Dungarpur -30 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur -30 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 29 नवम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त डूंगरपुर की ओर से जल जीवन मिशन के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 37वीं बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति एवं एफएचटीसी की प्रगति एवं बैठक के एजेण्डा के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अधिशाषी अभियंता मूलचंद रोत ने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति को अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एफएचटीसी की प्रगति बढ़ाने तथा योजना का कार्य शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिशाषी अभियंता परियोजना तथा सभी सहायक अभियंताओं को एफएचटीसी के लक्ष्य निर्धारित किए। साथ ही स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर जल संबंध से संबंधित चर्चा हुई तथा साथ ही पूर्ण हो चुके गांवों में हर घर जल प्रमाण-पत्र लेने व उनको आईएमआईएस पर इन्द्राज करने के लिए आईएसए को पाबंद करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम ने उपस्थित सभी अन्य विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन में प्रगति लाने के लिए समन्वय स्थापित कर प्रयास किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में डूंगरपुर के समस्त अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, एमआईएस कन्सलटेन्ट और आईएसए सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal