News-चांदीपुरा वायरस संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए फागिंग एवं जमा पानी पर दवाई छिड़कने के निर्देश
डूंगरपुर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने चांदीपुरा वायरस से संक्रमित बच्चें के उपचार, वर्तमान स्थिति, जिले में चांदीपुरा वायरस के अब तक के संक्रमण की स्थिति की जानकारी लेते हुए संक्रमित बच्चे की मॉनिटरिंग करते हुए लगातार फॉलो अप लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिस क्षेत्र से संक्रमित बच्चा आया है उस क्षेत्र में फॉगिंग करवाने, अन्य समकक्ष लक्षण वाले रोगियों की भी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए उपचार करने, जागरूकता के लिए विशेष प्रचार प्रसार करवाने, जमा पानी पर दवाई छिड़कवाने, फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय, संक्रमण के लक्षण तथा उपचार का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान वात्रक डेम नहर के टूटने के कारणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र ही दुरस्त करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूरस्तीकरण की कार्यवाही नहीं की गई तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्माण के समय ही तकनीकी और गुणवत्ता पर पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए डूंगरपुर एवं सागवाड़ा नगरीय क्षेत्र तथा झौंथरी एवं बिछीवाड़ा में पेंशन वेरिफिकेशन के शेष रहें प्रकरणों को शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रवृत्ति के संबंध में महाविद्यालयों एवं उनके नोडल अधिकारियों के साथ दोबारा बैठक करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्यादान एवं पालनहार योजना की भी जानकारी ली। उन्होंने नगर परिषद डूंगरपुर को अतिक्रमण के लिए की जा रही कार्यवाही के बाद मलबा हटवाने तथा बिना स्वीकृति के किए गए निर्माण को हटाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान आईसीडीएस विभाग अधिकारी ने लर्निंग डिसेबिलिटी किट प्राप्त होने के बाद प्रशिक्षण आयोजित करने के बारें में जानकारी दी। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों को किए जा रहे वृक्षारोपण का जियो टैगिंग करने, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों में निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए समायावधि के दौरान निस्तारित करने, बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन एवं भूमि चिन्हीकरण करने तथा जिनके आवंटन हो चुका है उन्हे अपडेट करने के निर्देश दिए।
News-14 अगस्त को रक्तदान शिविर
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को रेड क्रॉस जिला समिति की ओर से जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन से भी स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
News-अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिले में वृहद स्तर पर चलेगा जागरुकता अभियान
डूंगरपुर, 29 जुलाई। जिले में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने इसके लिए सोमवार को ईडीपी सभागार में बैठक ली। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह बताया कि जागरूकता अभियान की शुरुआत राजकीय एवं निजी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों की जाएगी। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी इस देश का भविष्य है तथा उन्हें जीवन में सही दिशा देना हम सभी का नैतिक दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर जीवन में सही दिशा मिले तो भविष्य भी सुखद होता हैं। इसी को आधार मानते हुए जन जागृति अभियान की शुरुआत विद्यालय एवं महाविद्यालयों से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर एवं दोवड़ा ब्लॉक के विद्यालयों में अगले शनिवार से जागरूकता अभियान शुरू करने की बात कही।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने कहा कि बच्चों एवं अभिभावकों सभी को जागरूकता अभियान के तहत विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने आपराधिक मामलों, यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करने, नशा करने पर निर्धारित धाराओं तथा उनके अंतर्गत मिलने वाली सजाओ के प्रावधान सहित अन्य विधिक जानकारी जागरूकता अभियान के दौरान प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग तथा अन्य कार्यवाही भी की जा रही हैं। इसके साथ-साथ हर स्तर पर जागृति लाना भी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान काउंसलिंग, विद्यालय प्रार्थना सभा में जानकारी प्रदान करना, बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से विधिक एवं कानूनी जानकारी प्रदान करना तथा अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग जैसे कार्यक्रमों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त पीईईओ विद्यालयों के अनुसार क्रमबद्ध योजना बना ले जिससे कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उसमें सम्मिलित होकर जानकारी प्रदान कर सकें। उन्होंने बच्चों को नशे से होने वाली हानि, पोस्को सहित अपराधिक कार्यो पर विधिक जानकारी प्रदान करने, जीवन में उच्च लक्ष्य रख आगे बढ़ने एवं सही दिशा-प्रदान करने के संबंध में काउंसलिंग करने के दिए। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर ने कहा कि अगले शनिवार से डूंगरपुर एवं दोवड़ा ब्लॉक में दस-दस विद्यालयों की योजना बनाकर इसकी शुरुआत करेंगे।
बैठक में राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान हरीश रोत ने विधिक जानकारी के बैनर लगवाने का सुझाव प्रदान किया। वहीं अन्य संस्था प्रधानों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए जिसे जिला कलक्टर सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक सेन ने कार्यक्रमों में सम्मिलित करने की बात कही। बैठक में डूंगरपुर एवं दोवड़ा ब्लॉक के समस्त पीईईओ तथा संस्था प्रधान मौजूद रहे।
News-स्वाधीनता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी तैयारी हेतु उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र की अध्यक्षता में गठित आयोजन कमेटी की बैठक सोमवार को उपखंड कार्यालय डूंगरपुर में आयोजित की गई।
बैठक में गठित आयोजन समिति के सदस्य सचिव सीडीईओ डूंगरपुर रणछोड़लाल डामोर, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महारावल तथा प्राचार्य देवेंद्र बालिका विद्यालय मौजूद रहे। बैठक में पूर्व संध्या आयोजन के लिए प्रतिभागी ट्रायल 6 अगस्त को एमजीजीएस टाउन डूंगरपुर में किया जाना निश्चित हुआ। पूर्व संध्या आयोजन की सांस्कृतिक आयोजन की समस्त व्यवस्थाओं के लिए प्राचार्य देवेंद्र बालिका विद्यालय को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक विद्यालय से परेड अथवा पूर्व संध्या दोनों में से एक आयोजन में ही प्रतिभागी भेजा जाना सुनिश्चित करने, उत्कृष्ट देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने एवं पूर्व संध्या आयोजन में आने वाले विद्यार्थियों को आयोजन के बाद घर तक छोड़ने के लिए संबंधित विद्यालय को पाबंद किया जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन, वेशभूषा तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal