डूंगरपुर- 1 सितंबर की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर- 1 सितंबर की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबर पढे उदयपुर टाइम्स पर 

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

डूंगरपुर 1 सितंबर 2023 । बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, शैक्षिक, मनोरंजन और अपराध जगत से जुडी खबरे   

कल इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

डूंगरपुर में 220 केवी जीएसएस पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 2 सितम्बर को समस्त 33/11 केवी चौतरा, देवगांव, विकासनगर, भीण्डा, मालचौकी, कुआ, बाबा की बार, बावड़ी, खडगदा, दिवड़ा बड़ा जीएसएस से जुड़े समस्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डूंगरपुर के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने दी।

News - मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना में मिलेगा 1 करोड़ रूपए तक का ऋण

युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने और स्वरोजगार से जोडने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना-2023 प्रारम्भ की गई हैं।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, डूंगरपुर के महाप्रबंधक हितेश जोशी ने बताया कि योजना की अवधि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक हैं। योजना में 18 से 35 वर्ष की आयु क न्यूनतम स्नातक शिक्षित युवा उद्यमियों को नवीन उद्यम (विनिर्माण, सेवा, व्यापार) स्थापित करन पर 1 करोड़ रूपए तक की ऋण राशि ब्याज अनुदान तथा मार्जिन मनी अनुदान दने का प्रावधान किया गया हैं। इस योजना में 25 लाख रूपए तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा 25 लाख से 1 करोड़ रूपए तक की ऋण राशि पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। ब्याज अनुदान के साथ पुरूष उद्यमियों का 10 प्रतिशत एवं महिला उद्यमियां को 15 प्रतिशत मार्जिन मनी भी (5 लाख रूपए की सीमा तक) योजना में देय हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना में ऋण राशि पर सब्सिडी के साथ ब्याज मं भी छूट प्राप्त करने की आकर्षक योजना हैं। जनजाति क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए इस योजना का लाभ उठाकर स्वयं का उद्यम शुरू कर सकते हैं एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर सकते है। अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठावें। निःशुल्क आवेदन के लिए एवं अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, डूंगरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

News-केन्द्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम जिला डूंगरपुर में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री के बेणेश्वर धाम  भ्रमण के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट ओवर ऑल (सम्पूर्ण रूट लाइन) एवं सभा स्थल बेणेश्वर धाम साबला डूंगरपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट आसपुर विनित सुखाडि़या, हेलीपेड के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सागवाड़ा श्रवण सिंह राठौड़, कार्यक्रम स्थल के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बिछीवाड़ा मोहकम सिंह सिनसिनवार एवं मंदिर बेणेश्वर धाम साबला एवं गेस्ट हाउस बेणेश्वर धाम साबला के लिए कार्यवाहक उपखण्ड मजिस्ट्रेट, साबला योगेन्द्र कुमार वैष्णव को नियुक्त किया गया है।

नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी एवं सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना जिला कलक्टर या उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगे।

News- राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023 को, तैयारियां जोरो पर, 

डूंगरपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023 को जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुका पर आयोजित की जाएगी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्यायाधीश डूंगरपुर श्री बीएल बुगालिया द्वारा जिले के समस्त न्यायिक अधिकारी की दिनांक 01.09.2023 को आयोजित जिला न्यायाधीश द्विमाही बैठक के दौरान प्रत्येक न्यायाधीश से राजीनामा योग्य प्रकरणों में प्री- काउन्सलिंग के जरिये अब तक सफल रहे प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों के मुकाबलें इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरण जरिये राजीनामा निस्तारित किये जानें के निर्देश दिये।

उन्होनें धारा 138 एनआई एक्ट, एमएसीटी प्रकरण आदि में प्रभावी काउन्सलिंग द्वारा अधिकाधिक प्रकरण निस्तारण करनें के निर्देश दिये।

बैठक में न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री दलपत राजपुरोहित, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शशि गजराना, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कुलदीप सूत्रकार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश चावला, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमति देवांगिनी औदिच्य, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सागवाडा श्री प्रेमप्रकाश पाटीदार, न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमलवाडा श्री मुकेश रैगर, न्यायिक मजिस्ट्रेट आसपुर सुश्री शिखा शर्मा, ग्राम न्यायाधिकारी आसपुर जयश्री मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनल शर्मा ने भाग लिया।

News - बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रथम स्तरीय समिति की बैठक 5 सितम्बर को

डूंगरपुर में बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए गठित जिला प्रथम स्तरीय समिति की बैठक श्री वल्लभराम पाटीदार उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम जिला डूंगरपुर की अध्यक्षता में 5 सितम्बर को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट के ईडीपी सभागार में आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में लक्ष्यों के विरूद्व अर्जित उपलब्धि तथा वर्ष 2023-24 में माह जुलाई 2023 तक की अर्जित उपलब्धि की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संबंधित विभाग वित्तीय वर्ष 2022-236 तथा वर्ष 2023-24 में माह जुलाई तक की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal