Dungarpur-7 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-7 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-अल्पसंख्यक समुदाय को व्यवसाय, शिक्षा ऋण जमा कराने के निर्देश

डूंगरपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय डूंगरपुर द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा आवेदित आवेदन पर व्यवसाय ऋण, शिक्षा ऋण संबंधित बैंक खाते के माध्यम से स्वीकृतियां जारी कर ऋण भुगतान किया है, जिसमें ऋण जमा कराने नहीं कराने वाले संख्यात्मक व्यवसाय ऋणार्थी के कुल 84 एवं शिक्षा ऋणार्थी के कुल 14 ऋणार्थी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डूंगरपुर खुशबू शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के तहत आवंटित लक्ष्य ऋण वसूली के निर्देश प्रदान किए है। अल्प वसूली होने के कारण 15 दिन के भीतर संबंधित ऋणार्थी ऋण राशि उपस्थित होकर जमा कराने के निर्देश दिए है। ऋण जमा नहीं कराने पर संबंधित के द्वारा प्रस्तुत चौक बैंक में प्रस्तुत किया जाएगा। चौक अनादरण के मामलों में एनआई-एक्ट की धारा 138 के तहत कार्यवाही कर वसूली सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही गारन्टर से निर्धारित प्रक्रिया अनुसार वसूली की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित ऋणार्थी गारन्टर की होगी।

News-जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल करौली में दो परिवादियों को मौके पर ही मिली राहत

डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की रात्रि चौपाल गुरूवार को ग्राम पंचायत करौली में आयोजित हुई। रात्रि चौपाल में करौली नवाघरा को राजस्व ग्राम बनाने के संबंध में, मैदान समतलीकरण कर तैयार करने के संबंध में, करौली में श्मशान घाट निर्माण करवाने के संबंध में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में विद्यालय भवन एवं बाउण्ड्री वाल स्वीकृत कराने के संबंध में, राउमावि का परकोटा निर्माण करवाने के संबंध में, करौली में हथोड़ डामरीकरण सड़क का निर्माण कराने के संबंध में, हथोड़ गांव में 11 केवी के झूलते तारों को सही करवाने, पेयजल वितरण टेंकर द्वारा किए जाने का भुगतान कराने, एनएफएसए से जुड़े नाम को पंचायत समिति से पास करवाने, जल जीवन मिशन के संबंध में, करौली में नदी पर रिगवाल बनाने, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति प्रतिमा स्थापना स्वीकृति कराने, श्मशान घाट बनवान, सड़क व्यवस्था तथा पानी की सुविधा के संबंध में, मनरेगा कार्य चालू करने के संबंध में, नवाघरा स्कूल की जर्जर छत को ठीक करवाने, विद्युत विभाग में देवल से बिछीवाड़ा हेड ऑफिस करने के संबंध में, विद्युत में 200 यूनिट का लाभ दिलवान, पालनहार योजना के अन्तर्गत माता के नाम की जगह दूसरे का नाम हो गया है, माता का नाम सही करने के संबंध में परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस पर जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्य आत्मक जानकारी लेते हुए जिन परिवेदनाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर निदान संभव है उसका त्वरित निस्तारण करने तथा राज्य स्तर से जुड़ी प्रतिवेदनाओं को संबंधित उच्च स्तर पर भेजने तथा इसका फॉलोअप कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

दो परिवादियों को मौके पर ही मिली राहत

रात्रि चौपाल करौली में जमाबंदी खाता संख्या में जाति गलत दर्ज होने की परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी ली। इस पर उन्होंने बताया कि पटवारी रिपोर्ट के आधार पर जमाबंदी खाता संख्या 367 में रामा नारायण गीता केसर पुत्री लाला जाति हरिजन दर्ज है जबकि अन्य राजस्व खाता संख्या 368 में चमार दर्ज है, उस प्रकार विरासती राजस्व रिकार्ड के आधार पर उसकी जाति हरिजन से चमार किया जाना उचित है। इस पर जिला कलक्टर श्री सिंह और उपखण्ड अधिकारी मुकेशचन्द्र मीणा ने हाथों-हाथ निस्तारण किया।

इसी प्रकार अरूणा स्व. अशोक कटारा निवासी नवाघरा करौली के पति का देहांत 11 अगस्त 2022 में होने पर बेवा अरूणा ने अपना मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन के लिए आवेदन किया। जिससे उनकी पेंशन स्वीकृत हो गई। पालनहार का आवेदन श्रीमती अरूणा द्वारा करने परंतु जनाधार सामूहिक परिवार का होने तथा उसमें सास बेवा कमला देवी के नाम से होने के कारण से पालनहार का आवेदन कमला देवी नाम से भर गया, जिस वजह से योजना की राशि उनके खाते में जाने तथा ई मित्र पर कई बार प्रयास करने पर भी सुधार नहीं होने की परिवेदना का जिला कलक्टर ने तकनीकी समाधान करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई तथा दोनों परिवारों को मौके पर ही राहत प्रदान की।

इस अवसर पर सरपंच डॉ. बाल शंकर परमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर मुकेशचन्द्र मीणा, तहसीलदार बिछीवाड़ा शैलेष गोस्वामी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नवीन प्रकाश जैन, जिला रसद अधिकारी विपिन जैन सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

News-राजस्व अधिकारी, कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 7 व 8 दिसम्बर को

डूंगरपुर राजस्व अधिकारी, कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 7 एवं 8 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 7 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ उपरान्त निरन्तर एवं समापन 8 दिसम्बर को सायं 4 बजे प्रशस्ति पत्र, पारितोषिक वितरण एवं आभार किया जाएगा।

News-संशोधित पुलिस रिव्यू चयन सूची पर किया चयन

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा कानि. (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा) जिला डूंगरपुर के पदों पर भर्ती के लिए वर्ग, लिंगवार रिक्त रखे गए पदों पर रिव्यू कार्यवाही के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान जयपुर के द्वारा पूर्व में गठित चयन बोर्ड को अधिकृत करने पर चयन बोर्ड द्वारा 29 नवम्बर 2024 को रिव्यू बोर्ड की कार्यवाही कर अभ्यर्थियों का संशोधित रिव्यू चयन सूची पर चयन किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर श्रीमती मोनिका सेन ने बताया कि रोल नंबर 1022142 हरिशचन्द्र यादव रतनलाल यादव, रोल नंबर 1021459 सुमन वर्मा मनजी वर्मा, रोल नंबर 1021507 ज्योति कुमारी कटारा लक्ष्मणलाल कटारा तथा रोल नंबर 1021405 अरविन्द मनात नाथूलाल मनात का चयन किया गया है।
चयन सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर (वसुन्धरा विहार परिसर) एवं पुलिस लाइन, डूंगरपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जा रही है। परीक्षा परिणाम  के प्रकाशन में पूर्णरूप से सावधानी बरती गई है, फिर भी कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर की सूचना को ही अधिकृत माना जाए।

News-10 दिसंबर को डूंगरपुर जिले के सभी 10 ब्लॉक में युवा महोत्सव का आयोजन
15 से 29 आयु वर्ग की युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

डूंगरपुर जिले के सभी 10 ब्लॉक में राज्य युवा महोत्सव 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के सभी युवा इस महोत्सव में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से राज्य युवा महोत्सव विभिन्न चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत ब्लॉक स्तर से होगी। ब्लॉक स्तर पर चयनित विजेता जिला स्तर और जिले में चयनित विजेता संभाग स्तर पर भाग लेंगे। संभाग स्तर पर विजेता राज्य युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने भविष्य की संभावनाओं को तलाशने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। प्रत्येक पीईईओ स्तर पर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने से क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। युवा महोत्सव में स्कूल-कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कस्बे के 15 से 29 आयु वर्ग के सभी प्रतिभाशाली युवा भाग ले सकते हैं। सभी विभागों एवं संस्थाओं यथा एनएसएस, नेहरु युवा केंद्र, निजी व राजकीय कॉलेज, पंचायते आदि युवाओं को इस कार्यक्रम की जानकारी देकर पंजीकरण करने में सहायता करेंगे ताकि युवा आसानी से सहभागिता कर पाएं।

लोककलाओं से होंगे रूबरू

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला, हस्तशिल्प, भाषण प्रतियोगिता, कपड़ा कारीगरी, कृषि उत्पाद, और राजस्थान की विलुप्त एवं दुर्लभ कलाओं मांडणा, अलगोजा आदि लोककलाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान यूथ बोर्ड की वेबसाइट  https://youthboard.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध विस्तृत गाइडलाइन के अनुसार आवेदन किया जा सकता है। पंजीकरण के लिए युवा स्वयं ऑनलाइन या पीईईओ और शारीरिक शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकते हैं।

विजेताओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय अवसर

राज्य सरकार द्वारा “विकसित राजस्थान“ की संकल्पना को साकार करने के लिए विजन 2047 के तहत, राज्य युवा महोत्सव में विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय युवा भ्रमण दल का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह महोत्सव युवाओं के लिए अपना टैलेंट प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।

News-सामुदायिक भवन नालफला माथुगामडा खास का टीएडी मंत्री खराड़ी ने किया लोकार्पण

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, सरपंच नालफला माथुगामड़ा खास दुर्गा देवी कटारा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के आतिथ्य में पूर्व सांसद कनकमल कटारा के सांसद काल के दौरान सांसद मद से स्वीकृत 10 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन नालफला ग्राम पंचायत माथुगामडा खास का फीता काटकर एवं नारीयल वधेर कर लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा  कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं किसान सम्मान निधि, गैस सिलेंडर सब्सिडी, रोजगार सहित अन्य प्रभावी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि सरकार ने खाते खोलकर सीधे लाभार्थी को आर्थिक सहायता देकर पारदर्शिता लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर में रेलगाड़ी, आवास, शौचालय, हर घर नल जैसी योजनाओं कि माध्यम से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि समाज सेवी बंशीलाल कटारा ने नालफला में सामुदायिक भवन हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को भी विकास कार्यों में सहभागिता को निभाना होगा तथा जागरुक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं से स्वयं भी लाभांवित होने तथा अन्य को भी जागरुक होकर लाभान्वित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों का परंपरागत तरीके से माल्यार्पण व पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत भाषण एवं उद्बोधन के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप सरपंच प्रकाश चंद्र अहारी, समाजसेवी दिलीप कुमार कटारा, पूर्व उप सरपंच देवीलाल, पंचायत समिति सदस्य शिवानी कटारा, पूर्व सरपंच बाबूलालजी, हीरालाल, समाजसेवी राकेश जैन, धनपाल परमार, सज्जन सिंह ठाकुर, दिलीप कटारा जीवनलाल सहित अन्य अतिथि गण मंचासीन रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सज्जन सिंह ठाकुर ने किया।

News-एसएमसी एसडीएमसी का प्रशिक्षण संपन्न
:
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दरपूर में एसएमसी एसडीएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। अध्यक्षता करते हुए पीईईओ गिरीराज सिंह यादव ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत शिक्षक के सतत् मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग मिले तो बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बालक बड़ा हो कर समाज में अच्छा नागरिक बनता है। इसलिए समय समय पर राज्य सरकार सामुदायिक सहभागिता के लिए ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन करती हैं। ताकि विधार्थी विधालय और समुदाय के बीच में संवाद बना रहे। जिससे तीनों मिलकर समुदाय में एक आदर्श विद्यालय स्थापित कर सके और वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए भौतिक मानवीय सुविधाओं की देखरेख कर सके। जिससे आगे चलकर एक अच्छे समाज का निर्माण हो। दो दिवसीय प्रशिक्षण में केआरपी दिनेश प्रजापति, नलिन साद ने शैक्षिक नामांकन ठहराव विद्यालय विकास व आय व्यय और खर्च,शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा में सदस्यों की भुमिका के बारे में जानकारी दी। साथ ही सदस्यों से एकता सहभागिता सहयोग संबंधित गतिविधियां करवायी। किरण पाटीदार ने प्रशिक्षण व्यवस्था में सहयोग दिया। और दिनेश प्रजापति ने समापन कार्यक्रम का संचालन के साथ गौतम पाटीदार आभार व्यक्त किया।

News-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए दिया ज्ञापन 

डूंगरपुर। विप्र फाउंडेशन ने शुक्रवार दाेपहर दाे बजे कलेक्टर के सामने विरोध जताया। सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने ओर हिंदुओं की सुरक्षा की गुहार लगाई। वही सुरक्षा नहीं मिलने पर कलेक्ट्री के सामने धरने की चेतावनी दी। विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय, प्रदेश उपाध्याय नारायण पंड्या ओर महामंत्री प्रशांत चौबीसा के नेतृत्व में कई पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्री पहुंचे। विप्र फाउंडेशन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नारेबाजी की। वही हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग रखी। राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिर, घरों ओर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे वहां हिन्दू वर्ग के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। उपाध्याय ने बताया कि सरकार हिन्दुओं को सुरक्षा दे। सुरक्षा नहीं मिलने पर विप्र फाउंडेशन सर्व समाज के साथ मिलकर कलेक्ट्री के सामने धरने पर बैठेगा।  

वही विप्र फाउंडेशन की ओर से कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से सम्मानित किया गया था।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal