मंत्री बाबूलाल खराड़ी और सांसद मन्नालाल रावत के पुतले जलाए


मंत्री बाबूलाल खराड़ी और सांसद मन्नालाल रावत के पुतले जलाए 

आदिवासी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

 
aDIVASI PROTEST

उदयपुर 10 अक्टूबर 2024। जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और उदयपुर बीजेपी सांसद के बयानों के विरोध में आदिवासी समाज व उनसे जुड़े संगठनों की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। मंत्री और सांसद का पुतला जलाया गया। उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए आदिवासियों के इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी दी गई। 

adivasi protest

Protest outside Collectorate

समाज के लोगों का कहना था कि मंत्री खराड़ी द्वारा राणा पूंजा को सोलंकी राजपूत बताए जाने वाले बयान के पीछे मुख्य उद्देश्य भीलों को राजपूतों से लड़ाने की साजिश है। भील हमेशा महाराणा प्रताप के साथ थे और साथ लड़े थे। तब जाकर महाराणा प्रताप मेवाड़ में वीर शिरोमणी बने हैं। लेकिन आज इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। 

adivasi protest

आदिवासी नेता अमित खराड़ी ने उदयपुर बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद रावत मानगढ़ धाम के इतिहास को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। वे इतिहास में दर्ज भील प्रदेश के शब्द को गलत बता रहे हैं और इसे पुस्तकों से हटवाने का प्रयास कर रहे हैं। अमित खराड़ी ने कहा कि बीजेपी सांसद आए दिन आदिवासियों के खिलाफ बयान देते हैं जिससे समाज के लोगों में भारी रोष है।

adivasi protest


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal