डूंगरपुर-3 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-3 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-प्रिपरेशन एवं कमीशनिंग कार्य की सफलतापूर्वक लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत विधानसभावार आवंटित ईवीएम वीवीपेट की प्रिपरेशन एवं कमीशनिंग कार्य की सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि नोडल अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार उपखण्ड अधिकारी, बिछीवाड़ा, सहायक नोडल अधिकारी भुवनेश्वर सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, डंूगरपुर एवं सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ईवीएम ओमप्रकाश मीणा प्रोग्रामर डीओआईटी ब्लॉक बिछीवाड़ा नियुक्त किए गए हैं। उपरोक्त अधिकारी, कार्मिक निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रिपरेशन एवं कमीशनिंग कार्य के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य सफलतापूर्वक निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं।

News-मतगणना के सफलतापूर्वक के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत विधानसभावार मतगणना के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, डूंगरपुर एवं सहायक नोडल अधिकारी सुनील डामोर संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, डंूगरपुर व हर्षित चौबीसा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक, डूंगरपुर नियुक्त किए गए हैं। उपरोक्त अधिकारी, कार्मिक निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतगणना के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं।

News-नोडल ऑफिसर नियुक्त

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत डंूगरपुर जिले में चुनाव कार्य के दौरान पार्टी प्रत्याशियों द्वारा एनकोर के माध्यम से जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियां प्राप्त करते हुए विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि स्थानीय प्रशासन (शहर) के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, डूंगरपुर पुलिस विभाग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर, अग्निशमन विभाग के लिए अग्निशमन अधिकारी, डूंगरपुर सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, डूंगरपुर परिवहन विभाग के लिए जिला परिवहन अधिकारी, डूंगरपुर एवं विद्युत विभाग के लिए अधीक्षण अभियंता, डूंगरपुर नियुक्त किए गए हैं। समस्त प्रभारी अधिकारी उनके विभाग से संबंधित सुविधा पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियां के लिए विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं।

News-विधानसभावार बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का रेंडमाइजेशन

विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदान में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। एनआईसी कार्यालय में आयोजित प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया और इसकी पारदर्शिता को लेकर विस्तार से जानकारी दी। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को लेकर संतोष जाहिर किया और इसके पश्चात ठीक शाम 5 बजे रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की गई।
चारों विधानसभा के लिए रेण्डमाईजेशन

25 नवम्बर को होने वाले मतदान में किस विधानसभा में किस नंबर की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए रेंडमाइजेशन किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कंप्यूटराइज्ड तरीके से रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान डूंगरपुर विधानसभा के लिए 290 बैलेट यूनिट, 290 कंट्रोल यूनिट और 314 वीवीपैट, आसपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 328 बैलेट यूनिट, 328 कंट्रोल यूनिट और 356 वीवीपैट, सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 309 बैलेट यूनिट, 309 कंट्रोल यूनिट और 335 वीवीपैट, चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए 295 बैलेट यूनिट, 295 कंट्रोल यूनिट और 319 वीवीपैट का कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन के द्वारा निर्धारण किया गया। रेंडमाइजेशन के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभावार आवंटित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की हस्ताक्षरित सूची उपलब्ध करवाई गई। 

इस दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय और चारों विधानसभा के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

News-आज सौंपेंगे विधानसभावार आरओ को

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि विधानसभावार आवंटित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को छंटनी कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को शनिवार को सपुर्द किया जाएगा। रविवार को विधानसभावार बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
 

News-साईकिल मैराथन रैली का आयोजन 4 नवम्बर को

विधानसभा आम चुनाव 2023 निर्वाचन विभाग डूंगरपुर के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं एवं नव पंजीकृत मतदाता जागरूकता के लिए डूंगरपुर कलेक्ट्रेट से बिछीवाड़ा 25 किलोमीटर तक साइकिल मैराथन रैली का आयोजन 04 नवम्बर को किया जाएगा। यह रैली कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर जाकर मतदान जागरूकता संदेश प्रसारित करेगी साइकिल रैली प्रातः 9 बजे जिला कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत थाना, ग्राम पंचायत करौली, ग्राम पंचायत कनबा से होते हुए बिछीवाड़ा में समापन होग। 

साइकिल रैली में भाग लेने के लिए साइकिलिस्ट का स्वास्थ्य परीक्षण कर सहमति पत्र लिया जाएगा। इस रैली में भाग लेने हेतु इच्छुक साइकिलिस्ट अपना रजिस्ट्रेशन 9413493065, 9664455267 स्वीप डूंगरपुर की ई-मेल आईडी sveepdpr@gmail.com  करें। रैली की पूर्व तैयारी को लेकर स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गितेश श्री मालवीय ने नगर परिषद डूंगरपुर, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

रैली में चिकित्सा विभाग से एंबुलेंस व डॉक्टर की टीम साइकिल, mechanic टीम साथ में रहेगी। रैली के विश्राम स्थल पर जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी इस रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

News-सूखा दिवस घोषित

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के परिप्रेक्ष्य में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के क्रम में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 23 नवम्बर को सायंकाल 6 बजे से 25 नवम्बर को सायं 6 बजे तक, पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में व मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

News-हथकढ़ शराब व महुआ वाश नष्ट करवाई

विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एफएसटी द्वारा हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में रिटर्निंग अधिकारी डूंगरपुर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्र ने गुरूवार को फ्लाईंग स्क्वाईड प्रभारी हसंमुख मेहता एवं स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 15 लीटर हथकढ शराब जब्त की एवं 350 लीटर महुआ वाश बरामद कर मौके पर नष्ट करवाने की कार्रवाई की।

News-ईवीएम, वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाईजेशन आज

भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में ईवीएम, वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 3 नवम्बर, शुक्रवार को शाम 5 बजे एनआईसी डूंगरपुर में होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन में विधानसभावार आवंटित होने वाली ईवीएम, वीवीपेट मशीन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को 4 नवम्बर को प्रातः 9 बजे इंदिरा नगर, वेयरहाउस पर आवंटित की जाएगी तथा आवंटन कार्य समाप्ति बाद वेयरहाउस बंद किया जाएगा। 5 नवम्बर को सुबह 9 बजे विधानसभा वार आवंटित ईवीएम, वीवीपेट मशीन का परिवहन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वेयरहाउस से श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में स्थापित स्ट्रोंग रूम में किया जाएगा। कार्य समाप्ति के बाद स्ट्रोंग रूम सील किया जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उपरोक्त वर्णित स्थलों पर नियत तिथियों एवं समय पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से उपस्थित होने की अपील की है।

News-वाहन किराया भुगतान प्रकोष्ठ के लिए भवन अधिग्रहित

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत वाहन किराया भुगतान प्रकोष्ठ के लिए वाहन किरायो के भुगतान एवं अन्य कार्य संचालन के लिए पंचायत समिति डूंगरपुर का बैठक सभागार हॉल को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने संबंधित कार्यालध्यक्ष को उक्त अधिग्रहित हॉल प्रभारी अधिकारी वाहन किराया भुगतान प्रकोष्ठ को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal