News-साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने बैठक में चिकित्सा, पेयजल, विद्युत सहित अन्य विभागों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने आगामी 1 जनवरी से मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा के तहत क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली तथा परिवहन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समन्वय के साथ कार्य करते हुए चिकित्सा टीम निर्धारण करने, कमर्शियल ड्राइवर्स की सहभागिता बढ़ाने, सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता को डिवाइडर पर पेंट करवाने, सभी जगह झाडि़यां कटवाने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने एवीएनएल अधिकारी को सूर्य घर योजना में लक्ष्य अनुरूप अब तक किए गए कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधीनस्थ को लक्ष्य का आवंटन करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी सचिव के जिले के दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालना में महाविद्यालय के लिए एस्टीमेट तैयार करने, पुस्तकालय व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में विभिन्न विभागों में की गई बजट घोषणाओं के अनुसार की जाने वाली जमीन आवंटन, शिक्षा विभाग में अपार आईडी अपडेशन, उद्योग विभाग में किए गए एमओयू के पोर्टल अपडेशन एवं अन्य प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में नगर परिषद, पशुपालन, कृषि, पीएचईडी, आईसीडीएस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग , मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग सहित समस्त विभागों के विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
News-179 चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति
अजमेर-डूंगरपुर, 31 दिसंबर। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2023 के तहत तहसील राजस्व लेखाकार पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन राजस्व मण्डल अजमेर में आगामी 08 व 9 जनवरी को किया जाएगा। राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि 179 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच का कार्य कार्यालय समय में 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे के मध्य किया जाएगा। इनमें 8 जनवरी को 100 अभ्यर्थी तथा 9 जनवरी को 79 चयनित अभ्यर्थी व्यक्तिशः राजस्व मंडल में उपस्थित होकर दस्तावेजों के जांच करवा सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों की सूची मण्डल कार्यालय की बेवसाइट landrevenue.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
News-न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा की यात्रा को लेकर प्रोटोकॉल के निर्देश
डूंगरपुर, 31 दिसम्बर। उच्च न्यायालय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा 4 जनवरी को नासिक से कोटा जा रहे है। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा की यात्रा को लेकर उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर, बिछीवाड़ा अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर न्यायाधिपति की डूंगरपुर जिले की सीमा से उदयपुर जिले की सीमा में प्रस्थान तक प्रोटोकॉल का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal