Dungarpur-31 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-31 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-सोम कमला आंबा बांध से 7 सितम्बर तक पेयजल सप्लाई बाधित

डूंगरपुर 31 अगस्त 2024। क्षेत्रीय पेयजल प्रदाय परियोजना सोम कमला आंबा बांध से डूंगरपुर ब्लॉक के 151 गांव, आसपुर और दोवड़ा ब्लॉक तथा शहरी जल योजना डूंगरपुर (2 एमएलडी प्रतिदिन) पर  7 सितम्बर, 2024 तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। 

अधिशाषी अभियंता पीएचईडी परियोजना खंड द्वितीय (उदयपुर) पायल व्यास ने बताया कि परियोजना के जल स्रोत सोम कमला आंबा बांध पर इंटेक पर पंप इंस्टॉलेशन तथा पाइपलाइन से संबंधित कार्य किया जाना है। इसके पश्चात पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

News-राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन आमंत्रित

डूंगरपुर 31 अगस्त 2024। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवल डूंगरपुर में सत्र 2024-25 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के सीधे प्रवेश के द्वितीय चरण में 2 से 6 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवल के प्रधानाचार्य डॉ. जमील खांन ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी उसी दिन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रथम वर्ष के नोडल अधिकारी डॉ. जमील खांन मोबाइल नंबर (9928311274) तथा द्वितीय वर्ष के नोडल अधिकारी राजकुमार मीणा मोबाइल नंबर (8290965563) से सम्पर्क कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal