डूंगरपुर 24 अगस्त 2023 । डूंगरपुर शहर और ज़िले की प्रशासनिक, सामाजिक और क्राइम से जुडी लेटेस्ट खबरे उदयपुर टाइम्स पर पढ़े
डूंगरपुर, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान 29 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने वाला पहला राज्य है। टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4-4 जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर रजत एवं कांस्य पदक दिए गए हैं। यह क्षय रोग के उन्मूलन की दिशा में हमारे गंभीर प्रयासों कों इंगित करता है। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने एवं 2030 तक राजस्थान को स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रत्येक गांव में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाकर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है।
गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण, चिकित्सा संस्थानों के शिलान्यास व लोकार्पण तथा 104-108 एम्बुलेन्स सेवाओं के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीबी एक घातक रोग है। क्षय रोगी का जीवन काफी कष्टमय होता है। विश्व के 26 प्रतिशत टीबी के मरीज भारत में हैं तथा इनमंे से 6 प्रतिशत राजस्थान मंे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येय है। जिस प्रकार प्रदेश में सभी ने मिलकर कोविड-19 महामारी का सामना किया उसी तरह सभी को साथ लेकर प्रदेश को टीबीमुक्त बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने और पंचायत स्तर तक रोगियों को चिन्हित कर उपचार करने हेतु ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान‘ संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए प्रदेष की 7000 ग्राम पंचायतों में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान‘ के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘म्हारे गांव टीबी न पसारे पांव’ क्षय रोग जागरूकता पोस्टर तथा पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही, श्री गहलोत ने वर्ष 2022 में टीबी उन्मूलन की दिषा में रजत पदक प्राप्त करने वाले बारां, भीलवाडा, जालोर और जैसलमेर तथा कांस्य पदक प्राप्त करने वाले बांसवाडा, चित्तौडगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिला कलक्टर को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 29 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 442 करोड़ रुपए की लागत के 224 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप जिला अस्पतालों सहित कुल 122 करोड़ रुपए की लागत से बने 109 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण किया। साथ ही, उन्होंने 320 करोड़ रुपए की लागत के 115 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास भी किया। इनमें डंूगरपुर जिले में 513 लाख रूपये की लागत से निर्मित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण तथा 330 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 3 बीसीएमओ ऑफिस और 304 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 8 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 50 नई 108 एम्बुलेंस तथा 20 नई 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
डूंगरपुर 24 अगस्त। राज्यमंत्री कृषि विपणन एवं सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान सरकार मुरारी लाल मीणा 25 अगस्त, शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा अपराह्न 3 बजे डूंगरपुर पहुंचेंगे। वे डूंगरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा शाम 5 बजे डूंगरपुर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर तहसीलदार सागवाड़ा एवं डूंगरपुर अपने-अपने क्षेत्र में प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
डूंगरपुर 24 अगस्त, देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी राणा प्रतापनगर (उदयपुर) से गंगासागर ट्रेन 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राणा प्रतापनगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
देवस्थान विभाग, उदयपुर की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि योजना की इस यात्रा गाड़ी में राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन से 270 एवं अजमेर रेलवे स्टेशन से 350 कुल 620 यात्री यात्रा में सवार होंगे। इन 620 यात्रियों को दोनो रेलवे स्टेशन पर पहंुचने के लिए सूचित किया जा रहा हैं। ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकें। उदयपुर संभाग केे यात्रियों को राणा प्रतापनगर उदयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे, अजमेर एवं कोटा संभाग के यात्रियों अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से रिपोर्ट करना हैं।
उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा हैं। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के नकदी, कपडे़) लाने होंगे। ट्रेन में 7 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी। फलतः यात्रियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी।
डूंगरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा की 31 बालिकाओं ओर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सागवाड़ा की 19 बालिकाओं को विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत C-STEM का निःशुल्क वितरण किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अन्तर्गत डूंगरपुर जिले की कक्षा दसवीं की कुल 50 बालिकाओं को केन्द्रीय सरकार की विज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत C-STEM कीट्स का निशुल्क वितरण जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश कुमार गुप्ता व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सागवाड़ा प्राचार्य सुरेशचंद्र गामोट के द्वारा किया गया, जिनमें 31 बालिकाएं जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा की व 19 बालिकाएं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सागवाड़ा की थी।
दिनेश कुमार गुप्ता प्राचार्य ने चयनित बालिकाओं को बताया कि किट्स में विभिन्न तरह के सूचक, रसायन व बेटरी ओर शीट्स व अन्य सामग्री है, जिनका उपयोग आप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने विज्ञान शिक्षको की उपस्थिति में प्रयोग करके सीख सकते हैं। कार्यक्रम में विज्ञान ज्योति प्रभारी गजेंद्र कुमार गहलोत पीजीटी रसायन विज्ञान जवाहर नवोदय विद्यालय ठकरडा ने दोनो प्राचार्यों को धन्यवाद दिया व बताया कि अगले महीने नॉलेज पार्टनर मोहन लाल सुखाडि़या यूनिवर्सिटी उदयपुर में विजिट करवाया जाएगा, जिसमे विभिन्न वैज्ञानिको से रूबरू होने का ओर सीखने का अवसर मिलेगा व साथ ही साथ विज्ञान की प्रयोगशालाओं को देखने का भी अवसर मिलेगा
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal