News-चैन स्नेचिंग का खुलासा
डूंगरपुर ज़िले के टामटीया गांव मे महिला के साथ हुई चैन स्नाचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल शातिर बदमाश कों गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने लूटी हुई चैन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद की।
एसपी डूंगरपुर कुंदन ने बताया की कवरिया ने बताया कि जिले के टामटिया गांव में 27 दिसंबर को शातिर बदमाश चैन स्नेचर राजकुमार उर्फ राजू ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली थी जिसके बाद से महिला के परिजनों ने संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया था और उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी।
27 दिसंबर को पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि घटना वाले दिन वह अपनी भांजी दिव्या के साथ पडसाल मे बैठी-बैठी चावल साफ कर रही थी समय करीब 2.30 बजे के लगभग उसके घर के आगे गली मे मोटर साईकिल पर दो आदमी (व्यक्ति) उसे गले मे सोने की चैन पहनी देखकर दौडकर आया व उसके चैन लुटने झपटा मारा उसने विरोध किया तो उसके गले में चोट पहुचाते हुए गले मे पहनी सोने की चैन वजनी करीब 2 तौला 2 मीलीग्राम की लुट कर वापस गली तरफ भागा व मोटर साईकिल पर बैठकर मेरी चैन लेकर भाग गये चैन तोडते वक्त उसके गले मे चोटे भी पहुचाई।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट बताया की उसने व उसकी भाणजी ने शोर मचाया तो घर मे बैठे उसके पति मोगजी व आस पास घरो से बाहर खडे गीता, व उसकी बहु भावना ने इन लोगो को जाते हुए देखा उसकी चैन पर अंग्रेजी मे आगे दो अक्षर व 818 लिखा ( गुदा) हुआ था।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आस पास के ईलाके के सीसीटीवी कैमरा चैक करते हुए अज्ञात आरोपियों का खैरवाडा तरफ जाना ज्ञात आया जिस पर थानाधिकारी खैरवाडा से सम्पर्क किया व घटना के बारे मे जानकारी साझा की गई।
थानाधिकारी खैरवाडा द्वारा अभियान के तहत खाण्डीओबरी निवासी राजकुमार उर्फ राजू पिता लिम्बाराम मीणा को अवैध पिस्टल सहित गिरफतार किया जिसने पूछताछ पर मामले की वारदात अपने साथी सिकन्दर के साथ मिलकर करना स्वीकार किया जिसपर वांछीत राजकुमार उर्फ राजू मीणा निवासी खाण्डी ओबरी खेरवाडा को प्रोडेक्सन वारन्ट से प्राप्त कर गहन पूछताछ की जाकर प्रार्थीया से लूटी सोने की चैन बदामद की व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल जप्त की गई।
वारदात का साथी अभियुक्त सिकन्दर पिता जीवा मीणा निवासी बिलख थाना केसरीयाजी जिला उदयपुर फरार चल रहा है। जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
News-डूंगरपुर जिले में मंगलवार को यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
डूंगरपुर, 8 जनवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 9 जनवरी, मंगलवार को पंचायत समिति डूंगरपुर बटका फला व गामड़ी देवल, पंचायत समिति उटिया व रेंटा, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत झरनी व भण्डारी, पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत म्याला व मेथला तथा पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत दीवड़ा छोटा एवं सुरजगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।
News-जिला परिषद साधारण सभा की बैठक 18 जनवरी को
डूंगरपुर, 8 जनवरी। जिला परिषद डूंगरपुर की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती सुर्या अहारी की अध्यक्षता में 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभाकक्ष (ईडीपी हॉल) में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग प्रगति रिपोर्ट तैयार कर 12 जनवरी तक आवश्यक रूप से जिला परिषद (पंचायत प्रकोष्ठ) डूंगरपुर में मय हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी ई-मेल आईडी पर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपने विभाग से संबंधित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति एवं संबंधित महत्वपूर्ण संक्षिप्त नोट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।
News-विकसित भारत संकल्प यात्रा में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी हो- जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह
डूंगरपुर, 8 जनवरी। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सोमवार को वीसी के माध्यम से संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टर्स के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ें।
डूंगरपुर जिला कलक्ट्रेट स्थित वीसी रूम से जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, एडीएम हेमेंद्र नागर, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय, एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, डीएसओ विपिन जैन, जिला उद्योग अधिकारी हितेश जोशी सहित अन्य अधिकारी वीसी से जुडे़। वीसी के बाद जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य कैम्प स्क्रीनिंग, वीवीआईपी सहभागिता, टीबी के लिए स्क्रीनिंग, पीएम उज्ज्वला योजना पंजीकरण, क्विज में भागीदारी, जन सहभागिता, संकल्प लेना, आधार कार्ड, मेरी कहानी मेरी जुबानी, पीएम स्वनिधि योजना, पुरस्कार वितरण, आयुष्मान भारत पंजीकरण, माय भारत वालेंटियर्स पंजीकरण, सुरक्षा बीमा पंजीकरण योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी शिविरों की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शिविरों में पेंडेंसी शून्य होनी चाहिए। कोई भी योग्य व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
News-नवनियुक्त जिला कलक्टर ने संभाला पदभार
डूंगरपुर, 8 जनवरी। नवनियुक्त जिला कलक्टर आईएएस अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। जिला कलक्टर ने ठीक सुबह 9ः30 बजे पदभार ग्रहण कर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को समय की पाबंदी का संदेश दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने जिला कलक्टर को पदभार सौंपा। जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण करते ही जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति को लेकर चर्चा की। जिला परिषद सीईओ और यात्रा के जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने जिले में अब तक आयोजित कैम्पों की संख्या, योजनाओं में पंजीयन, कैंपों में उपस्थित ग्रामीणों की संख्या सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर ब्रीफ किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस यात्रा के माध्यम से जिले में गांव-गांव जाकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना है। इसमें कोई कोताही नहीं बरतें। इससे पहले नवनियुक्त जिला कलक्टर का सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण और कलक्ट्रेट स्टाफ की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया।
जिला कलक्ट्रेट का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों और सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर भी साथ थे। जिला कलक्टर ने सामान्य शाखा, राजस्व, संस्थापन, भू-अभिलेख, जिला कोषागार, आपदा राहत, अभय कमांड सेंटर, एनआईसी, निर्वाचन शाखा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से उनके काम को लेकर जानकारी ली।
News-प्रशिक्षण 11 जनवरी को
डूंगरपुर, 8 जनवरी। राज्य सरकार की और से प्रत्येक जिले में गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस के संबंध में प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में 11 जनवरी को शाम 3 बजे ईडीपी सभागार जिला कलक्टर कार्यालय डूंगरपुर में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कोषाधिकारी, डूंगरपुर ने सभी आहरण वितरण अधिकारीगण को निर्धारित तिथि एवं स्थान पर लेखा कार्मिकों के साथ प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
News-प्रधानमंत्री ने किया लाभार्थियों से संवाद
भीलवाडा/जयपुर, 08 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा पर उद्बोधन तथा लाभार्थी संवाद में शामिल हुए।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 6 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के 7402 कैम्पों का आयोजन किया जा चुका है।
कैम्प में 47 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच, 3.52 लाख किसान क्रेडिट कार्ड व लगभग 24.33 लाख आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जा चुके हैं। साथ ही, पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 2.14 लाख व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में लगभग 1 लाख लोगों को जोड़कर तथा 4.27 लाख से अधिक महिलाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को पुरस्कृत करने सहित कुल 1.6 करोड़ से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है। देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति में राजस्थान का चौथा स्थान है।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के नगर परिषद टाउन हॉल से लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, नगर विकास न्यास ओएसडी मोहम्मद ताहिर, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी जुडे़।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal