डूंगरपुर - 7 सितंबर की ख़ास खबरे


डूंगरपुर - 7 सितंबर की ख़ास खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

डूंगरपुर 7 सितंबर 2023। बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध और खेल से जुडी खबरे

News- पार्षद, स्वयं सहायता समूह, विशेषज्ञ और व्यापार संघ बताएंगे- कैसा हो 2030 में नगरीय निकाय

नगर परिषद डूंगरपुर की राजस्थान मिशन- 2030 पर कार्यशाला 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के सपने में भागीदारी निभाने के लिए शुक्रवार को डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से राजस्थान मिशन-2030 पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

डूंगरपुर नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल ने बताया कि राज्य सरकार के विजन दस्तावेज-2030 को तैयार करने के लिए स्थानीय निकायों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नगर परिषद के सभागार में राजस्थान मिशन-2030 पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 

परिषद के समस्त पार्षद, शहर के प्रबुद्धजन, व्यापार संघ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों सहित सभी हितधारक अपने बहुमूल्य सुझाव देंगे। कार्यशाला में प्राप्त होने वाले सुझाव और परामर्श का संकलन कर विजन दस्तावेज-2030 में शामिल करवाने के लिए उच्च स्तर पर भेजे जाएंगे। सभी शहरवासियों से अपील है कि कार्यशाला में उपस्थित हो 2030 के लिए नगरीय निकायों के रोडमैप तैयार करने में अपनी भागीदारी निभाएं।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal