News -36 केन्द्रो पर आयोजित होगी परीक्षा
डूंगरपुर, 29 जनवरी। जिले के 36 परीक्षा केन्द्रो (20 राजकीय परीक्षा केन्द्र एवं 16 निजी परीक्षा केन्द्र) पर होने जा रही हैं, उक्त परीक्षा के लिए आयोग के दिशा-निर्देशो के क्रम में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण परीक्षा व्यवस्थाओ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड डूंगरपुर को परीक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया हैं ।
परीक्षा अनुभाग द्वारा 36 केन्द्राधीक्षक की 36 सहायक केन्द्राधीक्षक एवं 52 पर्यवेक्षक की रेण्डमाईजेशन कर नियुक्तियां की गई है। समस्त पुलिस संबंधी व्यवस्थाओं के लिए अति. पुलिस अधीक्षक को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, पुलिस नोडल अधिकारी को दिये गये निर्देशों में यह बताया कि परीक्षा केन्द्रांे पर नियुक्त सभी पुलिस कार्मिको की समुचित ब्रिफींग की जा कर उनकी नियुक्ति परीक्षा केन्द्रो पर की जावे एवं परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व भौतिक रूप से एवं एसएएनडी एसईएलडी एमईटीएएल डीईटीईसीटीओआर (एसएसएमडी) डिवाईस से जॉच उपरान्त प्रवेश दिया जावे, परीक्षा केन्द्रो पर राजकीय वाहन में आने वाले आगन्तुक अधिकारी की भी आई. डी. नियुक्ति पत्र देखने एवं पहचान स्पष्ट होने के उपरान्त ही उन्हे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त कोई भी अधिकारी कर्मचारी परीक्षा केन्द्र में मोबाईल या अन्य संचार उपकरण नही ले जा सकेगे, केन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिक भी पूरी ड्यूटी अवधि में स्वयं के मोबाईल को उपयोग में नही लेगे, परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्राधीक्षक को ही की-पैड मोबाईल ले जाने की अनुमति होगी, साथ ही राज. लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व की परीक्षाओं में अनुचित साधनो का प्रयोग करते पाये जाने पर अभ्यर्थियों को आरपीएससी एवं अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी समस्त परीक्षाओं के लिए वंचित किया जाएगा एवं वंचित किए गये उक्त व्यक्तियो की सूची जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर को भेज उक्त व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश आयोग ने प्रदान किये हैं जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार व्यवधान उत्पन्न करने वाले के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं, जिससें की जिले में परीक्षा निर्बाध सम्पन्न हो सके ।
जिले में 36 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा कार्य के लिए 1217 अभिजागरों रिलिवरों की नियुक्ति रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया अपनाकर की गई हैं जिस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं, उक्त आदेशों की पालना में समस्त नियुक्त अभिजागर, रिलिवर आवश्यक रूप से परीक्षा कार्य हेतु परीक्षा केन्द्रो पर अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से देवे परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने एवं परीक्षा ड्यूटी के लिए मना करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियो के नाम राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी जिसके जिम्मेदार स्वयं रहेगें ।
News-गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा से हटवाने के लिए आवेदन आमंत्रित
डूंगरपुर, 29 जनवरी। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार चार-पहिया वाहनधारक, सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता एवं 1 लाख रूपये वार्षिक आय से अधिक वाले परिवारों के लिए गिव अप अभियान चलाया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त श्रेणियों के परिवारों को अवसर दिया गया है कि वे स्वेच्छा से अपने परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा से हटवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करे। आवेदन स्वय जिला रसद कार्यालय डूंगरपुर में प्रस्तुत किये जा सकते है एवं अपने क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदारों के मार्फत भी भिजवाये जा सकते है। यदि उक्त श्रेणियों के परिवारों द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2025 तक अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से नहीं हटवाया जाता है, तो सरकार द्वारा चिन्हित कर इन परिवारों का नाम हटाया जाएगा और इनके द्वारा पूर्व में उठाये गये गेहूं की राशि वसूल की जाएगी। डूंगरपुर जिले में आज तक 1053 परिवारों द्वारा स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया गया है।
News-खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों के नाम जोडने के लिए पोर्टल प्रारम्भ
डूंगरपुर, 29 जनवरी। राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र परिवारों के नाम जोडने के लिए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि पात्र परिवार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अपनी अपील ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन जमा करवानी होगी। आवेदन पत्र के साथ अपनी पात्रता के संबंध में प्रमाण पत्र सलग्न करना होगा। सलग्न किये जाने वाले प्रमाण पत्रों का विवरण आवेदन पत्र में अंकित है। साथ ही एक शपत पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना का आवेदन ई-मित्र पर जमा करवाने से पूर्व परिवार के मुखिया अथवा अन्य बालिक सदस्य का आधार नम्बर राशन कार्ड से सीडिंग करना होगा। आधार नम्बर सीडिंग करने का कार्य संबन्धित नगर परिषद, नगर पालिका, पंचायत समिति और जिला रसद कार्यालय डूंगरपुर से करवाया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal