News-दिव्यांगजन मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के विशेष कार्ययोजना तैयार
बैठकों का कार्यक्रम जारी
डूंगरपुर, 29 अक्टूबर। विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान है। दिव्यांगजन मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह ने विशेष कार्ययोजना बनाते हुए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों तथा बूथ लेवल अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो इसके लिए कार्ययोजना इनके साथ साझा करे तथा बैठक के निर्णयों से अवगत कराने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 5 नवम्बर प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सीमलवाड़ा व पंचायत समिति झौंथरी एवं दोपहर 1 बजे पंचायत समिति चिखली में बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं, 8 नवम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सीमलवाड़ा व पंचायत समिति झौंथरी तथा दोपहर 1 बजे पंचायत समिति चिखली में बैठक आयोजित की जाएगी।
News-दिव्यांग मतदाताओं मतदान सुनिश्चित करने के लिए बैठक 4 नवम्बर को
डूंगरपुर, 29 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र चौरासी में 13 नवम्बर को विधानसभा उप चुनाव का मतदान होने जा रहा है। इस दिन दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 4 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने दी।
News-चाइल्ड हेल्पलाइन ने दो बाल श्रमिक को बालश्रम से मुक्त करवाया
डूंगरपुर, 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय बचाव एवं पुनर्वास अभियान कार्यक्रम बालश्रम उन्मूलन की दिशा में एक कदम बचाव अभियान के अन्तर्गत बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने डूंगरपुर शहर में 14 से 16 साल के बालश्रम कर रहे बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वय मेहुल शर्मा के नेतृत्व में केश वर्कर हिमांशु जैन व अनिता भील ने इसकी सूचना पुलिस व संबंधित विभाग को दी। जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन, एएचटीयु पुलिस, श्रम विभाग व सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरपुर शहर के भंडारिया में भवन निर्माण कार्य में एक बाल व नुर बिरयानी हॉटल नवाडेरा रोड से कार्य कर रहे एक बालक को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। जिसके अन्तर्गत कुल दो बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। इन बच्चों की अग्रिम सहायता के लिए उन्हे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश कुमार जैन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बच्चों को अग्रिम आदेश तक राजकीय किशोर गृह में अस्थाई आश्रय प्रदान किया गया। साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा नियोक्ता के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएचटीयु पुलिस से अशोक कुमार मीणा, बलदेव सिंह, हर्षवर्धन सिंह, श्रम विभाग से दिव्यवर्धन सिंह, मनोज रोत व सृष्टि सेवा समिति से सुरेन्द्र ढोली, राजेन्द्र कटारा सहित अन्य मौजूद रहे
News-जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई
डूंगरपुर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण और सभी जिला कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।
News-1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम
डूंगरपुर, 29 अक्टूबर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2025 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचीयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के कारण शेष तीनों विधानसभा सीटों डूंगरपुर, आसपुर और सागवाड़ा की मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई गई।
28 नवम्बर तक दावें आपत्तियां दर्ज
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता सूचियों में यदि किसी प्रकार की त्रुटि या मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित रह गए हो, तो 28 नवम्बर, 2024 तक दावे आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती है। 9 नवम्बर, 2024 और 23 नवम्बर, 2024 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय और आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक कर सत्यापन कराया जाएगा। 10 नवम्बर और 24 नवम्बर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने विशेष कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं मृत्यु उपरांत नाम हटवाये जाने का कार्य करवाया जा सकेगा। दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात 6 जनवरी, 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़, जिला निर्वाचन शाखा के सह-प्रभारी धर्मेश पण्ड्या भी उपस्थित रहे।
News-राज्य स्तरीय ईएमआरएस खेलकूद प्रतियोगिता 16 नवम्बर से डूंगरपुर में
डूंगरपुर, 29 अक्टूबर। डूंगरपुर में नवम्बर माह में राज्य के 18 जिलों में संचालित एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 16 से 18 नवम्बर तक डूंगरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ग्राउंड में राज्य स्तरीय एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में 18 जिलों से ईएमआरएस स्कूलों के 1200 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभागवार जिम्मेदारी सौंपी। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम की रूपरेखा, आवास, अल्पाहार-भोजन, साफ-सफाई, खेल मैदान, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, परिवहन, पेयजल, चिकित्सा, बिजली आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, डूंगरपुर उपायुक्त डॉ. सत्य प्रकाश कस्वां को कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में दिए गए निर्देशों की प्रगति से 1 नवम्बर को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम दिनेश धाकड़, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, एसई पीडब्ल्यूडी धर्मेंद्र पायल, कोषाधिकारी जयसिंह डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal