उदयपुर 10 अप्रैल 2024 । ज़िले में कल 11 अप्रैल को ईद उल फ़ित्र का पर्व मनाया जाएगा। ईद का पर्व शांतिपूर्ण सौहार्द के वातावरण में मनाया जाए, इसको लेकर शासन प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई है।
गौरतलब है की अंजुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी ने मंगलवार सायं 29वें चांद के मुताबिक ईदुल फितर का चांद देखने का एहतमाम किया लेकिन कहीं पर भी चांद नहीं दिखाई देने पर हिलाल कमेटी की ओर से अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सैक्रेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि उदयपुर व अन्य कहीं पर भी चांद दिखाई नहीं देने पर मुस्लिम समाज 11 अप्रेल, 2024 बरोज गुरूवार को ईदुल फ़ित्र का त्यौहार मनाएगा। इस पर्व को लेकर चेतक सर्किल स्थित ईद गाह मास्जिद सहित शहर में मौजूद करीब 44 मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी।
मोहम्मद रियाज खान सेक्रेटारी मस्जिद कमेटी पल्टन मस्जिद ने बताया की रमजान के महीने में 30 रोजे रखने के बाद अब मुस्लिम समाज गुरुवार को ख़ुशी जाहिर करने के लिए ईद को नमाज अदा करेगा, इएको लेकर ईदगाह मस्जिफ में हर साल की तरह इस साल भी नमाज की अदएगी के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे है, इसको लेकर मस्जिद को सफाई ली जा रही है, नगर निगम की तरफ सें भी समाज को सार्थन किया जा रहा है, मस्जिद के आप पास भी सड़क पर पानी का छिड़काव करके सफाई की जा रही है। ईद के पर्व पर्व सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी।
उदयपुर शहर की मस्जिदों में ईदुल फितर के अवसर पर गुरुवार प्रातः अदा की जाने वाली विशेष नमाज का समय -
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal