News-आशापुरा युवा मंडल ने दी नन्हें पांवों को राहत-जरूरतमंद बच्चों को की चप्पल वितरित
डूंगरपुर, 5 दिसम्बर। मांडवा भेरा भाई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र डूंगरपुर (खेल मंत्रालय भारत सरकार) और आशापुरा युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस 2024 मनाया गया। इस अवसर पर मंडल क्षेत्र के स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को चप्पल वितरित की गई।
कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसमें आशापुरा युवा मंडल मांडवा भेरा भाई के मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ गरासिया ने विशेष योगदान दिया। बिछीवाड़ा ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिलीप गरासिया, शिक्षिका गुंजन, सोनू, शिक्षक भानालाल, दौलतरात, नारायण और लक्षित पारगी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को सहयोग प्रदान करना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना था। बच्चों ने चप्पल प्राप्त करने के बाद खुशी जाहिर की और उपस्थित अतिथियों ने उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। नेहरू युवा केन्द्र डूंगरपुर और आशापुरा युवा मंडल की इस पहल ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में महत्वपूण्र भूमिका निभाई है।
News-पंचायती राज के महानिदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल 9 व 10 को जिले के दौरे पर
डूंगरपुर, 5 दिसम्बर। इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान राजस्थान जयपुर के महानिदेशक आईएएस डॉ. सुबोध अग्रवाल 9 एवं 10 दिसम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने महानिदेशक डॉ. अग्रवाल के दौरे के मद्देनजर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या जिले में आगमन से प्रस्थान तक लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
News-राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 तक युवा रोजगार सम्मेलन, किसान सम्मेलन, महिला सम्मेलन सहित होंगे विविध कार्यक्रम
डूंगरपुर, 5 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की अब तक की तैयारी की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने तथा सफल बनाने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान के शहीद पार्क से प्रारंभ होते हुए लक्ष्मण ग्राउंड तक रूट मैप, ट्रैफिक व्यवस्था, हेल्प डेस्क, जलपान सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्धारण की जानकारी लेते हुए नोडल प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह प्रभारियों को सफल आयोजन के निर्देश दिए। वहीं, 12 दिसंबर को ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले युवा रोजगार सम्मेलन हेतु नोडल प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ ही स्थानीय जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली।
13 दिसंबर को ऑडिटोरियम में जिला प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका विमोचन के संबंध में नोडल प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सह प्रभारी सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क तथा पंच गौरव एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक खेल, एक जिला-एक प्रजाति, एक जिला-एक उपज एवं एक जिला-एक डेस्टिनी के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्षों से जानकारी लेते हुए अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की।
आयोजन के क्रम में 13 दिसंबर को जिला स्तर पर किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन तथा 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाइव प्रसारण एवं अंत्योदय सेवा शिविर के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए मिनट टू मिनट कार्यक्रम निर्धारण करने, सूची तैयार करने, आयोजन स्थल, बैठक व्यवस्था, जलपान व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, टेंट, माइक, लाइव प्रसारण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में 17 दिसंबर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के क्रम में जिला एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के संबंध में डीओ आईटी को दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यक्रमों के सुचारू संपादन एवं सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित समस्त नियुक्त नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal