डूँगरपुर -3 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


डूँगरपुर -3 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Dungarpur

News-डूंगरपुर जिला कारागृह में अपराधी सुधार दिवस मनाया

समाज कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को अपराधी सुधार दिवस के रूप में मनाया गया। जिला कारागृह में समाज कल्याण विभाग व जिला अहिंसा व गांधी दर्शन समिति की ओर से गोष्ठी आयोजित की गई। विभिन्न वक्ताओं ने समाज में आपराधिक मानसिकता के दुष्प्रभाव, तकनीक के दुरुपयोग, बाल मन पर अपराध का दुष्प्रभाव, अपराधियों का पुनर्वास तथा समाज की मुख्यधारा में लाने पर चिंतन किया गया। 

गोष्ठी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक अशोक शर्मा, जिला अहिंसा एवं गांधी दर्शन समिति संयोजक उर्मिला अहारी, सह-संयोजक उमेश रावल, विष्णु कलासुआ, भगवती प्रसाद पंड्या, नरेश बारिया, थावरचंद भगोरा, मोहन मीणा ने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में बंदियों की समस्याओं को सुना। सह-संयोजक उमेश रावल ने बताया कि 125 बंदियों से मुलाकात कर फल वितरित किए गए। जेलर हरिश्चंद्र यादव, मुख्य प्रहरी हरि सिंह सिसोदिया, प्रहरी मुकेश अहारी, मयंक पाटीदार, राहुल पाटीदार व संतोष कुमारी मीणा, स्वास्थ्य विभाग से रीता बरण्डा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिंकी मीणा ने किया।

News-विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर प्रशिक्षण 6 अक्टूबर को

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत विशेष दिव्यांगजन तथा 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके अनुपस्थित मतदाताओं के मतदान के लिए  नियुक्त माईक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 6 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और समर्पित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

News-जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों की प्रेस वार्ता कल 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त को कर दिया है एवं अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि जिले के समस्त प्रिन्ट एवं मीडिया पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे ईडीपी, सभागार डूंगरपुर में आयोजित की जाएगी। प्रेस वार्ता में विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

News-राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक कल 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त को कर दिया है एवं अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक 4 अक्टूबर को सायं 4.30 बजे जिला कलक्टर, कार्यालय डंूगरपुर में आयोजित की जाएगी।  

News-अभिभावकों को दी फोस्टर केयर की जानकारी

राजकीय शिशु गृह में अनाथ, अभ्यर्पित तथा परित्यक्त बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए बालकों के देखरेख एंव संरक्षण (फोस्टर केयर) हेतु बैठक का आयोजन किया गया। अनाथ, अभ्यर्पित तथा परित्यक्त बालकों को देखरेख एंव संरक्षण (फोस्टर केयर) में लेने हेतु लगभग 15 भावी पोषक माता-पिता उपस्थित हुए। 

बैठक में उपस्थित सभी हितधारकों को फोस्टर केयर से संबंधित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में तकनीकी सहायता फोस्टर केयर सोसायटी उदयपुर ने प्रदान की। संस्था से अधिकारी शिल्पा मेहता ने फोस्टर केयर की सम्पूर्ण कानूनी प्रक्रिया को समझाया। दो भावी पोषक माता-पिता ने आवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावेश कुमार जैन, शिशु गृह से जिमिका भावसार, नर्स आशा भोई उपस्थित रहीं। प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने आभार व्यक्त किया।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags

News Hub