डूंगरपुर- 28 अगस्त की ख़ास खबरे


डूंगरपुर- 28 अगस्त की ख़ास खबरे 

ज़िले से संबंधित खबर पड़े उदयपुर टाइम्स पर

 
dungarpur news

डूंगरपुर 28 अगस्त 2023। चित्तौड़गढ़ 28 अगस्त 2023। ज़िले की प्रशासनिक, सामाजिक, क्राइम आउट जनहित से जुडी खबरे पड़े उदयपुर टाइम्स पर

News- निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बीएलओ को नोटिस जारी

डूंगरपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डूंगरपुर में विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों के दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) डूंगरपुर नीरज मिश्र के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र भाग संख्या 6, 8 ,9, 10, 54, 55, 114, 115 के बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित बीएलओ को निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर नोटिस जारी कर तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

News फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों क निर्धारित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रकाशन 21 अगस्त (सोमवार) को किया जा चुका है, जिसका अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि 21 अगस्त से 19 सितम्बर तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि, 26 अगस्त से 9 सितम्बर तक मतदाता सूचियों से संबंधित प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय फेलवेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करना, 27 अगस्त से 10 सितम्बर तक राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओ के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां (मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान), 28 सितम्बर को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण, 1 अक्टूबर को हैल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति व डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक का मुद्रण तथा 4 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ सुपरवाईजर्स, बीएलओ एवं निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिकों को तिथियों से अवगत कराते हुए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं।

News - 10 सितम्बर से पहले सभी प्रकोष्ठों का प्रशिक्षण होगा पूरा
आगामी विधानसभा आम चुनाव की आरम्भिक तैयारियों को लेकर बैठक

डूंगरपुर। विधानसभा आम चुनाव की आरम्भिक तैयारियों के तहत गठित 19 प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने मतदान दलों की रवानगी एवं मतदान सामग्री संग्रहण के लिए श्री भोगीलाल पण्डया राजकीय महाविद्यालय में आवश्यक कार्य निर्माण एवं विधानसभा वार मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, भंडार प्रकोष्ठ में मतदान दलों के लिए आवश्यक सामग्रियों के आकलन एवं उनके क्रय किये जाने की कार्यवाही भी नियत अवधि में पूर्ण कराये जाने निर्देश प्रदान किए हैं।

स्वींप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने कहा कि मतदान दल गठन के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर पर कार्मिकों का कम्प्यूटरीकृत डेटा बेस 10 सितम्बर तक अपडेट कर लिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 29 अगस्त को सुबह 9ः15 बजे ईडीपी सभागार में प्रशिक्षण शिविर रखा गया है।

बैठक में विभिन्न प्रकेाष्ठों के लिए गठित कार्मिकों को उनके प्रकोष्ठ से संबंधित प्रशिक्षण 10 सितम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं या दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा के लिए पोस्टल बेलेट वितरण आदि कार्य पर प्रभारी अधिकारी हितेश जोशी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कार्मिकों की नियुक्तियां कर दी गई है एवं बीएलओ के माध्यम से उक्त मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें होम वोटिंग के लिए फार्म 12-डी जारी कर अग्रिम कार्यवाही आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूर्ण करा ली जाएगी।

बैठक में कोषाधिकारी जयसिंह डामोर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विपुल शर्मा, निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी धर्मेश पण्डया, आबकारी अधिकारी राणा प्रतापसिंह, जिला परिवहन अधिकारी अनिल माथुर, जिला युवा अधिकारी प्रदीप मीणा, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी रमेशचन्द्र जोशी, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मोतीलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal