News-विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु आवासहीन व्यक्तियों को भूखण्ड, पट्टा आवंटन अभियान
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने वीसी के माध्यम से दिए दिशा निर्देश
डूंगरपुर, 4 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु आवासहीन व्यक्तियों को भूखण्ड, पट्टा आवंटन अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2024 को राज्य में एक साथ पट्टा आवंटन किए जाने के संबंध में समस्त जिला कलक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घुमंतू जाति के परिवारों को स्थायित्व प्रदान करने तथा विकास के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संकल्पित है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को पूरे राज्य में एक साथ विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु आवासहीन व्यक्तियों को भूखण्ड, पट्टा आवंटन अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने समस्त जिला कलेक्टर्स को अपने जिले में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सर्वे करने तथा उपलब्ध रिकॉर्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, परिवहन से संबंधित दस्तावेज, विद्यालय में प्रवेश के दस्तावेज तथा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नियमानुसार चिन्हित करते हुए जिले में ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने चिन्हीकरण, आवेदन सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही 14 सितम्बर से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान डूंगरपुर डीओआईटी कक्ष में जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र सहित समस्त संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
News-पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना शिविर कल
डूंगरपुर, 5 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के अन्तर्गत घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाए जाने के लिए नगरपरिषद क्षेत्र में पीएम सूर्य घर (विद्युत) लाभार्थी शिविरों का आयोजन किया जाना हैं, जिसके अन्तर्गत उपस्थित आमजन को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। जैसे छतों पर सोलर पैनल लगाने, पंजीकरण के संबंध में सब्सिडी, बैंक ऋण संबंध इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। एवीवीएनएल के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने बताया कि इस संबंध में 6 सितम्बर को वार्ड नंबर 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 एवं 13 के उपभोक्ताओं का शिविर नगरपरिषद कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसमें आमजन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
News-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक 9 सितम्बर को
डूंगरपुर, 5 सितम्बर। महात्मा गांधी नरेगा योजना, आवास योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 9 सितम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के ईडीपी हॉल में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर समस्त सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।
News-जिला कलक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक झौंथरी संपूर्णता अभियान की ली बैठक
अच्छी प्रगति वाले मानकों की सराहना तथा न्यून प्रगति पर अधिक फोकस करने के निर्देश
डूंगरपुर, 4 सितम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपूर्णता अभियान आकांक्षी ब्लॉक झौंथरी में दिए गए इंडिकेटर्स के आधार पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए जिन मानकों पर लगातार कार्य करते हुए अच्छी प्रगति हुई है, उसकी सराहना की। साथ ही न्यून प्रगति के मानकों पर ओर अधिक फोकस करते हुए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस के पोषण एवं वितरण के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। राजीविका के विभिन्न मानकों पर त्वरित कार्य करने, डाटा अपडेशन करने तथा अपडेशन में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि विभाग के सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण सहित अन्य इंडिकेटर पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इनकी हुई समीक्षा
शिक्षा विभाग के बोर्ड परीक्षा परिणाम में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक, अपर प्राइमरी से सेकेंडरी लेवल, सेकेंडरी से हायर सेकेंडरी लेवल पर प्रवेश, बोर्ड में गत वर्ष रहें परीक्षा परिणाम, रिक्त पद, छात्राओं के लिए शौचालय की स्थिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, जन्म के समय कम वजन के शिशु, क्षय रोग, गर्भवती महिलाओं को स्वयं एवं शिशु के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, पौष्टिक आहार की जानकारी देने, आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय, गर्भवती महिलाओं के पोषण, काउंसलिंग, बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापने, कम वजन के शिशु को आहार, राजीविका के एसएचजी सहित अन्य इंडिकेटर पर जानकारी ली तथा सभी विभागों को गंभीरता के साथ निर्धारित लक्ष्य के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, आईसीडीएस विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी, राजीविका के मोतीलाल मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal