डूंगरपुर-4 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-4 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से जुडी खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
dungarpur

डूंगरपुर 4 अक्टूबर 2023। बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से जुडी प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध एवं खेल से जुडी खबरे 

News-निर्वाचन कार्यों में लापरवाही की गुंजाइश नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी 19 प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक ली

विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को सभी 19 प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से उन्हें आंवटित प्रकोष्ठ में अब तक किये कार्यों पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी दिनों में प्रकोष्ठ से संबंधित शेष कार्यों को नियत अवधि तक पूर्ण करने के निर्देष दिए।

लेखा प्रकोष्ठ से शुरुआत करते हुए सभी प्रकोष्ठ की जानकारी लेते हुए शैडो रजिस्टर और विभिन्न प्रकार के टेण्डरों की प्रक्रिया पूर्ण करने, प्रत्येक प्रकोष्ठ में आवश्यकतानुसार कार्मिकों की नियुक्ति करने, मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 11 से 14 अक्टूबर के मध्य पूर्ण, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इसकी प्रभावी पालना, पर्यवेक्षकों के आने से पूर्व चुनाव संबंधित तैयारियों आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही की गुंजाइश नहीं है।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें और अक्षरशः पालना होनी चाहिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी विपुल शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी भरत जोशी, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर रमेशचन्द्र जोशी, निर्वाचन, आई.टी. प्रभारी सुनील डामोर,  कन्ट्रोल रूम प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा और मोतीलाल मीणा, कोषाधिकारी जयसिंह डामोर सहित, ईवीएम-वीवीपैट प्रभारी भरत जोशी, पोस्टल बेलेट प्रभारी हितेश कुमार जोशी सहित सभी प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहे।

News-पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हरित न्याय अभियान के तहत किया पौधारोपण

हरित न्याय अभियान के तहत ग्राम पंचायत भीलुडा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर के पीएलवी हिम्मत कुमार भगोरा द्वारा नरेगा श्रमिकों के साथ मिलकर दाड़म चंद स्टेडियम में पौधारोपण किया गया। 

इसी प्रकार से पीएलवी महीपाल डामोर द्वारा पंचायत समिति झौथरी के ग्राम पंचायत गोरादा में ग्राम पंचायत के कार्मिकों सहित पौधारोपण किया। इसी प्रकार से आंतरसोबा गांव में पीएलवी अनिल कुमार यादव एवं सचिव ग्राम पंचायत  लक्ष्मण पाटीदार, सरपंच नरेन्द्र भगोरा, अध्यापकगण आदि ने वृक्षारोपण किया।

News-विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने ली बैठक

विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी, डूंगरपुर नीरज मिश्र की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय बिछीवाड़ा में बैठक आयोजित हुई, जिसमें समस्त गिरदावर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने आदर्श आचार संहिता के पालना के लिए दिए गए निर्देशों की अक्षरक्षः पालना करने के लिए समस्त सरकारी कार्यालयों में व विभागों में प्रचार-प्रसार सामग्री होर्डिंग्स इत्यादि हटवाने, कर्मचारियों के राजनीतिक सहभागिता न रखने संबंधी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही होने पर गंभीर कार्यवाही की जाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, बिछीवाड़ा व तहसीलदार मौजूद रहे।

News-महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी बैठक 10 अक्टूबर को

महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी अपराधिक प्रकरणों के शीघ्र एवं सफल निस्तारण विचार विमर्श के लिए बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को सायं 4 बजे सभागार में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हेमेन्द्र नागर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक संबंधी सूचना एवं गत बैठक की पालना प्रतिवेदन 6 अक्टूबर से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में नियत तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।

News-जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक 10 अक्टूबर को

जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर सायं 4.30 बजे कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हेमेन्द्र नागर ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे। साथ ही बैठक आपके अभिमत 6 अक्टूबर से पूर्व जिला कलक्टर को भिजवाना सुनिश्चित करावें।
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal