Dungarpur-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने डूंगरपुर जिला कलक्टर को किया सम्मानित
दिव्यांगजन कल्याण के लिए डूंगरपुर सर्वश्रेष्ठ जिला चुना गया

डूंगरपुर, 3 दिसम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह को दिव्यांगजनों के अधिकार, यूडीआईडी और दिव्यांगजन सशक्तीकरण की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर, 2024 मंगलवार को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलक्टर श्री सिंह को दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम, यूडीआईडी और दिव्यांग सशक्तीकरण की योजनाओं के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ जिले की श्रेणी में सम्मानित किया गया।  

जिले में दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए किए ये कार्य  

डूंगरपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 हजार 895 दिव्यांजन महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत पंजीकृत किए गए हैं, जो कि राजस्थान में सर्वाधिक है। मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 5 हजार 271 दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जो राजस्थान में सर्वाधिक है। 76.44 प्रतिशत के साथ 2 दशमलव 011 लाख मानव दिवस सृजन कर लगभग सवा चार करोड़ रूपये की मजदूरी का भुगतान किया गया है, जो राज्य में सर्वाधिक है। जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक में 118 और डूंगरपुर ब्लॉक में राजीविका के 110 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। जिले के इन दो ब्लॉक्स में कुल 228 स्वयं सहायता समूहों से 1 हजार एक सौ चालीस दिव्यांगजन जुडे हैं। इन्हें राज्य सरकार के नियमानुसार अनुदान दिया जा रहा है। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के साथ ही श्रम क्षेत्र में सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त 94 श्रमिकों को 2 करोड़ 82 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। वहीं, प्रतिमाह पेंशन के रूप में श्रमिकों को 1 लाख 41 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को डोर-टू-डोर राशन डिलीवरी, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान के लिए भी विशेश प्रयास किए जा रहे हैं। विधानसभा आम चुनाव-2024 में दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान प्रतिशत 71 से बढ़कर लोकसभा आम चुनाव-2024 में 81 प्रतिशत हो गया। इसके साथ ही हाल ही चौरासी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में दिव्यांगजनों का मतदान प्रतिशत 87.88 प्रतिशत रहा है, जो राज्य की उपचुनाव वाली सभी विधानसभा सीटों में सर्वाधिक है।

घर-घर सर्वे करवाया, कैंप लगवाकर दिव्यांगजनों को दी राहत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 19.01.2024 से 19.02.2024 तक एक माह की अवधि में जिले के सभी 10 ब्लॉक में कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, रोडवेज बस पास, सहायक उपकरण, विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीयन का कार्य किया गया। इसके लिए पहले सर्वे किया गया, जिसमें 4800 दिव्यांगजन चिह्नित किए गए। इनमें से 76 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए और शेष दिव्यांगजनों का शिविर में ही ऑनलाइन आवेदन करवाया गया।

News-5 दिसम्बर की रात्रि चौपाल में आंशिक संशोधन

डूंगरपुर, 3 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने माह दिसम्बर, 2024 में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर द्वारा की जाने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं, जिसमें ग्राम पंचायत मुख्यालय वालाई पंचायत समिति साबला में 5 दिसम्बर को प्रस्तावित की गई थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए ग्राम पंचायत गामड़ी अहाड़ा पंचायत समिति बिछीवाड़ा में 5 दिसम्बर को रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।

News-चुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य करने अधिकारी-कार्मिक राज्य-स्तर पर सम्मानित होंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे

जयपुर-डूंगरपुर, 3 दिसम्बर। प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन कार्य के दौरान अधिक जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और नवाचार-युक्त कार्य करने वाले अधिकारियों-कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने पहली बार पुरस्कार के लिए कार्मिकों के चयन की प्रक्रिया को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2024 है। श्री महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर 1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2024 की अवधि में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्न श्रेणियों के तहत आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
1. जिला निर्वाचन अधिकारी
2. उप जिला निर्वाचन अधिकारी
3. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) पदेन जिला स्वीप प्रभारी
4. मास्टर ट्रेनर
5. मीडिया संबंधी कार्मिक
6. आईटी कार्मिक
7. सांख्यिकी कार्मिक
8. निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण संबंधी कार्मिक (एफएस, एसएसटी, पुलिस एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसी कार्मिक)
9. सेक्टर ऑफिसर
10. अन्य कोई भी विषय, जिसके अंतर्गत निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य किया गया है, से सम्बंधित कार्मिक या अधिकारी उपरोक्त श्रेणियों के आवेदन सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा के साथ निर्वाचन विभाग को 15 दिसम्बर तक प्रस्तुत किए जाने हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी उपलब्ध होगा। इसी प्रकार, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर भी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस श्रेणी में आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्मिक द्वारा सीधे ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ई-मेल के माध्यम से भी प्रेषित किया जा सकेगा। श्री महाजन ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार आवेदन के प्रारूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट election.rajsathan.gov.in पर उपलब्ध है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal