Dungarpur-6 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-6 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-विद्युत संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

डूंगरपुर, 6 सितम्बर। विद्युत संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए निगम स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 18001806565, एफआरटी हेल्पलाइन नंबर 1912 डूंगरपुर शहर के उपखण्ड के शिकायत निवारण के लिए डूंगरपुर शहर नियंत्रण कक्ष नंबर 02964-232420, सागवाड़ा शहर के उपखण्ड के शिकायत निवारण के लिए सागवाड़ा शहर नियंत्रण कक्ष नंबर 9460134183 तथा वृत्त स्तरीय नियंत्रण कक्ष नंबर 9413365729 पर सम्पर्क कर शिकायत निवारण करवा सकते हैं। यह जानकारी एवीवीएनएल के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने दी।

News-विधानसभा उप चुनाव-2024 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 6 सितम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना, कानून व्यवस्था, ईवीएम, निर्वाचन व्यय, यातायात प्रबंधन, मीडिया, साइबर सिक्योरिटी सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अंकित कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर मैनपावर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, स्वीप, वोटर हेल्पलाइन के लिए जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, मैटेरियल मैनेजमेंट के लिए सहायक कोषाधिकारी गंगाराम बलाई, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विपिन खन्ना, कानून व्यवस्था, ईवीएम मैनेजमेंट एवं सिक्योरिटी प्लान के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, मीडिया के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विपुल शर्मा, कम्युनिकेशन प्लान के लिए उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र तथा ऑब्जर्वर्स के लिए जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र गिरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

News-सी-विजिल के लिए नोडल और तकनीकी अधिकारी नियुक्त

विधानसभा उप चुनाव-2024 के दौरान सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन के क्रियान्वयन के संबंध में नोडल अधिकारी एवं प्रशासनिक तथा तकनीकी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सी-विजिल के लिए प्रशासनिक अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर मुकेश चौधरी एवं तकनीकी अधिकारी अतिरिक्त निदेशक डीओआईटी डूंगरपुर सुनील डामोर को नियुक्त किया है। --

News-कृषक संवाद कार्यक्रम 11 सितम्बर को

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम डूंगरपुर में कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में जिले के कृषकों, पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों, मत्स्य पालकों, कृषि श्रमिकों, किसान संगठन, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स को सम्मिलित करते हुए लगभग 200 व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जाएगा तथा सभी से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

News-विधानसभा उप चुनाव-2024 एकीकृत नियंत्रण कक्ष के कार्मिकों का प्रशिक्षण 10 सितम्बर को

डूंगरपुर, 6 सितम्बर। विधानसभा उप चुनाव-2024 विधानसभा क्षेत्र चौरासी के तहत गठित जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष के लिए अधिग्रहित किए गए कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के ईडीपी सभागार में आयोजित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने एकीकृत नियंत्रण कक्ष के समस्त कार्मिकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

News-पगारा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित लाइनमैन को पाबंद करने एवं अन्य संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराने के निर्देश

डूंगरपुर, 6 सितम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत पगारा में रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम वासियों ने मुख्य रूप से हेडपंप लगवाने, गांव के मुख्य चौराहे पर हैलोजन लाइट लगवाने, एनीकट बनवाने, लाइनमैन को पाबंद करने तथा अतिरिक्त विद्युत पोल लगवाने जैसी परिवेदनाओं को प्रमुखता से रखा। इस पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागाध्यक्ष को निस्तारण के लिए पाबंद किया। चौपाल के दौरान सरपंच मुकेश अहारी ने ग्राम पंचायत पगारा में जल जीवन मिशन के चल रहें कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करवाने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादी को सुना तथा संबंधित अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी लेकर निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रात्रि चौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग में संचालित हो रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा जागरूक रहकर इन योजना से स्वयं लाभान्वित होने तथा अन्य पात्र लोगों को भी लाभान्वित करने की बात कही। यह आई परिवेदनाएं रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों ने डूंगरी फला में विद्युत लाइन के पॉल क्षतिग्रस्त होने से अतिरिक्त पोल लगाने, ग्राम पंचायत पगारा में पंचायत के सामने विद्युत लाइन नई बस्ती के नीचे बड़े पेड़ों की छंटनी करवाने बाबत, धारिया धरा के पास विद्युत लाइन के नीचे पेड़ छंटनी करवाने, दोवडा जीएसएस के पास घटाऊ फीडर पगारा में ट्रांसफार्मर से दूरी ज्यादा होने से अतिरिक्त पोल लगाने, नई बस्ती विद्युत लाइन पर अतिरिक्त पोल लगाने, चौकी मोड पर स्थित हैलोजन लाइट लगवाने, पगार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी के मुख्य सड़क पर होने से अवरोधक बनवाने, डाबेला से निचला फला पगारा तक सड़क किनारे झाडि़यां कटवाने, मनरेगा में नाम जुड़वाने, लाइनमैन को पाबंद करने, हेड पंप खुदवाने, जल जीवन मिशन के माध्यम से नल लगवाने, तारबंदी करवाने, एनीकट बनवाने तथा सिंचाई के लिए पाइपलाइन लगवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर ने परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। संपर्क नंबर उपलब्ध करवाने के निर्देश रात्रि चौपाल के दौरान पगारा ग्राम वासियों द्वारा बार-बार विद्युत कटौती होने तथा लाइनमैन से संपर्क करने पर फोन नहीं उठाने की बात कही जिस पर जिला कलेक्टर ने एवीएनएल अधिशासी अभियंता को क्षेत्र के समस्त लाइनमैन को पाबंद करने तथा लाइनमैन के अलावा अन्य अधिकारियों के भी संपर्क नंबर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। दिव्यांग प्रशांत की जांच के निर्देश ग्राम पंचायत पगारा में रात्रि चौपाल के दौरान सरपंच मुकेश अहारी ने जिला कलक्टर को दिव्यांग मुकेश के बारें में जानकारी दी जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलंकर गुप्ता को दिव्यांग प्रशांत को जिला चिकित्सालय ले जाकर जांच करवाने, उचित उपचार उपलब्ध करवाने, नियमानुसार दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने तथा जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट प्रतिभाओं का किया अभिनंदन रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर अंकित कुमार ने दसवीं बोर्ड में भव्या परमार तथा 12वीं बोर्ड में भावना परमार के उत्कृष्ट परिणाम तथा विद्यालय में टॉपर होने पर माल्यार्पण कर अभिनंदन कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पीईईओ मनोज जैन ने बताया कि विद्यालय में कक्षा दसवीं में 30 विद्यार्थी प्रथम तथा आठ विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं वहीं कक्षा 12वीं में 26 विद्यार्थी में से 19 प्रथम श्रेणी तथा सात विद्यार्थीयों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है। इस पर जिला कलक्टर ने श्रेष्ठ परिणाम के लिए विद्यालय टीम की सराहना की। एसीबीईओ विमल साद ने सीबीईओ भेमजी खांट के मार्गदर्शन में बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन योजना हेतु विशेष प्रयास किये जिसमें 254 शिक्षकों के विषयों में सभी विद्यार्थी प्रथम और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने की जानकारी दी जिस पर जिला कलक्टर ने सराहना की। रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र, तहसीलदार डूंगरपुर बाबू सिंह राजपुरोहित, सहायक विकास अधिकारी मनोज शर्मा सहित समस्त समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। 

न्यायाधिपति श्री योगेन्द्र कुमार पुरोहित के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल के निर्देश डूंगरपुर, 6 सितम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति श्री योगेन्द्र कुमार पुरोहित 13 सितम्बर को नाथद्वारा से बांसवाड़ा जा रहे हैं और 15 सितम्बर को बांसवाड़ा से वापस उदयपुर जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने न्यायाधिपति श्री योगेन्द्र कुमार पुरोहित के दौरे मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी आसपुर, साबला अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए न्यायाधिपति के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal