उदयपुर, 5 जुलाई 2023 । वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डर लाइन के नाम से संचालित हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 14567 पर फोन करके बुजुर्ग व्यक्ति सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
एल्डर हेल्पालाइन नंबर 14567
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि वर्तमान में केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एल्डर हेल्पालाइन नंबर 14567 के माध्यम से राज्य में वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपलब्घ कराई जा रही है। हेल्पलाइन के माध्यम से व्यथित बुजर्गों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता, सरकार योजनाओं संबंधी सहायता, कानूनी परामर्श सहायता एवं अन्य आपदाओं में सहायता प्रदान कराई जा रही है।
इस हेल्पलाइन का संचालन स्वयंसेवी संस्था जे.के.लक्ष्मीपति यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal