Dungarpur-30 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-30 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

डूंगरपुर, 30 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के बारद 2 नवम्बर को भैया दूज के अवसर पर डूंगरपुर शहर के पास स्थित मुरला गणेश जी मंदिर पर मेला आयोजित होगा। इस मेले में बड़ी संख्या में जनसमूह एकत्र होने की संभावना को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट डूंगरपुर को विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार (कार्यपालक मजिस्ट्रेट) डूंगरपुर को सहायक विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने बताया कि विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने तथा शांति व्यवस्था की रिपोर्ट से भी जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए है।

News-सेक्टर ऑफिसर को 4 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय सीमलवाड़ा में उपस्थित होने के निर्देश

डूंगरपुर, 30 अक्टूबर। विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत सेक्टर ऑफिसर की नियुक्तियां की जाकर उन्हें सेक्टर आवंटन किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश धाकड़ ने नियुक्त सेक्टर ऑफिसर को 4 नवम्बर को प्रातः 7 बजे होम वोटिंग के लिए कार्यालय आरओ चौरासी (उपखण्ड अधिकारी सीमलवाड़ा) में अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को भारत निर्वाचन आयोग एवं आरओ चौरासी (उपखण्ड अधिकारी सीमलवाड़ा) के  निर्देशानुसार होम वोटिंग की कार्यवाही सम्पादित करते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

News-आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

डूंगरपुर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने के  लिए बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिला कलक्टर सिंह ने त्योहारों के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभागों में कार्य का बोझ बढ़ने की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों की तैनाती पर चर्चा की। उन्होंने जिले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, अग्निशमक वाहनों तथा अस्पतालों में चिकित्सा व एंबुलेंस सेवा को अलर्ट रखने तथा अतिरिक्त बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए। दीपावली के दौरान शहर में यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नगरपरिषद और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को दीपावली के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप सुनिश्चित करने और तकनीकी खराबी पर तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय रखें और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को दें। बैठक में एडीएम दिनेश धाकड़, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, हरिदेव जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, नगरपरिषद से भक्तेश पाटीदार सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News-ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग में प्रोटोकॉल की हो पूर्ण पालना- जिला निर्वाचन अधिकारी
सीयू, बीयू एवं वीवीपेट की कमीशनिंग 5 नवम्बर से

डूंगरपुर, 30 अक्टूबर। विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत द्वितीय रेण्डमाइजेशन के पश्चात् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी में मतदान केन्द्रवार आवंटित सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों को तैयार करने का कार्य (कमीशनिंग) 5 नवम्बर से भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में भारत इलेक्ट्रॉनिक के इंजीनियरां और तकनीशियनों द्वारा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी चौरासी को अपने कार्यालय स्तर से पर्याप्त मात्रा में कार्मिक मय पहचान पत्र एवं आवश्यक प्रपत्र अपने साथ लेकर 5 नवम्बर को प्रातः 9 बजे भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट मशीनों के कमीशनिंग कार्य के लिए स्ट्रोंग रूम खोलने एवं बंद करने के पूर्ण प्रोटोकॉल की पालना एवं सम्पूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए हैं। कमीशनिंग के बारे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के  प्रतिनिधियों को इस दौरान उपस्थित रहने के लिए सूचित कराने तथा पावती रसीद प्राप्त करने के निर्देश दिए है।

News-डूंगरपुर जिले में चना फसल की बुवाई प्रारम्भ

डूंगरपुर, 30 अक्टूबर। डूंगरपुर जिले के समस्त कृषकों अवगत कराया गया है कि वर्तमान में जिले में चना फसल की बुवाई प्रारम्भ हो चुकी है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या ने बताया कि कृषकों को बुवाई के लिए उन्नत एवं प्रमाणित बीज उपलब्ध हो सके। इसके लिए वर्तमान में लेम्पस वरसिंगपुर, घाटा का गांव, सीमलवाड़ा एवं पीठ में अनुदानित बीज क्रय करना चाहे वो कृषि पर्यवेक्षक की सिफारिश के आधार पर कृषक हिस्सा राशि जमा कर बीज क्रय कर सकते है। प्रमाणित चना बीज की कुल राशि 109 रूपए प्रति किग्रा है। जिसमें कृषक हिस्सा राशि 59 रूपए प्रति किग्रा एवं विभागीय अनुदान 50 रूपए प्रति किग्रा है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal