बर, 2023 की प्रस्तावित बैठको का कार्यक्रम जारी किया हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार 4 सितम्बर को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, आबकारी निती के संबंध में न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में बैठक सायं 3 बजे व आबकारी दुकानों की अवस्थिति संबंध में प्राप्त शिकायतों पर समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे 

5 सितम्बर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक दोपहर 12 बजे, स्वयं सहायता समूह की समीक्षा बैठक सायं 3 बजे, जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति (विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र) पीएमइजीपी टास्क फोर्स की बैठक सायं 3.30 बजे, महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक सायं 4 बजे, अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1995 के नियम 4 के अन्तर्गत समीक्षा बैठक सायं 4.30 बजे व अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक सायं 5 बजे। 

11 सितम्बर को जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक सायं 3 बजे, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक सायं 4.30 बजे व जिला पर्यावरण समिति की बैठक सायं 5 बजे। 

12 सितम्बर को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधी समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्वास्थ्य समिति, एनआरएचएम समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस सब कमेटी की बैठक सायं 4 बजे व मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सायं 5.30 बजे आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 18 सितम्बर को महिला को अविलम्ब राहत एवं सहायता देने के हेतु महिला समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय समीक्षा व बाल संरक्षण इकाई की बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला स्तरीय बंधक श्रमिक समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक सायं 3 बजे, मत्स्य पालक विकास अभिकरण क लिए स्थायी प्रबंध समिति की बैठक सायं 3.30 बजे व जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक सायं 4 बजे, 

21 सितम्बर को विशेष जनसुनवाई, लोक सेवाएं (सम्पर्क समाधान, एलएसजी, टाईम्स, सुनवाई का अधिकार अधिनियम सूचना का अधिकार अधिनियम) की बैठक प्रातः 10 बजे, जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे व जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे तथा 26 सितम्बर को जिला स्थायी विद्युत समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला हॉर्टीकल्चर डवलेपमेन्ट सोसायटी एवं आत्मा की बैठक प्रातः 11.30 बजे, पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक सायं 3 बजे, जिला लाइन स्टॉक मेंशन समिति की बैठक सायं 3.30 बजे, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा, बजट घोषणा एवं प्रदत्त निर्देशों के संबंधी बैठक सायं 4 बजे एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक सायं 5 बजे आयोजित की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal